Vrishabh Rashifal 2025: राशिफल 2025 वृषभ राशि के जातकों के लिए इस बार कुछ मामलों में शुभ होने जा रहा है. वर्ष 2024 में वृषभ राशि में बृहस्पति ग्रह का गोचर हो रहा था. जो कि उनके शत्रु की राशि है. जिस कारण इस वर्ष वृषभ राशि वाले जातकों विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जुझना पड़ रहा है. साल 2025 में भी वृषभ राशि वालों को इन्ही समस्याओं से दो चार होना पड़ेगा. आइए जानते हैं आपका वार्षिक राशिफल (Yearly Horoscope 2025)-


वृषभ राशिफल 2025
दुख भरे दिन बीते रे भैया. ये लाइनें वृषभ राशि वालों पर एकदम सटीक बैठने जा रही हैं.  वार्षिक राशिफल 2025 आपके लिए कुछ मामलों में अच्छे परिणाम लेकर आ रहा है. जनवरी 2025 से ही इसकी शुरुआत हो जाएगी. आरंभ में ये भलेही स्पीड थोड़ी धीमी महसूस करें लेकिन जैसे जैसे समय बीतता जाएगा आपको फील गुड होने लगेगा.


वार्षिक राशिफल के अनुसार फरवरी 2025  में कुछ चीजों को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है.खास तौर पर जो विद्यार्थी हैं उन्हे स्ट्रेस जैसी समस्या हो सकती है. वहीं जेनरेशन जेड के लिए ये महीना ओवर थिकिंग और डिप्रेशन लेकर आ रहा है. इस दौरान निगेटिव बातों से दूर रहने की आवश्यकता है. परिवार के बड़े लोगों की सलाह रास नहीं आएगी. लेकिन यही बातें बाद में सही नजर आएंगी, इसलिए बेवजह तर्क-वितर्क करने से बचें.


मार्च 2025 उन लोगों के लिए शानदार हो सकता है जो लोग प्राइवेट जॉब करते हैं और इसे बदलने के बारे में सोच रहे हैं, 16 मार्च 2025 के आसपास इन लोगों को अच्छी खबर मिल सकती है. अप्रैल 2025 भी जॉब और करियर के मामले में उपलब्धियां लेकर आ रहा है. संपूर्ण लाभ लेने के लिए ऑफिस या वर्क स्पेस में अपने बर्ताव को सही और प्रभावशाली बनाने का प्रयास करें. ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहे नहीं तो किसी साजिश का शिकार भी हो सकते हैं.


गुरु गोचर 2025 (Jupiter Transit 2025)


वार्षिक राशिफल के अनुसार मई 20225 का महीना बड़े बदलाव की तरफ इशारा कर रहा है. 14 मई 2025 को देव गुरु बृहस्पति आपकी राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर (Guru Gochar 2025) करेंगे. गुरु का गोचर बदलते ही आप जिन चीजों में लंबे समय से रुकावट महसूस कर रहे थे, उनमे हलचल और तेजी देखने लगेंगे. इस दौरान उन लोगों को विशेष लाभ की स्थिति बनती दिख रही है, जो प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कर रहे हैं. इन लोगों को मेहनत का फल मिलता दिख रहा है. जून 2025 में जिन लोगों का विवाह अभी तक नहीं हुआ है और अच्छे रिश्ते की तलाश में हैं तो उनके लिए अच्छे रिश्ते आ सकते हैं. मेट्रोमोनियल साइट पर अच्छे रिश्तों की नोटिफिकेशन की लाइन लग सकती है.


जुलाई 2025 में सेहत के मामले में ध्यान देना होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि लेगें. संतान के भविष्य को लेकर चिंता हो सकती है. पेट संबंधी दिक्कत हो सकती है, इसलिए खानपान पर ध्यान देना होगा. अगस्त 2025 में काम का बोझ बढ़ सकता है. दांत से जुड़ी परेशानी हो सकती है. धन आगमन का योग बनेगा. सितंबर 2025 में परिवार के साथ ट्रैवल की प्लानिंग कर सकते हैं.घर, मकान, या दुकान आदि को खरीदने की भी योजना बना सकते हैं.


अक्टूबर 2025 में में देव गुरु बृहस्पति तीसरे में होने से घर-परिवार के लोगों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बनाने जा रहे हैं, भाई-बहनों के साथ अगर कोई मतभेद है तो वो दूर हो सकता है. बड़े भाई बहनों का सहयोग प्राप्त होगा. करियर और जॉब को लेकर भी गुड न्यूज सुनने को मिल सकती है.


नबंवर 2025 में आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार होता दिख रहा है. धन लाभ होने से बैंक बैलेंस में वृद्धि हो सकती है. निवेश से लाभ हो सकता है. किसी नजदीकी मित्र या रिश्तेदार की तबीयत खराब होने के समाचार मिल सकता है. दिसंबर 2025 में आपकी लोकप्रियता में वृद्धि हो सकती है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहते हैं तो फॉलोअर्स की संख्या बढ़ सकती है. आपके कॉन्टेंट को लोग पसंद करेंगे. इस महीने आपके खर्चों में भी वृद्धि हो सकती है, विदेश यात्रा का भी योग बन सकता है.


यह भी पढ़ें- Mesh Rashifal 2025: मेष राशिफल 2025, शनि की रहेगी आप पर नजर, आ सकती हैं पूरे साल ये समस्याएं