Taurus Yearly Horoscope 2025: वृषभ राशि वालों के लिए यह साल मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा. 2025 तक वृषभ राशि में बृहस्पति का गोचर अच्छे प्रभाव देता रहेगा. धार्मिक कार्य में रुचि बड़ी रहेगी तथा शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छे परिणाम देखने को मिले रहेंगे. यदा कदा छोटी-मोटी परेशानियां उत्पन्न हो सकती है लेकिन वह भी जल्द ही हल हो जाएंगी.
इसके अलावा शनि का राशि परिवर्तन मार्च 2025 में होगा जो की वृषभ राशि से एकादश में होगा, यह अच्छा फल देने वाला माना जाएगा. इस समय शुभ कार्य लाभ देंगे तथा व्यापार आदि में उन्नति होगी, सितंबर महीने के आसपास से कुछ दिक्कतें वाहन और भूमि संबंधित हो सकती हैं. किसी छोटी-मोटी दुर्घटना की संभावनाएं भी बनी रहेगी और वर्ष के अंत तक कुछ संघर्षों का सामना करना पड़ता रहेगा.
जनवरी-फरवरी:- जनवरी तथा फरवरी के महीना में जनवरी का महीना बहुत शुभ रहेगा. इसमें अधिकतर पैसा अपने लाभ के लिए खर्च होगा तथा वहां संबंधित सुख भी प्राप्त होगा. फरवरी के महीने में उन्नति के योग हैं. जो जातक व्यवसाय करते हैं उन्हें बड़े स्तर पर किसी प्रकार का लाभ मिल सकता है तथा प्रेम संबंधों के लिए भी यह समय अच्छा रहे.। बीच-बीच में यदा-कदा किसी प्रकार का मानसिक तनाव अथवा गुप्त चिंता परेशान कर सकती है.
मार्च-अप्रैल:- मार्च और अप्रैल के महीने में कमाई के नए साधन बन सकते हैं तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए उन्नति के नए रास्ते खुलेंगे. अप्रैल के महीने में विशेष तौर पर बड़े स्तर का धन लाभ हो सकता है तथा अटके हुए कार्य पूरे हो. जाएंगे मनोरंजन के लिए पर्याप्त समय मिलेगा, परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा.
मई-जून:- मई और जून के महीने में मई का महीना बहुत अच्छा रहने वाला है. घर में शुभ कार्य संपन्न होंगे तथा किसी तीर्थ यात्रा के योग भी बनेगा. मित्रों के साथ अच्छा समय बीतेगा तथा वैवाहिक जीवन भी खुशनुमा रहेगा. लेकिन जुलाई के महीने में धन लाभ के योग होने के साथ-साथ किसी प्रकार की चोट लगने की संभावना भी बनी रहेगी. इसलिए ऊंचाई वाले स्थान पर सावधानी से रहे तथा गाड़ी चलाते समय भी ध्यान रखें.
जुलाई-अगस्त:- जुलाई और अगस्त का महीना काफी अधिक तनावपूर्ण रह सकता है. इस समय फिजूल खर्ची बढ़ेगी तथा बिना किसी ठोस कारण के विवाद उत्पन्न हो जाएंगे तथा स्वास्थ्य भी बिगाड़ सकता है. व्यर्थ में धन का व्यय हो सकता है. किसी प्रकार की कीमती वस्तु भी गुम अथवा चोरी हो सकती है. इसलिए जेवर आदि संभाल कर रखें तथा जितना संभव हो धन उधार देने से बचें.
सितंबर-अक्टूबर:- सितंबर तथा अक्टूबर का महीना आकस्मिक परिवर्तन वाला रहेगा. इस समय मन में शांति बनी रहेगी तथा परिवार में झगड़ा जैसी परिस्थितियों भी उत्पन्न होंगे. शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की शिक्षा में भी रुकावट आ सकती है अथवा अध्यापकों से वाद विवाद संभव रहेगी. दूर की यात्राएं करना पड़ सकती है, लेकिन उन्हें यात्रओं में लाभ होने के आसार भी कम रहेंगे. नए प्रयास करने पर सफलता बहुत मुश्किल से मिलेगी.
नवंबर-दिसंबर:-नवंबर दिसंबर के महीने में गुप्त चिंताएं और परेशानियां रहेंगी. इस समय कमाई के साधन केवल निर्वाह योग्य बने रहेंगे. व्यवसाय वाले जातकों की कमाई भी सीमित रहेगी. नौकरी करने वाले जातकों की उन्नति में रुकावटें आ सकती है तथा कार्य क्षेत्र में विवाद भी उत्पन्न हो सकते हैं. क्रोध की अधिकता रहेगी तथा मित्रों से झगड़ा विवाद की संभावनाएं भी बनी रहेगी. इस समय जितना हो सके शांत मस्तिष्क से काम करें.
उपाय - प्रत्येक 10 दिन में दुर्गासप्तशती का एक पाठ अवश्य करें.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कैसा रहेगा नया साल 2025, कुंडली में कैसी चल रही ग्रहों की स्थिति
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.