Virgo Weekly Horoscope 2025: कन्या राशि साप्ताहिक राशिफल, घरेलू समस्याएं बनेगी चिंता का बड़ा कारण
Virgo Weekly Horoscope (10 To 16 Feb 2025): फरवरी का यह नया सप्ताह कन्या राशि के लिए कैसा रहेगा. ज्योतिष (Astrologer) से जानें कन्या के लिए साप्ताहिक राशिफल में क्या खास है (Kanya Saptahik Rashifal).

Virgo Weekly Horoscope February 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 10 से 16 फरवरी 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे कन्या राशि वालों के लिए इस नए हफ्ते के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.
बात करें कन्या (Kanya Rashi) की तो, यह राशिचक्र की छठी राशि है, जिसके स्वामी बुध हैं. ज्योतिष के अनुसार 10-16 फरवरी 2025 तक का समय कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. आइये जानते हैं कन्या राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
कन्या राशि साप्ताहिक राशिफल (Kanya Saptahik Rashifal 2025)
कन्या राशि वालों के लिए सप्ताह का शुरुआत मिलाजुला रहने वाला है. कुछ घरेलू समस्याएं आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेगी. मौसमी या फिर कोई पुरानी बीमारी उभरने के कारण आपको शारीरिक कष्ट पहुंच सकता है. वाहन सावधानी से चलाएं क्योंकि चोट लगने की आशंका है.
सप्ताह के मध्य में अचानक कुछ बड़े खर्चों के आने से आपका बजट गड़बड़ा सकता है. करियर-बिजनेस (Career-Business) से जुड़ी यात्रा के योग बनेंगे. आलस्य के चलते यात्रा या जरूरी काम को न टालें अन्यथा बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. किसी प्रसिद्ध व्यक्ति की मदद से बीते कुछ समय से चली आ रही किसी बड़ी समस्या का समाधान निकलेगा. महिलाओं का अधिकांश समय धर्म-अध्यात्म से जुड़े कार्यों में बीतेगा.
प्रेम संबंध में सोच-समझकर कदम बढ़ाना उचित रहेगा. उतावलेपन या क्रोध में इस संबंध में कोई बड़ा फैसला लेने से बचें अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है, वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए प्रेमी (Life Partner) के भावनाओं और जरूरतों की अनदेखी न करें.
ये भी पढ़ें: Budh Gochar Virgo Rashifal 2025: बुध गोचर कन्या राशि के लिए कैसा रहेगा? जानें अपना राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
