Vrishabh Rashi ke Upay: वृषभ राशि वाले करें ये अचूक उपाय, साल भर बनी रहेगी सुख-समृद्धि और शांति
Taurus Remedy: ज्योतिष शास्त्र की दूसरी राशि वृषभ राशि है. ग्रहों के अशुभ दशा के कारण इस राशि के लोगों को कई बार कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इनसे बचने के लिए यह अचूक उपाय लाभदायक होंगे.
![Vrishabh Rashi ke Upay: वृषभ राशि वाले करें ये अचूक उपाय, साल भर बनी रहेगी सुख-समृद्धि और शांति Vrishabh Rashi ke upay Taurus Zodiac Sign do these remedy get happiness prosperity and peace in the year Vrishabh Rashi ke Upay: वृषभ राशि वाले करें ये अचूक उपाय, साल भर बनी रहेगी सुख-समृद्धि और शांति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/597dd2ab07c5577316905aaf85e789611674733705848278_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vrishabh Rashi ke Upay, Taurus Remedy: ज्योतिष शास्त्र में वर्णित 12 राशियों में वृषभ राशि दूसरी राशि है. ज्योतिष के मुताबिक जिन लोगों के राशि का नाम ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे या वो अक्षर से शुरू होता है. उनको वृषभ राशि का माना जाता है. इसका चिन्ह बैल होता है.
वृषभ राशि के स्वामी ग्रह शुक्र हैं. ये लोग कठिन परिश्रम करने वाले होते हैं और बिना सोचे-समझे किसी भी काम को करने के लिए जूझ जाते हैं. वृष राशि के देवता गणेश जी माने जाते हैं इसलिए वृष राशि के लोगों के इष्ट देव गणेश जी होते है. वृष राशि के लोगों को प्रतिदिन गणेश जी की पूजा करनी चाहिए.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की दशा का शुभ अशुभ प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. ग्रहों की दशा का अशुभ प्रभाव होने से व्यक्ति को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिससे उसकी आर्थिक, शारीरिक, सामाजिक स्थितियां अशुभ प्रभाव से प्रभावित होती हैं.
इन परिस्थितियों में वृषभ राशि वालों को भाग्योदय और ग्रहों के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए ज्योतिष के कुछ अचूक उपाय करने चाहिए. ज्योतिष शास्त्र की मान्यता है कि इन उपायों को करने से वृषभ राशि के लोगों के जीवन में आ रही हर प्रकार की समस्याएं दूर हो सकती हैं.
वृषभ राशि वाले करें ये उपाय
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृषभ राशि वाले शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें तथा पीपल वृक्ष के नीचे पुष्प अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से हर समस्याएं दूर हो जाती हैं.
- शनिवार का व्रत रखते हुए इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं और जरूरतमंदों को इमरती, उड़द की दाल या दही का दान करें. ऐसा करने से वृषभ राशि वालों का भाग्योदय होगा.
- जीवन में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए वृषभ राशि के जातक प्रत्येक शनिवार को सुबह या शाम को हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ करें.
- वृषभ राशि के लोगों को शनिवार के काले या नीले रंग का वस्त्र धारण नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करना नुकसानदायक हो सकता है.
- वृषभ राशि के लोगों को अपने चाचा या अन्य सगे संबंधियों से अच्छे व्यवहार करने चाहिए.
- वृषभ राशि वालों को मध्यमा उंगली में नीलम या काले घोड़े की नाल का छल्ला धारण करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से लोगों को धन और वैभव की प्राप्ति होती है और कई प्रकार के ग्रह दोष से मुक्ति मिल जाती है. नीलम धारण करने से पहले किसी ज्योतिषाचार्य से सलाह जरूर लें. अन्यथा नुकसान हो सकता है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)