Astrology Remedies, Jupiter Upay: पंचांग के अनुसार 30 जून 2022 को बृहस्पतिवार है. ये दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बृहस्पतिवार का दिन गुरु ग्रह को मजबूत और शुभ बनाने के लिए भी अत्यंत उत्तम माना गया है.
गुरु दिलाता है ज्ञान और उच्च पद
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु ग्रह ज्ञान और उच्च पद का भी कारक है. इसके साथ ही ये प्रशासनिक सेवाओं का भी कारक माना गया है. मान्यता है कि जब गुरु ग्रह शुभ होता है तो ये मान सम्मान और समृद्धि प्रदान करता है. ऐसे लोगों पर धन की देवी लक्ष्मी जी की कृपा सदैव बनी रहती है. ये नीतियां बनाने में भी माहिर होते हैं.
गुरु कमजोर हो तो क्या होता है?
कुंडली में गुरु का मजबूत होना बहुत ही आवश्यक माना गया है. गुरु एक शुभ ग्रह है. जो बेहद विपरीत परिस्थितियों में ही खराब फल प्रदान करता है. गुरु जब कमजोर होता है तो पेट से संबंधित रोग होने का खतरा बढ़ जाता है. पेट में पथरी की समस्या भी हो सकती है. इसके साथ ही धन की कमी पैदा हो जाती है. उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मुश्किल आती है. वहीं गुरु के कमजोर होने से प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है.
गुरु को मजबूत करने के लिए क्या करना चाहिए?
कुंडली में बैठे गुरु को मजबूत बनाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण और प्रभावशाली उपाय बताए गए हैं. गुरुवार का दिन गुरु ग्रह को मजबूत बनाने के लिए सबसे अच्छा माना गया है. 30 जून को गुरुवार का दिन है. इस दिन ये उपाय कर सकते हैं-
- गुरुवार के दिन व्रत रखने से गुरु ग्रह शुभ होता है.
- गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से भी गुरु ग्रह की अशुभता दूर होती है.
- गुरुवार को पीले रंग के वस्त्र पहनना चाहिए.
- गुरुवार के दिन पीले रंग की वस्तुओं का दान भी कर सकते हैं.
- गुरु ग्रह को मजबूत बनाने के लिए इस मंत्र का जाप करें- ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स गुरवे नमः
राशिफल 30 जून: मेष, मिथुन, मकर और इन सभी राशियों का जानें राशिफल
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.