Virgo Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 16 से 22 मार्च 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे कन्या राशि वालों के लिए मार्च के नए हफ्ते के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.


बात करें कन्या (Kanya Rashi) की तो, यह राशिचक्र की छठी राशि है, जिसके स्वामी बुध हैं. ज्योतिष के अनुसार 16-22 मार्च 2025 तक का समय कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. आइए जानते हैं कन्या राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


कन्या राशि साप्ताहिक राशिफल (Kanya Saptahik Rashifal 2025)



  • सप्ताह की शुरुआत में कार्यों में मनचाही सफलता प्रदान करने वाला है. करियर-बिजनेस से जुड़ी लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा संभव है. किसी व्यक्ति विशेष से मुलाकात संभव है, जिसकी मदद से लाभ की योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा. यदि आप विदेश में अपने करियर-बिजनेस के लिए प्रयासरत हैं तो आपको शुभ समाचार की प्राप्ति संभव है.

  • विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. यह यात्रा आपकी पिछली यात्रा से कहीं ज्यादा बेहतर साबित होगी. किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद अथवा अच्छे दोस्त के सहयोग से लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान मिल जाएगा.

  • आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहने वाली है. व्यापार में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा और बाजार में आपकी साख बढ़ेगी. नौकरी पेशा वालों को ऑफिस में सीनियर और जूनियर दोनों का ही सहयोग मिलेगा. रिश्ते-नाते की दृष्टि से आपके लिए सुखद साबित होगा.

  • आत्मीयजनों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. वीकेंड पर किसी खास के आगमन से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा. यदि आप किसी शारीरिक पीड़ा के कारण कष्ट से गुजर रहे थे तो आपको उसमें स्वास्थ्य लाभ होता हुआ नजर आएगा. प्रेमी के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी. वैवाहिक जीवन सुखमय बनी रहेगी.


ये भी पढ़ें: Shani Gochar 2025: शनि गोचर की डेट आ रही नजदीक, साढ़े साती और ढैय्या से बचने को शनिवार को कर लें ये उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.