एक्सप्लोरर
Taurus Monthly Horoscope December 2023: वृषभ राशि वालों का मौज में कटेगा दिसंबर महीना, जानें अपना मासिक राशिफल
Taurus Monthly Horoscope 2023: वृषभ राशि के लिए दिसंबर 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार व सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है. जानें वृषभ का मासिक राशिफल (Masik Rashifal).
![Taurus Monthly Horoscope December 2023: वृषभ राशि वालों का मौज में कटेगा दिसंबर महीना, जानें अपना मासिक राशिफल Vrishabh Rashifal December 2023 Taurus Monthly Horoscope Taurus Monthly Horoscope December 2023: वृषभ राशि वालों का मौज में कटेगा दिसंबर महीना, जानें अपना मासिक राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/24/fdd245adf8fe1db911a50ba13fa28b4c1700806909296466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वृषभ राशि- दिसंबर 2023 मासिक राशिफल
Taurus Monthly Horoscope December 2023: वृषभ राशि वालों के लिए दिसंबर 2023 का महीना अच्छा रहने वाला है. इस माह बिजनेस बढ़ाने की योजना बना सकते हैं.24 दिसंबर तक गुरु-शुक्र का दृष्टि सम्बध रहेगा घर-परिवार और प्रेमी जीवन बढ़िया रहेगा. अगर इस महीने कोई यात्रा करनी पड़ी तो सफर में विशेष सावधान रहें.आइए जानते हैं वृषभ राशि वालों के लिए बिजनेस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा दिसंबर का महीना. (Taurus December 2023 Rashifal).
वृषभ व्यापार और धन (Taurus Monthly Business Horoscope)
- 27 दिसंबर तक सप्तम भाव में रूचक योग रहेगा जिससे इस महीने में मेडिकल, रियल एस्टेट, मीडिया, मैन्युफैक्चरिंग, ऑनलाइन मार्केटिंग, रीसेलिंग रिलेटेड बिजनस वाले फायदे में रह सकते हैं.
- 27 दिसंबर तक गुरू-बुध का नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजनस बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं तो सोच-समझकर किसी सही फैसले पर पहुंचा जा सकता है.
- शनि की दशवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनस में आप अपनी कमजोर कड़ियों का पता लगाकर उसे मजबूत करने के जुगाड़ में लगे रहेंगे.
- 15 दिसंबर तक सप्तम भाव में व 28 दिसंबर से अष्टम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा जिससे अपने एम्प्लॉइज के स्किल्स डेवलपमेंट पर ध्यान देकर आप काफी फायदा पा सकते हैं.
वृषभ राशि नौकरी-पेशा (Taurus Monthly Job-Career Horoscope)
- इस पूरे महीने दशम भाव में शश योग रहेगा जिससे अन एम्प्लॉइड लोग अपनी लेजीनेस और केयरलैसनैस को छोड़कर यदि अपनी जानकारी रिज्यूम के जरिए कंपनियों को भेजेंगे, तो फायदे में रहेंगे.
- 15 दिसंबर से सूर्य का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे शिक्षा क्षेत्र, लाइफ मैनेजमेंट, मीडिया, कल्चर और हेरीटेज से जुड़े जॉब क्लास लोगों के लिए ये समय ठीक रहेगा.
- 27 दिसंबर तक मंगल-शनि का दृष्टि सम्बध रहने से वर्कप्लेस पर आप दूसरों से अपेक्षा करने कि बजाय अपने काम को खुद करना और बेहतर करना ही सही समझेंगे.
- 15 दिसंबर तक सप्तम भाव में व 28 दिसंबर से अष्टम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा जिससे टास्क और प्रॉजेक्ट को टाइम से पहले पूरा करने से आप संतुष्ट और खुश रहेंगे.
वृषभ फेमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Taurus Monthly Family and Love Horoscope)
- महीने की शुरुआत 24 दिसंबर तक गुरु-शुक्र का दृष्टि सम्बध रहेगा जिससे लव लाइफ और फैमिली लाइफ के लिहाज से शुभ महीना रहेगा.
- 27 दिसंबर तक सप्तम भाव में रूचक योग रहेगा जिससे पारिवारिक एकता आपकी जिंदगी को संतुष्ट बनाएगी और इससे प्राप्त शांति आपको आस्तिक भी बनाएगी.
- 24 दिसंबर तक शुक्र पापकर्त्तरी दोष में रहेगा जिससे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर आपके शादीशुदा जीवन में आग का काम कर सकता है. इसलिए आइडल पार्टनर बनने की कोशिश किजीएगा.
वृषभ राशि विद्यार्थी और शिक्षार्थी (Taurus Monthly Education & Sports Horoscope)
- 27 दिसंबर तक बुध का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे स्टूडेंट्स के लिए मेडिटेशन का सहारा कॉन्सन्ट्रेशन को बढ़ाने के लिए ले सकते हैं.
- गुरु का पंचम भाव से षडाष्टक दोष व राहु की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से जॉब पाने के लिए कम्पिटिशन्स की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स ज्यादा से ज्यादा मेहनत करेंगे तो अपने सपने को पूरा कर सकेंगे, नहीं तो कुछ रूकावटे आ सकती है.
- 27 दिसंबर तक बुध-शनि 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे पढ़ाई के साथ वोकेशनल कोर्सेज, हॉबीज और कॉ करिकुलर एक्टिविटीज को इस महीने जॉइन करना गोल्डन फ्यूचर बनाने की ओर बढ़ाने वाला हो सकता है.
वृषभ राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Taurus Monthly Health & Travel Horoscope)
- 24 दिसंबर तक शुक्र पापकर्त्तरी दोष में रहेगा जिससे आपकी सेहत इस महीने में कुछ डगमगा सकती है, रेगुलर हेल्थ चेकअप बढ़िया रहेंगे.
- 27 दिसंबर तक मंगल-गुरु का षष्डाष्टक दोष व शनि की तीसरी दृष्टि गुरु पर होने से ट्रैवल करते समय कोई भी लापरवाही ना बरतें नुकसान हो सकता है. ये आप घर के अन्य सदस्यों को भी बताएंगे.
वृषभ राशि वालों के लिए उपाय (Taurus Rashi December 2023 Upay)
12 दिसंबर देव पितृकार्ये भौमवती अमावस्या के- हनुमान जी के समक्ष कच्ची घानी के तेल का दीपक जलाएं व हनुमान चालीसा का पाठ करें. निर्धन को अन्न का दान करें. किसी सुहागिन को सुहाग का सामान दान करें.
16 दिसम्बर मलमास- अगर आपके परिवार का कोई भी सदस्य कर्ज से परेशान है, तो अगले 30 दिनों के दौरान पड़ने वाले शनिवार को सुबह स्नान के बाद पीपल के पेड़ में जल डालें और साथ ही तेल का दीपक जलाएं.
16 दिसम्बर मलमास- अगर आपके परिवार का कोई भी सदस्य कर्ज से परेशान है, तो अगले 30 दिनों के दौरान पड़ने वाले शनिवार को सुबह स्नान के बाद पीपल के पेड़ में जल डालें और साथ ही तेल का दीपक जलाएं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)