एक्सप्लोरर
Advertisement
Vrishabh Rashifal January 2024: वृषभ राशि के लिए बिजनेस के लिहाज से बढ़िया रहेगा महीना, जानें मासिक राशिफल
Taurus Monthly Horoscope 2024: वृषभ राशि के लिए जनवरी 2024 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार व सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है. जानें वृषभ का मासिक राशिफल (Masik Rashifal)
Vrishabh Rashifal January 2024: वृषभ राशि वालों के लिए जनवरी 2024 का महीना अच्छा रहने वाला है. खासकर बिजनेस के लिए जनवरी बढ़िया साबित होगा. हालांकि नौकरी-पेशा वालों को कुछ समस्या आ सकती है. 17 जनवरी तक गुरु-शुक्र का षडाष्टक दोष रहने से स्ट्रेस बढ़ने से डिप्रेशन की शिकायत हो सकती है. आइए जानते हैं वृषभ राशि वालों के लिए बिजनेस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा दिसंबर का महीना. (Taurus January 2024 Rashifal).
वृषभ व्यापार और धन (Taurus Monthly Business Horoscope)
- 06 जनवरी तक सप्तम भाव में व 18 जनवरी से अष्टम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारयण योग रहेगा, जिससे नए स्टार्ट अप के लिए आपको इन्वेस्टी पार्टनर हो सकता है इस माह ना मिले.
- 13 जनवरी तक अष्टम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा जिससे इस महीने में आप यदि बिजनस एक्सपेंशन का सोच रहें हैं तो आप सही साबित हो सकते हैं.
- 7 जनवरी से बुध की सातवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से इस महीने में आपका कोई नया बिजनस आइडिया आपके बिजनस को प्रॉफिट की ओर ले जाएगा.
- 7 जनवरी से बुध-गुरु का नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजनस मार्केटिंग टीम को मजबूत करने के लिए कुछ अहम कदम उठाने के लिए ये महीना उपयुक्त रहेगा.
वृषभ राशि नौकरी-पेशा (Taurus Monthly Job-Career Horoscope)
- इस पूरे महीने दशम भाव में शश योग रहेगा, जिससे इस महीने अपने प्रॉफेशन में परफेक्शन का होना आपके लिए वरदान साबित हो सकता है.
- 13 जनवरी तक सूर्य का षष्ठ भाव व दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे ऑफिस में आपके न्यू आइडियाज और स्मार्ट एफर्ट्स आपकी अलग ही छाप छोड़ सकते हैं.
- मंगल-गुरु का परिवर्तन योग रहेगा जिससे अत्यधिक बढ़े हुए वर्कलोड को आप अपने टाइम मैनेजमेंट से कंट्रोल में रख सकेंगे.
- 14 जनवरी से सूर्य-शनि का 2-12 का सम्बध रहेगा व केतु की पाचवीं दृष्टि नवम भाव पर होने से बेरोजगार लोगों को किसी सुविधाजनक और नई जॉब के चक्कर में अपने पार्ट टाइम जॉब से हाथ धोने ना पड़ जाए, जरा संभल कर जनाब.
वृषभ फेमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Taurus Monthly Family and Love Horoscope)
- 06 जनवरी तक सप्तम भाव में व 18 जनवरी से अष्टम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारयण योग रहेगा, जिससे सिंगल्स को नया पार्टनर मिलेगा और लाइफ में नए अनुभव होंगे.
- मंगल की सातवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से कुटुंब में लंबे समय से चल रही रिश्तों की खींचतान अब खत्म होने के आसार हैं.
- 18 जनवरी से गुरु-शुक्र का नवम-पंचम राजयोग रहने से लव बर्ड्स अपनी लव लाइफ में सुकून और मदहोशी में रहेंगे.
वृषभ राशि विद्यार्थी और शिक्षार्थी (Taurus Monthly Education & Sports Horoscope)
- 06 जनवरी तक बुध का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे स्टूडेंट्स कॉचिंग क्लास में अपने पूरे एफर्ट्स के साथ पढ़ते देखे जाएंगे.
- मंगल-गुरु का परिवर्तन योग रहेगा जिससे हायर एजुकेशन में लर्नर्स बेस्ट परफॉर्मेंस दे पाएंगे जिससे सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ेगा.
- 18 जनवरी से गुरु-शुक्र का नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे मौका मिले तो आप इस महीने में अप्लाई जरूर करें. आपको स्कॉलरशिप या दूसरे बेनिफिट्स मिलने के योग बन रहे हैं.
वृषभ राशि वालों के लिए उपाय (Taurus Rashi January 2024 Upay)
- 17 जनवरी तक गुरु-शुक्र का षडाष्टक दोष रहने से स्ट्रेस बढ़ने से डिप्रेशन की शिकायत हो सकती है. आप तुरंत डॉक्टर से मिलें.
- गुरु-केतु का षडाष्टक दोष रहने से स्मॉल फैमिली ट्रिप पर जाकर आप परिवार को खुशी दे सकते हैं. लेकिन सावधानी से क्योंकि दुर्घटना के योग हैं.
वृषभ राशि वालों के लिए उपाय (Taurus Rashi January 2024 Upay)
11 जनवरी देवपितृकार्ये अमावस्या पर- कालसर्प दोष निवारण हेतु सुबह स्नान के बाद चांदी से निर्मित नाग-नागिन की पूजा करें. सफेद पुष्प के साथ इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें.
15 जनवरी मकर संक्रांति पर- जल में सफेद चंदन, दुग्ध, श्वेत पुष्प, तिल डालकर सूर्य को अर्घ्य देकर “आदित्यहृदय स्त्रोत” का पाठ करें. साथ ही ज्योतिष से सलाह लेकर माणिक रत्न धारण करना चाहिए. बड़ी जवाबदारी मिलने तथा महत्वपूर्ण योजनाएं प्रारंभ होने के योग बनेगें. सफेद वस्त्र, खुश्बूदार अगरबती और कपूर का दान करें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion