नई दिल्ली: वृषभ राशि मेहनतकश लोगों की राशि मानी जाती है. वर्ष 2020 में ऐसे लोग अपनी मेहनत से नई कीर्तिमान रचेंगे. क्योंकि वृषभ राशि के व्यक्ति कभी भी किसी काम से पीछे नहीं हटते हैं, बिना लोभ लालच के ये व्यक्ति कार्य को पूरा करने में जुटे रहते हैं. जानते हैं इस राशि के बारे में


वृषभ राशि का परिचय


वृषभ राशि का चरित्र बैल की तरह होता है. इसीलिए इस राशि का प्रतीक भी बैल है जो बेहद पारिश्रमी और बहुत अधिक ऊर्जावान होता है. आमतौर पर तो ये शांत ही रहता है लेकिन जब इसे गुस्सा आता है तो बेहद खतरनाक साबित होते हैं. ऐसे व्यक्तियों को ऐसे कार्य अधिक पसंद आते हैं जिनमें ताकत का प्रयोग किया जाता है. इस राशि के लोगों की परिजनों से कम बनती है. इन्हें घूमना और विचरण करना अच्छा लगता है. इन्हें एकांत भी रास आता है.


प्रतिभाशाली होते हैं


इस राशि के व्यक्तियों को अपनी प्रतिभा पर घमंड होता है. ऐसे व्यक्ति उच्च पदों पर बैठना अधिक पसंद करते हैं. प्रशासन, सेना और पुलिस में इनकी विशेष रुचि होती है. ऐसे व्यक्तियों को अगर केतु का सहयोग मिल जाए तो ये बड़े पदों पर भी पहुंचते हैं. मंगल के कारण ये तनाव में रहते हैं. इस राशि के व्यक्ति कला के प्रेमी होते हैं. ऐसे लोग अपने ही बनाए नियमों पर चलना अधिक पसंद करते हैं.


बिजनेस के जानकार होते हैं


ऐसे लोग व्यापार के मामले में भी सफल होते हैं. इस राशि के लोगों को विदेश से व्यापार करने पर लाभ होता है. ऐसे लोग अच्छे रणनीतिकार भी होते हैं, कोई भी कार्य जल्दबाजी में नहीं करते हैं और विचार करने के बाद ही कोई कदम उठाते हैं जिस कारण कभी कभी इन्हें नुकसान भी उठाना पड़ता है. ऐसे व्यक्ति वफादार होते हैं जो इनके साथ एक बार अच्छा कर दे तो उसका ये जीवन भी अहसान नहीं भूलते हैं.