Virgo Weekly Horoscope : यह सप्ताह आपके लिए फलदायी साबित होगा. विनम्र पूर्ण बातों से लोग आपकी ओर आकर्षित रहेंगे. जीवन संघर्ष के चरम में भी आप नई ऊर्जा महसूस करेंगे. धर्म-कर्म के कार्यों में रुचि ले सकते हैं. उधार दिया धन वापस मिलेगा. लोगों की मदद करने से पीछे न हटें, क्योंकि आपके सहयोग से कई लोगों के रुके हुए कार्य बन सकते हैं. सप्ताह अंत में नए निर्माणिक कार्यों में काफी तेजी आयेगी. आत्मविश्वास की कमी के कारण काम प्रभावित हो सकता है, ऐसे में आपका उत्साहित रहना लाभकारी सिद्ध होगा. आपको अज्ञात भय से दूर रहना चाहिए क्योंकि आपकी उदासी तनावों को न्योता दे सकती है.
 
आर्थिक एवं करियर-  कानूनी प्रोफेशन से जुड़े लोगों को बड़े केस मिल सकते हैं, तो वहीं अपने अधिकारों का दुरुपयोग न करें. ऑफिस में अधिकारियों के साथ तनाव हो सकता है. यदि आप महत्वपूर्ण अधिकारी हैं और ऑफिस में स्थान परिवर्तन की बात चल रही है तो यह कुछ समय के लिए टल सकती है. व्यावसायिक यात्राएं अधिक करने वालो को लाभ होगा. सरकारी नियमों का पालन करने में कोताही न बरतें. व्यवसाय बढ़ाने के लिए जो प्रयास आप कर रहे हैं, उनमें सफलता मिल सकती हैं. इस समय कोई अत्यन्त महत्वपूर्ण व्यक्ति आपके व्यवसाय में सहायक सिद्ध होगा. विस्तार कार्यक्रमों में आप जोर-शोर से रुचि लेंगे और भारी खर्च भी करेंगे.
 
स्वास्थ्य-  स्वास्थ्य की दृष्टि से दिनचर्या को संतुलित रखने के लिए योग और प्राणायाम का सहारा लेना उत्तम होगा. महिलाओं को हार्मोनल असन्तुलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. कानों से संबंधित दिक्कतों को लेकर अलर्ट रहना होगा, ऐसे में स्विमिंग व नहाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें. सप्ताह मध्य से आमतौर पर स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक श्रम बहुत अधिक करना चाहिए. जिन्हें उच्च रक्तचाप है उन्हें अधिक सावधानी बरतनी होगी और जिनको वजन बढ़ने से समस्या का सामना करना पड़ रहा है उन्हें और भी ध्यान रखने की आवश्यकता है. 
 
परिवार एवं समाज- परिवार के साथ समय बिताने के लिये आप छुट्टी लेने का विचार बनायेंगे. मित्रों के साथ पुराने मतभेदों को दूर करने के लिये यह सप्ताह बहुत अच्छा है. आपको संतान के व्यवहार पर नजर बनाये रखनी चाहिए दिखावे के चक्कर में आपको धन खर्च करने से बचना होगा. भाई-बहनों को लेकर समस्या हो सकती है. इस समय भूमि - भवन से संबंधित कोई लाभ संभावित है और आप उसके लिए भागदौड़ करेंगे, वाहन लेने से संबंधित भी कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. 


विवाह के पहले वर-वधु की कुंडली में नाड़ी दोष का पता लगाना क्यों है जरूरी, आखिर कुंडली मिलान में क्यों महत्वपूर्ण है नाड़ी दोष?


आर्थिक संकट को न्यौता देते हैं घर में लगे ये प्लांट, अगर आपके यहां भी हैं तो तुरंत हटा लें