Color Effect : हर ग्रह का अपना रंग है और इन रंगों को विशेष समय पर ही धारण करने की बात कही गई है इसलिए कौन से रंग और कौन से किस्म जैसे सूती, ऊनी या चमड़े आदि. किस तरह के वस्त्र धारण करने चाहिए इसके बारे में भी जानकारी होना बहुत जरूरी है.
वस्त्र की किस्में भी अलग-अलग ग्रहों से संबंध रखते हैं. मित्र ग्रहों के रंगों को मित्र नक्षत्रों में धारण करना ही शुभ फलदायक होता है. शनिवार को लाल वस्त्र पहनने से आपकी मनोस्थिति व आसपास के माहौल में विरोधाभास ही रहेगा. इसी प्रकार मंगलवार को काला कपड़ा पहनना भी ठीक नहीं. शनि यानी काला और मंगल यानी लाल रंग का आपसी संबंध अच्छा नहीं माना जाता है. ज्योतिष में मंगल को है अंगार कहा गया है और शनि वायु इसलिए जब भी अग्नि और वायु का संगम होता है तो वातावरण में प्रचंड गर्मी होगी, कहने का आशय यह है कि मंगल और शनि की युति ताप बढ़ाती है जिससे क्रोध में वृद्धि होती है. वस्त्र धारण करते समय ध्यान रखें अश्विनी नक्षत्र में नए वस्त्र धारण करने से और नए वस्त्रों की प्राप्ति होती है.
रोहिणी नक्षत्र में धन की प्राप्ति होती है. पुनर्वसु नक्षत्र में पहना वस्त्र हर तरह से शुभ का प्रतीक होता है. पुष्य व उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में धन लाभ होता है. हस्त नक्षत्रों में पहने वस्त्र आपके कार्य सिद्ध करता है. स्वाति में उत्तम भोजन की प्राप्ति होती है. विशाखा नक्षत्र में नये वस्त्र पहनने से प्रियजनों को प्यार-दुलार मिलता है. अनुराधा नक्षत्र में मित्रों से समागम का लाभ होता है. उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में मिष्ठान्न व भोजन प्राप्त होता है. रेवती नक्षत्र में नये वस्त्र पहनने से रत्नों की प्राप्ति होती है. नया वस्त्र शुक्रवार को पहनना अति शुभ होता है. इसके अलावा रविवार व बृहस्पतिवार को नये वस्त्र धारण करना शुभ होता है, सोमवार को मध्यम शुभ होता है किंतु मंगल या शनिवार को नया वस्त्र पहनना अशुभ होता है. यदि वस्त्र बुनकर या चरखे से बना है, तो इसे शुक्र, गुरु, सोमवार और रविवार को पहनना चाहिए. यदि अश्विनी , पुष्य , कृतिका , पुनर्वसु , मृगशिरा , रेवती , चित्रा , अनुराधा व ज्येष्ठा नक्षत्रों में यही दिन पड़े तो और भी शुभ होगा. नए वस्त्र को पहली बार धोकर ही धारण करना चाहिए. यदि आपके वस्त्रों का रंग सफेद है तो शुक्र, गुरु, बुधवार को हस्त , अश्विनी , पुष्य , रोहिणी , उत्तरा भाद्रपद, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, स्वाति, विशाखा, धनिष्ठा, पुनर्वसु व रेवती नक्षत्र में धारण करें .
लाल रंग : लाल रंग का वस्त्र गुरुवार, शुक्रवार व मंगलवार के दिन चित्रा, विशाखा और अनुराधा नक्षत्र पड़े तो पहनना शुभ होता है.
पीला रंग : पीले रंग का वस्त्र बुधवार, गुरुवार या रविवार को यदि रोहिणी, उत्तराफाल्गुनी, उत्तराभाद्रपद, उत्तराषाढ़ा, हस्त, अश्विनी, पुष्य, विशाखा, अनुराधा, रेवती, धनिष्ठा और चित्रा नक्षत्रों पड़ जाए तो इस दिन पहनना शुभ कारक होता है. यदि पीले व लाल रंग का मिश्रण हो, तो भी इन्हीं नक्षत्रों व वारों में पहना जा सकता है.
नीला रंग : नीले वस्त्र धारण करने के लिए शनि और रविवार का दिन उपयुक्त माना गया है. इन दिनों में नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, धनिष्ठा, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, पुनर्वसु, भरणी हो, तो नीला वस्त्र धारण करना शुभ होगा.
ऊनी वस्त्र केवल रविवार, शुक्रवार और शनिवार को हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, धनिष्ठा, पूर्वाफाल्गुनी, पूर्वाषाढ़ा एवं उत्तराषाढ़ा, पूर्वाभाद्रपद भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद, पुनर्वसु, पुष्य, अश्वनी और रेवती नक्षत्रों को पहनना लाभकारी होता है.
यह भी पढ़ें:
Meditation : केवल सहजता के साथ शांत भाव से की प्रार्थना सफल कर सकती है यह जन्म, कैसे नियंत्रित करें इच्छाएं