Vish Yoga in Kumbh Rashi: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में विष योग का बनना बहुत खतरनाक माना जाता है. ज्योतिष ग्रंथों में इस योग के बारे में दोनों तरह के फल बताए गए है लेकिन इसे अशुभ योग ही माना जाता है.


21-22 नवंबर 2023 को कुंभ राशि में विष योग बना है, जानें इसके अशुभ प्रभाव. कुंभ राशि वालों को क्या सावधानी रखनी होगी.


विष योग कैसे बनता है ? (What is Vish Yoga)


चंद्रमा किसी राशि में दो दिनों के लिए रहता है, फिलहाल चंद्रमा का संचार कुंभ राशि में हुआ है. कुंभ राशि में पहले से शनि विराजमान है, ऐसे में चंद्रमा और शनि की युति से कुंभ राशि में विष योग बना है.  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विष योग का प्रभाव इतना ज्यादा हो सकता है, कि व्यक्ति का जीवन तहस-नहस हो जाए.


विष योग के अशुभ परिणाम (Vish Yoga Effect)



  • ज्योतिष शास्त्र में शनि को क्रूर और न्यायप्रिय ग्रह माना है तो वहीं चंद्रमा को मन का कारक बताया गया है. चंद्रमा का संबंध माता से भी है. इसके कारण माता के स्वास्थ पर बुरा असर पड़ सकता है.

  • जब कुंडली में ये योग मौजूद हो तो उस व्यक्ति के सगे संबंधी, मित्र, उसे धोखा देने में कामयाब होते हैं. वह आसानी से ठगा सकता है.

  • जिसकी राशि या कुंडली में विष योग बना हो वह अगर पालतु श्वान को भी रोटी खिलाए तो भी उसे एक न एक दिन काट ही लेता है.

  •  इस दोष के कारण जातक को तनाव, बेचैनी, चिंता आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

  • प्रेम संबंध और बच्चों के साथ, भाई बहनों के साथ संबंध प्रभावित होते हैं.


कुंभ राशि वाले क्या सावधानी रखें


कुंभ राशि में विष योग बना है ऐसे में इस राशि के लोग सावधानी जरुर बरतें. आप किसी करीबी से ठगे जा सकते हैं इसलिए दो दिन किसी पर भी भरोसा न करें, खुद पर विश्वास रखें. ज्यादा से ज्यादा अपना काम खुद करें. रिश्तों में बेवजह के विवाद से बचें, स्वास्थ का ध्यान रखें.


विष योग से बचने के उपाय (Vish Yoga Upay)



  • जिसकी कुंडली या राशि में विष योग बना है उन्हें प्रतिदिन शिवलिंग का जलाभिषेक करना चाहिए, और मंगलवार एवं शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.

  • कुंभ राशि वाले इस दिन नारियल को 7 बार सिर से वारकर एक  पीपल के पेड़ के नीचे  फोड़ें, इससे विष योग के प्रभाव कम होंगे.


Kartik Purnima 2023: कार्तिक पूर्णिमा 26 या 27 नवंबर कब ? नोट करें सही तारीख और पूजा मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.