Astro tips for wallet: पर्स, वॉलेट या फिर बटुआ का संबंध आपके लक यानि भाग्य से भी होता है. जो लोग पर्स रखते हैं उन्हे पर्स रखते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. क्योंकि जाने अंजाने में कभी कभी पर्स में कुछ लोग ऐसी चीजों को रख लेते हैं, जो उनके लिए हानि का कारण बन जाती है. कई बार जानकारी न होने के कारण वे धन हानि का कारण का पता नहीं लगा पाते हैं और समस्या बढ़ती रहती है. लेकिन यदि धन हानि के कारणों का समय पर पता लगा लेते हैं तो बड़ी परेशानियों से बच सकते हैं.


ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र में धन रखने वाली वस्तुओं के बारे में विस्तान से बताया गया है. शाास्त्रों के अनुसार धन रखने वाली चीजों को दूषित होने से बचाना चाहिए. इसके साथ ही इन चीजों को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए-


पर्स में क्या नहीं रखना चाहिए
पर्स या बटुआ में एटीएम की रशीद, होटल का बिल, सिनेमा घर की टिकट आदि रखते हैं, उनके साथ सदैव विवाद की स्थिति बनने का खतरा बना रहता है. पर्स में इन चीजों को कभी नहीं रखना चाहिए. ये सभी चीजें विवाद को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं.


पर्स में नोट को मोड़कर न रखें
मान्यता है कि पर्स को सदैव बांयी जेब में रखना चाहिए. बांयी जेब में पर्स रखने से धन की बचत होती है. अनावश्यक खर्चों को कम करने में मदद मिलती है. इसके साथ ही नोट को कभी भी मोड़कर नहीं रखना चाहिए. इससे भी धन की हानि होती है.


पर्स में इस चीज को भूलकर भी न रखें
पर्स में चाबी नहीं रखनी चाहिए. चाबी का रखना शुभ नहीं माना गया है. चाबी को पर्स में रखना बहुत ही अशुभ माना गया है. मान्यता है कि इससे आर्थिक समस्याओं में वृद्धि होती है. महत्वपूर्ण संबंध भी प्रभावित होती है. व्यक्ति नकारात्मक विचारों से घिरा रहता है. उसे अज्ञात भय हमेशा बना रहता है.


Kartik 2022: श्रीमन नारायण नारायण हरि हरि, इन 4 कामों को करने से कार्तिक मास में मिलती है विष्णु जी की कृपा


Venus Transit 2022: दिवाली से शुक्र का राशि परिवर्तन, इन राशियों को 11 नवंबर तक रहना होगा सावधान, जानें राशिफल


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.