Virgo Weekly Horoscope 15 to 22 December 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 15 से 22 दिसंबर 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे कन्या राशि वालों के लिए इस नए हफ्ते के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.


बात करें कन्या (Kanya Rashi) की तो, यह राशिचक्र की छठी राशि है, जिसके स्वामी बुध हैं. ज्योतिष के अनुसार 15 से 22 दिसंबर 2024 तक का समय कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. आइये जानते हैं कन्या राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


कन्या राशि साप्ताहिक राशिफल (Kanya Saptahik Rashifal 2024)



  • सप्ताह का शुरुआती समय आपके लिए मिलाजुला साबित होगा. चोट-चपेट अथवा चोरी आदि का भय बना रहेगा. ऐसे में वाहन सावधानी से चलाएं और अपनी चीजों की पूरी देखभाल करें. आपकी धार्मिक और पारिवारिक कार्यों को लेकर व्यस्तता बनी रहेगी. अचानक से यात्रा पर निकलना पड़ सकता है.

  • सप्ताह के मध्य में किसी मांगलिक अथवा सामाजिक कार्य में शामिल होने के योग बन रहे हैं. अचानक से किसी चीज में बड़ी धनराशि भी खर्च करनी पड़ सकती है. पारिवारिक दृष्टि से यह समय बदलावपूर्ण रहने वाला है. यदि आप किसी से सहयोग या समर्थन की आशा लगाए बैठे थे तो उससे आपको धोखा मिल सकता है.

  • शुभचिंतकों और रिश्तेदारों से समय पर उचित सहयोग न मिल पाने के कारण मन थोड़ा निराश जरूर रहेगा लेकिन आप अपनी बुद्धि और विवेक से सभी चुनौतियों को पार करने में कामयाब हो जाएंगे. नौकरी पेशा वालों के लिए समय शुभता और सौभाग्य लिए रहने वाला है. आप अपने सीनियर की मदद से किसी बड़े कार्य को समय पर पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे.

  • आपके विरोधियों की चाल नाकाम साबित होगी और कार्यक्षेत्र पर आपका रुतबा बढ़ेगा. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी. जीवन में कई ऐसे मोड़ आएंगे जब आपको अपने जीवनसाथी को बेहतर तरीके से जानने-समझने का अवसर मिलेगा.


ये भी पढ़ें: Taurus Weekly Horoscope (15 to 22 Dec 2024): वृषभ राशि साप्ताहिक राशिफल, उधार दिया पैसा मिल सकता है वापिस









Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.