Virgo Yearly Horoscope 2024: साल की शुरुआत में मन कुछ बेवजह नाराज रहेगा, ध्यान बार बार कटेगा, बेवजह स्ट्रेस लेंगे और मिला जुला साल रहेगा,  पिछले 1 साल से आपकी परेशानिया बनी ही हुई थी जो अब दूर जाती हुई हुई दिखती है. आपकी करंट ,वर्तमान की स्थितियों में बदलाव नज़र आता है.  जैसे नौकरी का बदलना किसी लिटिगेशन का होना, स्थान परिवर्तन आदि.  अगर पॉज़िटिव नोट पर देखें तो ये भी कह सकते हैं की आपका अतीत या जो भी छूटा है पीछे वहीं से रास्ता बदलता हुआ दिखता है आपका.  


कठिन स्थिति के बावजूद किसी काम को करने का संकल्प और दृढ़ निश्‍चय आपको नए अवसर दिलाएगा. और यही सफलता की चाभी रहेगी इस साल.   ख़ास तौर पर अप्रैल का महीना सतर्क रह कर चलने की ज़रूरत रहेगी लेकिन हालात बदल देगा यह महीना. वही मई जून का महीना कई नई सम्भावनाओ से भरा होगा और आपके लिए कामयाबी के नए अवसर लाता  हुआ दिखेगा.  मई से जुलाई और अगस्त तक का महीना आर्थिक रूप से सुदृढ़ रखेगा आपको.  


इस साल आप आलस्य करेंगे तो दिक्कत होगी.  और वही अगर आप हाइपर एक्टिव, बिना देरी किये काम करने वाले हैं तो ठहराव की ज़रूरत पड़ेगी.  यह साल आपके लिए जीवन में संतुलन लाने का साल है. संतुलन दर्द और ठोकर खाने के बाद ही आता है. जब वो हो जाता है जिसका डर हो तब उसके बाद डर भी ख़त्म हो जाता है.  ज़िन्दगी किसी भी तरह के भय से बड़ी है, आपके अंदर हिम्मत भी ज़िन्दगी या प्रकृति भरती है बड़े काम करने के लिए.  


लव लाइफ में मई के बाद आपके लिए अच्छा समय है और वही अगर आप शादी शुदा है तो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से बचें.  ये साल किस तरह का धोखा या कलह की एनर्जी आपके इर्द गिर्द रखता हुआ या तो आप भटकना चाहेंगे अन्यथा आपको कोई भटका सकता है. कुल मिला कर कहा जा सकता है की मई तक एनर्जी स्थिर नहीं है और मई के बाद ही सच्चाई सामने आती हुई दिखेगी. रिआलिटी  चेक मिलेगा.  यही बात बिज़नेस पार्टनरशिप में भी लागू होती है. 


बिज़नेस कॉन्ट्रैक्ट्स की बात करें तो छोटी अवधि के कॉन्ट्रैक्ट शुरुआत में मिलेंगे, अन्यथा आय के स्रोत बढ़ेंगे और मई के बाद वो स्थिरता ला सकते हैं, बड़े कॉन्ट्रैक्ट साबित होंगे या बड़े कॉन्ट्रैक्ट मिलेंगे. साल की शुरुआत में मान सम्मान और ख्याति का समय आपके लिए रहेगा.  अगर आप टीचर हैं तो शाइन करेंगे आपके कार्य को सराहना मिल सकती है. साल की शुरुआत मज़बूत निश्चय के साथ है और साल का अंत इनकम की स्टेबिलिटी के साथ होता हुआ दिखाई देता है. साल के मध्य में और आखरी 2 महीनों में  किसी वाद विवाद की स्थिति से बचने की ज़रूरत रहेगी. कंस्ट्रक्शन में है तो अच्छा साल है. 


सेहत की बात करें तो शरीर में छोटी छोटी दर्दें परेशान करेंगी.  बड़े तौर पर ऊपरी नज़र से सब ठीक ही नज़र आता है.  पेट से जुड़ी, और शरीर के मध्य भाग में दिक्कत हो सकती है.  शिव जी की पूजा करें और मंदिर में काले तिल , कपड़े , सरसो का तेल और काली उरद की दाल और बैगन की सब्ज़ी दान करेंगे तो सेहत ठीक रहेगी. 


Ank Jyotish: पार्टनर से बहुत प्यार करती हैं जिन डेट्स पर जन्मी महिलाएं, जानें कौन सा है वो मूलांक