Kanya Rashi Ki Khoobiyan: हर राशि की अपनी कमियां और खूबियां होती हैं. हर जातक अपने अलग व्यक्तित्व के लिए जाना जाता है. सभी राशियों में कन्या को सबसे सुंदर राशि माना जाता है. यह पृथ्वी तत्व की राशि है और इसका स्वामी बुध है. आमतौर इस राशि के जातक बहुत समझदार होते हैं. हालांकि खूबियों के साथ-साथ इनमें बहुत कमियां भी पाई जाती हैं. स्वभाव से ये लोग परिपूर्णतावादी , नकचड़े और बड़े आलोचक होते हैं. ये लोग अपनी भावनाओं को दबाकर रखते हैं. यह लोग कुछ ठान लें तो उसे पूरा करने के बाद ही चैन से बैठते हैं. आइए जानते हैं कन्या राशि के बारे में सबकुछ.
कन्या राशि की खूबियां
यह लोग कोई भी काम पूरी पूर्णता के साथ करते हैं लेकिन यह लोग आलोचक और रूढ़िवादी विचार के भी होते हैं. यह लोग अंतर्मुखी स्वभाव के होते हैं और अपनी भावनाओं को दबाकर रखते हैं. यह लोग किसी बात को मन में ठान लें तो उसे पूरा करके ही अंजाम देते हैं. यह लोग बहुत व्यवस्थित जीवन जीते हैं और अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत गंभीर होते हैं. अपनी दिनचर्या को लेकर भी यह लोग बहुत अनुशासित होते हैं. रिश्ते में यह लोग साथी के प्रति वफादार रहते हैं.
कन्या राशि का स्वभाव और व्यक्तित्व
इस लग्न के लोग स्वभाव से विनम्र और मृदुभाषी होते हैं. यह लोग सच्चे दोस्त साबित होते हैं और दोस्ती निभाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. किसी भी तरह की मुश्किल आने पर यह लोग पहले घबरा जाते हैं लेकिन फिर खुद को संभाल कर स्थिति पर नियंत्रण पाते हैं. इनकी विनम्रता को लोग कभी-कभी इनकी कमजोरी समझ लेते हैं. इनमें हर मुद्दे को समझने की क्षमता होती है. इस लग्न के लोग काफी बुद्धिमान होते हैं और गलत कामों से खुद को बहुत दूर रखते हैं. यह लोग बहुत सोच समझकर दोस्ती करते हैं. यह लोग दूसरी की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं.
कन्या राशि की कमियां
इस राशि के लोग आमतौर पर तो बुद्धिमान होते हैं लेकिन यह लोग किसी छोटी सी बात को भी राई का पहाड़ बनाने में भी माहिर होते हैं. इनके विचार समय के अनुसार बदलते रहते हैं जिससे दूसरों व्यक्तियों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इस लग्न के कई जातकों को यौन अंगों से जुड़ी परेशानी होती है.
ये भी पढ़ें
नया साल शुरू होने से पहले घर के बाथरूम से हटा दें ये चीजें, दूर होंगी कंगाली
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.