वृषभ राशि का स्वभाव: वृषभ राशि के व्यक्तियों की सेहत ठीक रहती है. समाज में इन्हें सम्मान और प्रशंसा मिलती है. कभी-कभी ये अपना जिद्दी स्वभाव, गुस्सा और अचानक अघोषित बदमिजाजी वाला व्यवहार प्रदर्शित करते हैं. इस राशि वालों को परिवर्तन ज्यादा पसंद नहीं आता हैं और ये स्थायित्व चाहते हैं. सुख का अनुभव इनके लिए महत्वपूर्ण है. प्रसन्न रहना इन्हें अच्छा लगता है. वृषभ राशि के जातक सौंदर्यशास्त्र पर गहरी नजर रखते हैं और खाने के शौकीन होते हैं. ये भाग्यवान और लापरवाह होते हैं लेकिन इन्हें गुस्सा जल्दी आता है.


राशि अक्षर- ई,उ,ए,औ,द,दी,वू,वे,वो
तत्व: पृथ्वी
दिन: शुक्रवार, सोमवार
स्वामी: शुक्र
सबसे बड़ी समग्र संगतता: कन्या, मकर
विवाह और भागीदारी के लिए उत्तम: वृश्चिक
भाग्य अंक: 2


वार्षिक राशिफल: वृषभ राशि वाले व्याक्तियों के लिए 2020 गहन अध्ययन एवं शोध जैसी स्थितियां लाएगा. जो लोग अनुसंधान एवं उच्च शिक्षा में हैं उनके लिए यह वर्ष काफी अच्छा है लेकिन अनावश्यक रूप से तनाव व नकारात्मक विचार मन में अवसाद की स्थिति उत्पन्न कर सकता है. आलस्य एवं विलासिता की इच्छाएं बनते हुए काम को बिगाड़ सकती हैं. कठोर मेहनत करने की मजबूत इच्छा बनाकर रखनी होगी. मई के बाद अच्छे फल प्राप्त होने की स्थिति बनेगी. अप्रैल के बाद घर की स्थिति में सुधार आएगा और साथ ही मन भी प्रफुल्लित होगा. अगस्त और सितंबर के महीने में स्थितियां लाभकारी बनेंगी और बॉस का सहयोग प्राप्त होगा. इसके अलावा पैतृक संपत्ति से भी लाभ प्राप्त होगा. शनिदेव की कृपा से भाग्य में वृद्धि होने की प्रबल संभावनाएं बनेंगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से इस वर्ष सचेत रहना होगा, खासतौर से पेट के निचले हिस्से से संबंधित रोग हो सकते हैं. जो लोग शराब पीते हैं उनको तत्काल प्रभाव से इसे त्याग देना चाहिए क्योंकि यह समय लीवर के लिए बहुत संवेदनशील है. वहीं दूसरी ओर बिगड़ा खान-पान लीवर को बिगाड़ सकता है. गृहणीयां यदि घर की स्थिति से परेशान हैं तो उन्हें ध्यान रखना चाहिए.