एक्सप्लोरर
Advertisement
Vivah Upay: शीघ्र विवाह के जानें आसान और प्रभावशाली उपाय, लक्ष्मी जी का ये व्रत दूर करता है अड़चनें
Marriage Remedies: विवाह के बिना न तो परिवार की और समाज की कल्पना जा सकती. कई बार विवाह होने में अड़चने आने लगती हैं. इन्हें कैसे दूर करें. जानते हैं पं.सुरेश श्रीमाली से इसके उपाय.
Marriage Remedies: विवाह (Vivah Upay) को वंशवृद्धि का आधार माना गया है. विवाह में कहीं कुछ अड़चन है या विवाह में विलम्ब हो रहा है तो इसके समय रहते इसके उपाय कर लेना चाहिए नहीं तो परेशानियां बढ़ने लगती हैं. ज्योतिष शास्त्र में मनुष्य की हर एक समस्या का समाधान निहित है. शीघ्र विवाह के लिए भी इसमें उपाय बताए गए हैं, इनमें से कुछ यहां पर आपको बताए जा रहे हैं-
विवाह के उपाय (Early Marriage Remedies)
- शीघ्र विवाह के उपाय के तौर पर जातकों को शरीर पर पीले वस्त्र धारण करना चाहिए.
- प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती से अर्गलास्तोत्रम् का पाठ करने से अविवाहित जातकों का शीघ्र विवाह होता है.
- वास्तु यंत्र की पूजा करें.
- यदि कोई वर किसी कन्या को विवाह के लिए देखने जा रहा है तो उनको गुड़ खाकर जाना चाहिए. इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
- जल्दी विवाह के उपाय के तौर पर श्री गणेश की आराधना करनी चाहिए, उन्हें लड्डुओं का भोग लगाएँ. ऐसा करने से अविवाहित पुरुषों के विवाह में आ रही बाधाएँ दूर होती हैं जबकि कन्याओं को गणपति महाराज को मालपुए का भोग लगाना चाहिए.
- शीघ्र विवाह के लिए पूजा स्थल पर नवग्रह यंत्र स्थापित कर पूजा करनी चाहिए.
- प्रत्येक गुरुवार को पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें. इससे शीघ्र विवाह होने के योग बनते हैं.
- भोजन में केसर का सेवन करना चाहिए ऐसा करने से जल्दी विवाह की संभावनाएँ होती हैं.
- अपने से बड़े लोगों का हमेशा सम्मान करें. ऐसा करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.
- ओपल धारण करें.
- गुरुवार को केले के वृक्ष के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाएँ तथा गुरु (बृहस्पति) के 108 नामों का उच्चारण करें. ऐसा करने से जातकों का विवाह शीघ्र होता है.
- जल में बड़ी इलायची डालकर उसे उबालें. फिर इस जल को स्नान के पानी में मिलाएँ. इसके बाद इस पानी से स्नान करें. इस उपाय से शुक्र के दोषों का निवारण होता है.
- गौरीशंकर रुद्राक्ष धारण करें.
विवाह टोटके (Vivah Totke in Hindi)
- गुरुवार को आटे के 2 पेड़ों पर थोड़ी-सी हल्दी, थोड़ा गुड़, चने की दाल गाय को खिलाएं. इससे विवाह का योग शीघ्र बनता है.
- विवाह योग्य कन्या गुरुवार के दिन तकिए के नीचे हल्दी की गांठ को पीले वस्त्र में लपेट कर रखें. ऐसा करने से शीघ्र हाथ पीले होने के शुभ योग बनते है.
- विवाह योग्य लड़कों को विभिन्न रंगों से स्त्रियों का चित्र एवं कन्याओं को लाल रंग से पुरुषों की तस्वीर सफेद कागज पर रोजाना तीन महीने तक बनानी चाहिए.
- यदि लड़के के विवाह में देरी हो रही हो तो मिट्टी के कुल्हड़ में मशरूम भर किसी भी मंदिर में दान करें. लड़के का विवाह शीघ्र होगा.
- शुक्रवार के दिन सूर्यास्त से पूर्व विवाह शीघ्र होने की ईश्वर से प्रार्थना करें, फिर रसोई घर में बैठकर भोजन ग्रहण करें.
- विवाह योग्य जातक अपने पलंग (बेड, के नीचे लोहे की वस्तुएँ एवं कबाड़ आदि न रखें.
- पूर्णिमा के दिन वटवृक्ष की 108 बार परिक्रमा करने से अविवाहित जातकों की विवाह की इच्छा पूरी होती है. यह शीघ्र विवाह का अच्छा उपाय माना जाता है.
- यदि अविवाहित कन्या किसी अन्य कन्या के विवाह में जाएं, वहां दुल्हन के हाथों से मेहंदी लगवा लें तो इससे उसकी शीघ्र विवाह की संभावनाएं बनती है.
- कहते हैं कि शिव-पार्वती का पूजन करने से विवाह की मनोकामना पूरी हो जाती है इसलिए अविवाहित को शिवलिंग का कच्चे दूध से अभिषेक करना चाहिए तथा बेल पत्र, अक्षत, कुमकुम आदि से विधिवत पूजा करनी चाहिए.
- सोमवार को चने की दाल एवं कच्चे दूध का दान करें, यह प्रयोग तब तक करते रहना चाहिए जब तक कि जातक का विवाह न हो जाएं.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion