Vrishchik Varshik Rashifal 2024: वृश्चिक राशि वालों के लिए शनि का ढैय्या अभी 2025 तक रहेगा, जिसके कारण वृश्चिक राशि वालों के लिए समय विशेष अच्छा नहीं कहा जा सकता. इस समय मानसिक तनाव अधिक रहने के योग बनेंगे तथा छाती के रोग होने की संभावनाएं रहेंगी. यदि स्मोकिंग आदि का नशा करते हो तो विशेष ध्यान देना होगा. वरना फेफड़ों को लेकर या विश्वास नाली को लेकर गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है.


यदि शराब आदि का सेवन करते हो तो लीवर में बहुत अधिक परेशानी के योग रहेंगे. शिक्षा एवं संतान संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ेगा. पाचन शक्ति से संबंधित किसी प्रकार का विकास उत्पन्न हो सकता है. जीवनसाथी को लेकर यह साल सामान्य रहेगा. कुछ अच्छे शुभ समाचार एवं परिणाम सुनने को मिलेंगे. चतुर्थ भाव में बना शशक महापुरुष राजयोग न्याय संबंधित मुद्दों को सुलझाने में मदद करेगा तथा वाहन सुख मिलेगा.


वृश्चिक राशि वालों के लिए जनवरी से दिसंबर 2024 भविष्यफल (Scorpio January to December Horoscope 2024)



  • जनवरी तथा फरवरी का महीना मिश्रित प्रभाव वाला रहेगा. जिसमें जनवरी के महीने में संघर्ष की स्थितियां रहेगी और नई-नई पारिवारिक समस्याएं उलझने लगेंगी तथा धन व्यय होगा.

  • फरवरी के महीने में शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे. वाहन आदि खरीदने के योजना बना सकते हैं या प्रॉपर्टी लेने का विचार बनेगा. धन भी अच्छा मिलेगा तथा पारिवारिक सुखों में वृद्धि होगी और मित्र आदि से लाभ मिलेगा. परिवार में मांगलिक कार्य होंगे.

  • मार्च तथा अप्रैल में मार्च का महीना शुभ लाभ वाला है. संतान संबंधित भी अच्छे समाचार सुनने को मिलेंगे. भाई बंधुओ से भी अच्छे विचार मिलेंगे तथा कार्य की नई योजना बना सकते हैं. उच्च स्तरीय लोगों से संपर्क बनेंगे. कार्यक्षेत्र में लाभ और उन्नति की संभावनाएं रहेंगे. अप्रैल महीने में धन लाभ कुछ काम रहेगा तथा पारिवारिक उलझने अधिक रहेंगे. परिवार में स्वास्थ्य संबंधित परेशानी हो सकती हैं. पंचम भाव में राहु मंगल की युति बनने से स्वयं के स्वास्थ्य एवं संतान के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. पेट के रोगों में विशेष कर सावधानी रखें. इंटेस्टाइनल इंफेक्शन अथवा लिवर इन्फेक्शन परेशान कर सकता है.

  • मई तथा जून के महीने में दुर्घटना की संभावना रहेगी अथवा किसी प्रकार के औजार से चोट लगने की संभावना रहेगी. यह समय स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा नहीं कहा जाएगा. इस समय हाई ब्लड प्रेशर या कोई अन्य परेशानी जो रक्त विकार से संबंधित हो परेशान कर सकती है. जून के महीने में क्रोध एवं गुस्सा अधिक रहेगा. झगड़ों की संभावना रहेंगे लेकिन इनकम के सोर्स अच्छे रहेंगे और कार्य क्षेत्र में भी लाभ होगा.

  • जुलाई के महीने में धन प्राप्ति के अच्छे योग हैं तथा व्यवसाय में वृद्धि होगी. मित्र बंधुओं एवं संतान से लाभ प्राप्त होगा तथा यात्राएं अच्छी रहेंगे. जीवनसाथी से संबंध अच्छे शुभ समाचार मिलेंगे. यदि जीवनसाथी नौकरी पैशे वाला हो तो उसमें उन्नति के योग रहेंगे.

  • अगस्त का महीना शुभ रहेगा. इसमें स्वयं का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. धन प्राप्ति अच्छी रहेगी मित्र बंधुओं का सहयोग मिलेगा. भूमि वाहन सुख आदि तथा शिक्षा संबंधित क्षेत्र में भी अच्छे लाभ मिलेंगे. जीवनसाथी से भी लाभ मिलेगा और धार्मिक कार्य में वृद्धि होगी तथा कारक क्षेत्र में सफलता मिलेगी.

  • सितंबर तथा अक्टूबर का महीना परेशानियों में निकलेगा. इसमें अचानक आर्थिक संकट उत्पन्न हो सकता है अथवा कीमती वस्तु गुम हो सकती है. खर्च अधिक हो जाएंगे एवं परिवार में क्लेश होने की संभावना रहेगी. विभिन्न बढ़ाओ के चलते हुए मन परेशान रहेगा. कार्य के लिए बनाई गई योजनाएं पूरी करना मुश्किल रहेगा.

  • नवंबर तथा दिसंबर के महीने में स्वास्थ्य गिर सकता है. पिता से संबंधित कुछ झगड़ा परेशानी की संभावना पैदा करेगा. मंगल शनि के प्रभाव से वाहन संबंधित और प्रॉपर्टी संबंधित परेशानियां उत्पन्न होंगी जो गंभीर विवाद का रूप ले सकती हैं. अतः इस समय झगड़े से बचें.


वृश्चिक स्वास्थ्य, करियर, शिक्षा, वैवाहिक जीवन राशिफल 2024 


स्वास्थ्य (Vrishchik Health Rashifal 2024): स्वयं के स्वास्थ्य के लिए 2024 अच्छा रहेगा. किसी विशेष गंभीर संकट के योग नहीं है. लीवर के रोग का विशेषता ध्यान रखें. टाइफाइड फैटी लीवर या जौंडिस जैसी समस्या परेशान कर सकती है.


व्यवसाय एवं धन (Vrishchik Bussines and Money Rashifal 2024): धन प्राप्ति के लिए 2024 अच्छा है. शुरुआत समय में कुछ दिक्कत हो सकती है लेकिन समय के साथ-साथ धन पर्याप्त मात्रा में मिलता रहेगा. व्यवसाय या नौकरी में लाभ एवं उन्नति के योग रहेंगे, जितना कठिन परिश्रम करेंगे उतना अधिक लाभ मिलेगा.


शिक्षा (Vrishchik Education Rashifal 2024): शिक्षा और संतान को लेकर 2024 कुछ दिक्कत वाला रहेगा. संघर्ष की स्थिति के साथ शिक्षा होगी तथा संतान का स्वास्थ्य खराब रह सकता है. साथ ही संतान से मनमुटाव झगड़ा आदि की संभावना रहेगी.


वैवाहिक जीवन (Vrishchik Marriage Life Rashifal): वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. जीवनसाथी से सुख प्राप्ति मिलेगी तथा जीवनसाथी द्वारा शुभ कार्यों में अच्छी सलाह दी जाएगी जो भविष्य में काम आएगी.


उपाय (Vrishchik Rashi Upay): बृहस्पतिवार का व्रत करें. श्री सूक्त और दारिद्र्य दहन स्तोत्र का पाठ करें.


ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर के पुजारी मोहित पांडे कौन हैं? जानें इनकी पूरी प्रोफाइल







Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.