Vrishchik Rashifal June 2024: वृश्चिक राशि वालों के लिए पिछले माह के मुकाबले यह महीना अच्छा रहने वाला है. वैवाहिक जीवन, नौकरी और व्यवसाय के लिए महीने बढ़िया है. सेहत संबंधी कुछ परेशानियां हो सकती हैं.


आइए विख्यात ज्योतिष (Astrologer) से जानते हैं वृश्चिक राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून का महीना.


वृश्चिक राशि मई 2024 मासिक राशिफल (Scorpio June 2024 Horoscope)


व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): 11 जून तक शुक्र सप्तम भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएंगे जिससे जून मंथ आपके लिए पिछले मंथ के मुकाबले बेहतर रहेगा. राहु की सातवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से बिजनेस से जुड़े मामलों में सोच विचार करके ही फैसला लें. पैसों से संबंधित थोड़ा सावधान रहें.


11 जून तक सप्तम भाव में, 14 से 28 जून तक अष्टम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे बिजनेस से जुड़ा काम करने से आपको फायदा ही होगा. गुरु की पाचवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से आपका व्यापार दूसरे शहरों में भी फैलेगा, जिससे आपको उम्मीद से अधिक मुनाफा होगा.


 नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): शनि की तीसरी व सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से जॉब की तलाश कर रहे बेरोजगार लोगों को कोई अच्छी खबर मिल सकती है.


13 जून तक सप्तम भाव में, 15 जून से अष्टम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे बेरोजगारों को अच्छी नौकरी भी मिल सकती है. 01 जून से मंगल षष्ठ भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेंगे जिससे नौकरी पेशा वालों के प्रमोशन के योग हैं.


पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): 11 जून तक शुक्र सप्तम भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएंगे जिससे महीने का शुरुआती समय आपके मैरिड लाइफ के लिए बेहतर साबित होगा. हालांकि केतु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपके रिश्ते में कुछ समय के लिए परेशानी उत्पन्न हो सकती है.


12 जून से शुक्र का सप्तम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे छोटी-छोटी बात पर नोक-झोंक की संभावना है. ऐसे मं बातचीत में सावधानी बरतकर चलें और अपने जीवनसाथी का सहयोग करने की पूरी कोशिश करें


स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): 01 जून से पंचम भाव पापकर्त्तरी दोष में होने से शिक्षा की दृष्टि से विशेष ध्यान देने की जरूरत है. गुरु का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे बेहतर रिजल्ट के लिए अपने से बड़ों का सहयोग लें.


11 जून तक सप्तम भाव में, 14 से 28 जून तक अष्टम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे मेहनत करने पर प्रतियोगी परीक्षा वाले परीक्षार्थियों को सफलता भी जरूर मिलेगी.


स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): मंगल-केतु का षडाष्टक दोष रहने से आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. 14 से 28 जून तक बुध अष्टम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे काम या फिर किसी अन्य कारणों से यात्रा करनी पड़ सकती है, जोकि फायदेमंद रहेगा.


जरूरत से ज्यादा काम आपकी सेहत को बिगाड़ेगा, आपको पेट से संबंधित दिक्कतें आएंगी, आपका वजन बढ़ सकता और कोलेस्ट्रोल की समस्या हो सकती है. स्वास्थ्य संबंधी समस्या जिससे बचने के लिए बाहर का तला भुना खाने से परहेज करें.


वृश्चिक राशि वालों के लिए उपाय (Scorpio Rashi June 2024 Upay) 


 06 जून शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ वरेण्याय नमः” मंत्र की एक माला का जाप करें और अपनी श्रद्धानुसार काले गुलाब जामुन का शनि महाराज को भोग लगाकर गरीब व्यक्तियों में बांट दें.
18 जून निर्जला एकादशी पर- गुड़ का दान करना चाहिए और इसके साथ ही भगवान को चने का सत्तू अर्पित करें. इसके अलावा वृश्चिक राशि के लोगों को इस दिन लोगों को जल पिलाना चाहिए. ऐसा करने से आपको नौकरी और व्यापार में सफलता प्राप्त होती है.


ये भी पढ़ें: Safalta Ka Mantra: सफलता सभी चाहते हैं लेकिन मिलती उसी को है जो करते हैं ये कम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.