Budh Upay: बुद्धि भ्रष्ट करता है कमजोर बुध, जानें इसे मजबूत करने के आसान उपाय
Remedies for weak mercury: ज्योतिष में बुध ग्रह को एक तटस्थ ग्रह माना जाता है जो दूसरे ग्रहों की संगति के अनुसार ही फल देता है. बुध शांति के उपाय करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
Budh Grah Upay: बुध ग्रह को बुद्धि, संचार और निर्णय क्षमता का कारक माना जाता है. वैसे तो यह एक शुभ ग्रह है लेकिन किसी क्रूर ग्रह के साथ आ जाने पर यह अशुभ फल देना शुरू कर देता है. बुध के शुभ प्रभाव से बुद्धि तेज होती है और व्यापार, संचार और शिक्षा में उन्नति मिलती है
कुंडली में बुध की स्थिति खराब हो त्वचा संबंधी विकार, शिक्षा में एकाग्रता की कमी और लेखन कार्य में समस्या जैसी स्थिति आने लगती है. बुध के कमजोर होने पर बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है. इसकी वजह से लाख कोशिश के बावजूद व्यापार और शिक्षा में उन्नति नहीं मिलती है.
बुध ग्रह को मजबूत करने के उपाय
जिन लोगों का बुध कमजोर हो उन्हें बुधवार का व्रत रखना चाहिए. गणेश भगवान के साथ विष्णु जी की भी पूजा करें. बुधवार के दिन हरे या फिर लाल रंग के कपड़े पहनें. इस दिन बिना नमक वाला मूंग से बना भोजन करना चाहिए. भोजन करने से पहले इस दिन तुलसी के कुछ पत्ते गंगाजल के साथ ग्रहण करें.
बुध को मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन बुध ग्रह से संबंधित चीजें जैसे हरी घास, साबुत मूंग, कांस्य के बर्तन, नीले रंग के फूल, हरे और नीले रंग के कपड़े और हाथी के दांत से बनी हुई चीजों का दान करना चाहिए. बुध ग्रह की शांति के लिए पन्ना रत्न भी धारण कर सकते हैं. बुधवार के दिन श्री विष्णु सहस्त्रनाम पाठ करने के विशेष लाभ मिलते हैं.
शुभ फल पाने के लिए बुध बीज मंत्र 'ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः!' का जाप करें. बुध मंत्र को 9000 बार जपना चाहिए. बुध को प्रसन्न करने के लिए आप 'ॐ बुं बुधाय नमः अथवा ॐ ऐं श्रीं श्रीं बुधाय नमः!' का भी जाप कर सकते हैं.
बुध शांति के लाभ
बुध ग्रह के मजबूत स्थिति में होने से जातकों की बौद्धिक, तार्किक और रचनात्मक शक्ति तेज होती है. बुध ग्रह की शांति अवश्य करनी चाहिए. आप चाहें तो घर बैठे बुध ग्रह शांति पूजा करा कर इस ग्रह से मिलने वाले लाभ को अपने जीवन में प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
अकेले रहना पसंद करते हैं इन 5 राशि के लोग, हमेशा रहते हैं खुश
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.