Virgo Yearly Horoscope 2025: कन्या वार्षिक राशिफल 2025, इन कार्यों में आ सकती हैं रुकावटें
Virgo Yearly Horoscope 2025: कन्या राशि वालों के करियर, कारोबार, सेहत, यात्रा, शिक्षा, प्रेम व पारिवारिक जीवन को लेकर नववर्ष 2025 कैसा रहने वाला है. आइए जानते हैं Kanya Rashi Varshik Rashfal in Hindi.
Virgo Yearly Horoscope 2025: कन्या राशि वालों के लिए 2025 का वर्ष संघर्ष पूर्ण रहने वाला है. इस वर्ष स्वास्थ्य की परेशानियां देखने को मिलेगी तथा जीवनसाथी के साथ भी कुछ वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं. पार्टनरशिप में कार्य करना इस वर्ष नुकसानदायक हो सकता है. व्यवसाय के मामले में यह समय अच्छा रहेगा.
स्वयं की कड़ी मेहनत से अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे. धार्मिक कार्यों के लिए यह वर्ष बहुत अच्छा रहेगा तीर्थ यात्राओं के योग भी बनेंगे तथा घर में मांगलिक कार्य भी संपन्न होंगे. संतान पक्ष से कुछ चिंता के योग बनेंगे और व्यवसाय में अचानक धन हानि की भी संभावनाएं बनी रहेगी, जिसके कारण मन अशांत रहेगा.
जनवरी-फरवरी:- जनवरी तथा फरवरी का महीना कुछ अड़चनों वाला रहेगा. इसमें बनते कार्यों में रुकावटें उत्पन्न हो सकती है और स्वास्थ्य भी कुछ ढीला रह सकता है. करीबी व्यक्तियों के साथ अनबन और विवाद की संभावनाएं भी बनी रहेगी. नई योजनाओं को अभी लागू करने में दिक्कत आ सकती है, इसलिए थोड़ा सा इंतजार करने की आवश्यकता रहेगी. फरवरी महीने के मध्य भाग के बाद जो रुके हुए कार्य हैं वे सुचारू रूप से चलने लगेंगे.
मार्च-अप्रैल:- मार्च अप्रैल के महीने में शनि के प्रभाव के कारण स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत आ सकती है, इसलिए शनि चालीसा का नियमित पाठ करना अच्छा रहेगा. रक्त विकार के रोगियों को इस समय विशेष सावधानी की आवश्यकता है. भूमि लाभ के लिए समय कुछ अच्छा रहने वाला है. इस समय जायदाद संबंधित कार्यों में सफलता मिलेगी और नए कार्यों में भी रुझान बढ़ता रहेगा।
मई-जून:- मई तथा जून के महीने में नई योजनाएं सफलतापूर्वक पड़ती रहेगी. कुछ विलंब होने के पश्चात सफलता के योग बनेंगे. चोट से सावधानी रखें, नौकरी करने वाले जातकों के साथ कार्य क्षेत्र में विश्वासघात हो सकता है तथा मन अशांत रह सकता है. धन संबंधित कुछ दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है तथा व्यर्थ की भाग दौड़ से मन व्यथित रहेगा.
जुलाई-अगस्त:- जुलाई तथा अगस्त का महीना शुभ रहने वाला है. इस समय अटके हुए सारे कार्य पूरे होंगे. गाड़ी खरीदने की योजना भी बना सकते हैं. यात्राओं में सफलता और लाभ के प्रबल योग हैं. विदेश यात्राओं से लाभ मिलेगा, लेकिन स्वास्थ्य को लेकर कुछ सावधानी की आवश्यकता भी रहेगी. इस समय कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हो तो अच्छा अवसर मिल सकता है. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए यह समय अच्छी बढ़ोतरी का रहेगा.
सितंबर-अक्टूबर:- सितंबर तथा अक्टूबर का महीना घरेलू उलझन वाला रहेगा. इस समय व्यर्थ की भागदौड़ के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता रहेगा और चोट का भय भी रहेगा तथा स्वास्थ्य भी कुछ ढीला रहेगा. नौकरी प्राप्ति करने के लिए संघर्ष का सामना करना पड़ेगा, किसी की मदद से कार्य बनने की संभावनाएं प्रबल होगी.
नवंबर-दिसंबर:- नवंबर तथा दिसंबर का महीना बहुत अच्छा रहने वाला है. कमाई के साधनों में वृद्धि होगी तथा सुख संबंधित साधन भी बढ़ेंगे. किसी न किसी प्रकार से धार्मिक कार्य भी लाभ देंगे और धार्मिक यात्राएं भी हो सकती है, लेकिन दिसंबर के महीने में कुछ अप्रिय घटनाएं मन को परेशान कर सकती हैं.
उपाय- दशरथकृत शनि स्तोत्र का नियमित पाठ करें.
ये भी पढ़ें: Leo Yearly Horoscope 2025: सिंह वार्षिक राशिफल 2025, ढैय्या होगी शुरू बढ़ेंगे संघर्ष
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.