Virgo Weekly Horoscope : इस सप्ताह भावनात्मक परिस्थितियों में सजगता के साथ निर्णय लेने चाहिए, साथ ही कठिन परिस्थितियों में थोड़ा संभलकर रहने की आवश्यकता है. इस बार गलतियों और कमियों पर सबसे ज्यादा फोकस करना होगा. मौज-मस्ती को जीवन से कम न होने दें, समय समय पर काम से ब्रेक लेकर आराम को भी महत्व देना चाहिए. कर्म करते चलिए परिणाम की चिंता ईश्वर पर छोड़नी होगी. मध्य में कार्य को लेकर मानसिक रूप से तनाव महसूस हो सकता है. परेशान होने की जरूरत नहीं है. दूसरों के भरोसे किया गया कार्य, बिगड़ने पर इस सप्ताह आप मुश्किलों में आ सकते हैं. सुख-सुविधाओं के लिए कर्ज तो ले सकते हैं, लेकिन उसे चुकाने के लिए भी प्लानिंग करनी होगी. 
 
आर्थिक एवं  करियर- कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिलने के पूर्ण आसार बनते नजर आ रहे हैं. कर्मक्षेत्र में बदलाव का समय चल रहा है ऐसे में नया ऑफर मिलता है, तो गंभीरता से लेना चाहिए. नौकरी के लिए प्रयासरत लोगों को इस बार एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा. तेल का बिजनेस करने वालों को नुकसान हो सकता है. पार्टनरशिप में कारोबार करने वालों को अपने बिजनेस पार्टनर के साथ पारदर्शिता रखते हुए कारोबार को बढ़ाना चाहिए. व्यापार से जुड़े लोगों को अपने अधिनस्थों के सुख-सुविधाओं का ध्यान रखना होगा उनका सहयोग आपको लाभ दिलाने वाला हो सकता है. कपड़ों के कारोबार से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह शुभ रहेगा. 
 
स्वास्थ्य-  इस सप्ताह सेहत की बात करें तो जोड़ों का दर्द आपको परेशान करने वाला हो सकता है. जिन लोगों को हड्डियों से संबंधित दिक्कत पहले से चली आ रही है, उन्हें को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. सप्ताह मध्य में स्वास्थ्य संबंधित कोई समस्या होने की आशंका है. जैसे-सिर से संबंधित परेशानी. हो सके तो हल्का ही भोजन करें पेट खराब, जलन एवं कब्जियत जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, बहुत अधिक मिर्च-मसाले वाला भोजन भी समय ठीक नहीं होगा.  किसी रोग के चलते डॉक्टर ने यदि वजन कम करने की सलाह दी है तो उसे बहुत गंभीरता से लेते हुए वजन कम करना शुरू कर दें. इस राशि के बुजुर्ग व्यक्ति महामारी को लेकर अलर्ट रहें. 
 
परिवार एवं समाज- इस सप्ताह घर के बड़े-बुजुर्ग व्यक्तियों के साथ समय व्यतीत करें. कुछ स्पेशल बनाकर एक साथ भोजन करना चाहिए, घर का माहौल हल्का फुल्का रखें, साथ ही आप प्रयास करेंगे तो पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा. पार्टी या गेट टू गेदर आयोजन कर अपनों को साथ ला सकते हैं. कठिन दौर पर एक दूसरे का सहयोग मुश्किलों से निकलने में मददगार साबित होगा. पड़ोसियों के साथ विवाद की आशंका है, यदि विवाद होता है तो शांत रहें. घर में अग्नि संबंधित कोई वस्तु जैसे गैस का चूल्हा, स्विच बोर्ड. वायर आदि खराब हो तो तत्काल ठीक करा लें, दरअसल अग्नि से संबंधित दुर्घटना होने की आशंका है. वाहन लेने के लिए सप्ताह उपयुक्त है.



कन्या राशि वालों के बनेंगे बिगड़े काम, 14 से 20 फरवरी तक कैसी रहेगी सभी राशियों की मानसिक स्थिति, जानें 


मिथुन राशि वालों को कर्मक्षेत्र में बनाकर रखनी होगी गुडविल, कन्या राशि के व्यापारियों के लिए स्टॉक भरने का सही समय