Weak Sun Effects: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मा और मान-सम्मान का कारक माना जाता है. सुबह-सुबह सूर्य को जल चढ़ाने से ऊर्जा चक्र सक्रिय रहता है और सोचने-समझने की शक्ति भी बढ़ती है. ये व्यक्ति की इच्छाशक्ति को मजबूत करता है. ज्योतिषाचार्य डॉक्टर अनीष व्यास के अनुसार सूर्य के शुभ प्रभाव से जॉब और बिजनेस में तरक्की के योग बनते हैं.
वहीं सूर्य का अशुभ प्रभाव असफलता देता है, जिसके कारण कामकाज में रुकावटें और परेशानियां बढ़ती हैं. सूर्य के अशुभ प्रभाव से धन हानि और स्थान परिवर्तन भी होता है. सूर्य के अशुभ प्रभाव से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी बढ़ती हैं.
कुंडली में सूर्य मजबूत
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि सूर्य अगर व्यक्ति की कुंडली में मजबूत स्थिति में हो तो उसे हर क्षेत्र में सफलता मिलती है. इससे जीवन में सुख-शांति और समृद्धि भी आती है. कुंडली में सूर्य के मजबूत होने से पिता के साथ संबंध मजबूत होते हैं और उनके आशीर्वाद से सभी कार्य बनने लग जाते हैं. अगर कोई व्यक्ति रोजगार की तलाश कर रहा होता है तो उसे सरकारी नौकरी प्राप्त हो जाती है.
सूर्य के प्रभाव से मान-सम्मान में वृद्धि होती है और हर रोग से मुक्ति मिलती है. चूंकि सूर्य उच्च पद का कारक ग्रह है इसलिए जिस पर सूर्य देव की कृपा होती है उसे हर क्षेत्र में उच्च पद प्राप्त होता है.
कुंडली में सूर्य कमजोर
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि सूर्य अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में कमजोर स्थिति में हो तो उसे कार्यक्षेत्र के साथ.साथ जीवन में भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उसे शारीरिक रोग-दोष का सामना करना पड़ता है. दिल और नेत्र से संबंधित परेशानियां लगी रहती है. साथ ही कई झूठे आरोपों का भी सामना करना पड़ता है और मान-सम्मान में भी कमी आती है. पिता के साथ संबंध अच्छे नहीं रहते और धन की हानि लगातार बनी रहती है. सूर्य के अशुभ प्रभाव से कुंडली में पितृ दोष भी लगता है.
कमजोर सूर्य के उपाय
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि जिन लोगों का सूर्य कमजोर हो उन्हें भगवान श्री विष्णु की उपासना करनी चाहिए. रोज उगते सूर्य को अर्घ्य देना शुरू करें. रविवार के दिन उपवास रखें. गुड़ या मिश्री खाकर, पानी पीकर ही घर से निकलें. पिता का सम्मान करें और हर दिन उनके चरण छूकर उनका आशीर्वाद लें. भगवान सूर्य की स्तुति आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.
ये भी पढ़ें
शत्रु ग्रह में वक्री होंगे शुक्र, इन राशियों पर टूटेगा दुखों का पहाड़
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.