(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vish Yog in Kundli: कुंडली में है विष योग तो जीवन हो जाता है नरक, जानें बचने के उपाय
Vish Yog in Kundli: जब कुंडली में चंद्रमा और शनि की युति होती है तो विष योग बनता है. विष योग से पीड़ित व्यक्ति का जीवन नरक हो जाता है. आइये जानें इसके बचने के उपाय
Vish Yog in Kundli: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में शुभ योग व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि लाता है. अशुभ योग परेशानियों को बढ़ाता है. ऐसा ही एक योग विष योग है जो अशुभ योग माना जाता है. इनकी कुंडली में विष योग होता है. उसे तमाम मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.
ज्योतिष शास्त्र में शनि और चंद्रमा को विशेष ग्रह माना जाता है. जहां न्याय के देवता शनि ढाई साल में राशि बदलते हैं, चंद्रमा को राशि बदलने में सवा दो दिन का समय लगता है. जब कुंडली में शनि (Shani) और चंद्रमा (Moon) की युति बनती है, तो विष योग बनता है. जब शनि और चंद्रमा एक दूसरे के साथ गोचर करते हैं, तो इस अशुभ योग का प्रभाव बहुत बढ़ जाता है. विष योग के प्रभाव से जातक का जीवन नरक के समान हो जाता है.
विष योग के नुकसान
जन्म कुंडली में विष योग के प्रभाव से जातक के जीवन में आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य सम्वन्धी समस्याएं आती है. जीवन में तनाव और चिंता हमेशा बनी रहती है. आपसी संबंधों में खटास आता है. वैवाहिक संबंध टूट सकता है. घर परिवार की शांति गायब हो जाती है. मनुष्य पाप कर्म और गलत कर्म में लग जाता है. कुल मिलाकर विष योग के प्रभाव से जातक पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है.
विष योग से बचने के उपाय
- विष योग से पीड़ित जातकों को शिवलिंग का जलाभिषेक करना चाहिए और मंगलवार एवं शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.
- सोमवार और शनिवार के दिन प्रातः काल महादेव और शनि की विधि पूर्वक पूजा करनी चाहिए. पूजा के साथ ही शिव चालीसा का जाप करना उत्तम होता है.
- नारियल को अपने सिर के चारों ओर 7 बार घुमाकर पीपल वृक्ष के नीचे फोड़ना चाहिए. उसे प्रसाद के रूप में वहीं पर सभी को बांट दें.
- हर शनिवार के दिन सुबह और शाम शनि मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.