Water In Dreams: सपने में समुद्र दिखे तो सतर्क हो जाएं, जानें सपने में कुएं, नदी, बाढ़ का पानी दिखना क्या देता है संकेत
Water in dreams: स्वप्न शास्त्र के मुताबिक पानी के सपने शुभ और अशुभ दोनों हो सकते हैं. ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपने पानी किस स्थिति में देखा है.
Water in dreams: सोते समय हम कई तरह के सपने देखते हैं. कुछ हमें डराते हैं तो कुछ खुशियों का सबब बन जाते हैं. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने भी हमारे जीवन में शुभ और अशुभ परिणाम देते हैं. सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक कुछ सपने ऐसे होते हैं जिनसे हमारा भाग्य जुड़ा होता है. जैसे कि स्वप्न शास्त्र के मुताबिक पानी के सपने शुभ और अशुभ दोनों हो सकते हैं. ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपने पानी किस स्थिति में देखा है. आइए जानते हैं पानी का सपने में दिखना कब शुभ होता है और कब ये आपके लिए समस्या का संकेत होता है.
समुद्र का पानी
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, यदि कोई सपने में समुद्र का पानी देखता है तो यह अशुभ होता है. यदि ऐसा सपना दिखे तो वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए, क्योंकि समुद्र का पानी खारा होता है और अगर ये सपने में दिखे तो वाद-विवाद का सामना करना पड़ सकता है.
नदी का पानी
सपने में नदी के पानी का दिखना आपके अधूरे सपने के सच होने का संकेत है.यानी कि आपकी इच्छाएं जल्द पूरी हो सकती है.
बाढ़ का पानी
स्वप्न शास्त्र कहता है कि सपने में बाढ़ का पानी देखना अशुभ होता है. इस सपने का मतलब है कि आपको आने वाले समय में कोई बुरी खबर सुनने को मिल सकती है.
बारिश का पानी
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में बारिश दिखना व्यक्ति को सफलता दिलाने की ओर इशारा करता है. ये नए वाहन के आगमन का भी संकेत है.इसके दिखने से आपके अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं.
कुएं का पानी
सपने में साफ पानी देखने का मतलब है नौकरी और व्यापार में तरक्की की संभावना.इससे अटका हुआ पैसा मिलने के भी आसार बढ़ जाते है.
Astro for Alphabhets: भाग्यशाली होते हैं ऐसे लोग, हमेशा चमकती है इनकी किस्मत