(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rahu Ke Upay: बुरी आदतों से बचना है तो राहु का करें शांत, राहु के उपाय करने से दुख, पीड़ा और संघर्ष से मिलती है मुक्ति
Rahu In Taurus 2021: वृष राशि में वर्तमान समय में राहु विराजमान हैं. ज्योतिष शास्त्र में राहु को महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. राहु के अशुभ होने पर व्यक्ति का जीवन दुख और परेशानियों से भर जाता है.
Rahu Ke Upay In Hindi: राहु को ज्योतिष शास्त्र में छाया ग्रह माना गया है. छाया ग्रह के साथ साथ राहु को पाप ग्रह की संज्ञा भी दी जा गई है. राहु जब अशुभ होता है तो व्यक्ति को लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ता है. हर छोटी और बड़ी चीज को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है. राहु सदैव अशुभ फल प्रदान करे, ऐसा नहीं है. कुछ परिस्थितियों में राहु शुभ फल भी प्रदान करता है. राहु जब शुभ फल देने पर आता है तो भिखारी को भी राजा बना देता है.
राहु का स्वभाव
राहु के पास सिर है, लेकिन धड़ नहीं है. इसलिए राहु व्यक्ति को दिमाग को सबसे अधिक प्रभावित करता है. राहु अशुभ होने पर व्यक्ति को मानसिक तनाव, भ्रम, अज्ञात भय की स्थिति प्रदान करता है. राहु प्रधान व्यक्ति साहसी, परिश्रमी, विभिन्न विषयों का जानकार, संचार, जासूसी के क्षेत्र में अधिक सफलता प्राप्त करता है.
राहु अशुभ फल
राहु के अशुभ होने पर व्यक्ति कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है-
- गंभीर रोग हो सकता है.
- व्यक्ति के शत्रु अधिक होते हैं.
- हर कार्य में बाधा आती है.
- जॉब, व्यापार और शिक्षा में बाधाएं आती रहती हैं.
- एक से अधिक विवाह का कारक भी बनता है.
- कलह और तनाव की स्थिति बनी रहती है.
- व्यक्ति बुरी संगत से दूर नहीं हो पाता है.
- नशे की लत से जीवन बर्बाद कर लेता है.
राहु शांति उपाय
जीवन में राहु को शांत रखना बहुत जरूरी बताया गया है. राहु को शांत करने के लिए भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. भगवान शिव की पूजा करने से राहु शांत होता है, और अशुभ फल देना बंद कर देता है. इन उपायों को अपनाना चाहिए-
- सोमवार के दिन भगवान शिव को जल चढ़ाएं.
- गलत संगत और नशे की लत से दूर रहें.
- स्वच्छता को अपनाएं.
- पानी की कमी शरीर में नहीं होने देना चाहिए.
- झूठ बोलने से बचना चाहिए.
- धोखा नहीं देना चाहिए.
- पशु- पक्षियों की सेवा करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Rahu Upay: राहु को ठीक रखना है तो खूब पीएं पानी, शरीर में पानी की कमी से राहु देता है अशुभ फल