Virgo Horoscope 2025 Health: कन्या राशि वालों की सेहत नए साल में कैसी रहेगी? सेहत की चिंता सभी को रहती है. क्योंकि अच्छी सेहत व्यक्ति की सबसे बड़ी पूंजी है. स्वास्थ्य अच्छा हो तो आप धन-जीवन हर चीज का आनंद ले सकते हैं. इसलिए सेहत धन या फिर भौतिक स्वामित्व से कहीं अधिक अमूल्य संपत्ति है.
नए साल में आप फिट रहेंगे या आपको सेहत के प्रति ध्यान देने की जरूरत है. वार्षिक राशिफल 2025 में जानेंगे कन्या राशि वालों के सेहत के बारे में. आइये जानते हैं पूरा साल आपकी सेहत के लिए कैसा रहेगा और कब-कब आपको सावधानी बरतने की जरूरत है.
कन्या राशि स्वास्थ्य राशिफल 2025 (Kanya Rashifal 2025 Health)
- साल की शुरुआत से 28 मार्च तक शनि षष्ठ भाव में विराजित होने से पहला सुख निरोगी काया और दुनिया को घूम घूमकर देखने की इच्छाओं और लक्ष्य मन में रखने के बावजूद पूर्णरूपेण इतना सेहतमंद अपने आप को रख पाना और यात्राओं का आनंद लें पाना इस साल कुछ कठिन लगेगा.
- 13 अप्रैल से 14 मई तक द्वादश भाव के देव सूर्य का द्वादश भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे नौकरी कर रहे लोगों का इस साल विदेश का कोई टूर हो सकता है. लेकिन उसमें सुख और सफलता शत प्रतिशत मिले यह जरूरी नहीं है.
- 14 मई से 18 अक्टूबर तक गुरु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से माता-पिता का भी पूर्ण सहयोग आपको प्राप्त होगा. लेकिन आपको उनकी सेहत का भरपूर ख्याल रखना होगा.
- 13 जुलाई से 28 नवंबर तक षष्ठ भाव के देव शनि सप्तम भाव में वक्री रहेंगे जिससे अचानक वाहन के तीव्र गति से चलाने से दुर्घटना के संकेत बन रहे हैं. इसलिए बहुत ही सावधानी से वाहन चलाएं. अचानक पेट से जुड़ी समस्या भी आपको परेशान कर सकती है.
कन्या राशि के लिए उपाय: नित्य सुबह श्री गणेश जी को दूर्वा अर्पित कर गुड़ का भोग लगाएं और ’ऊँ गं गणपतये नमः’ मंत्र का 15 से 20 मिनट जाप जरूर करें. हर चौथे महीने चार नारियल बहते पानी में बहाएं. घर में बुध यंत्र स्थापित कर पूजा उपासना करें.
ये भी पढ़ें: Virgo Yearly Love Horoscope 2025: प्रेम संबंधों के लिए चैलेंजिंग रहेगा नया साल, पढ़ें कन्या का वार्षिक लव राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.