Budhdev Upay: बुध को ग्रहों का युवराज कहा जाता है. इसे अत्यंत बुद्धिमान और सुकुमार माना जाता है. सप्ताह में बुधवार का दिन बुधदेव को समर्पित है. कहा जाता है कि बुध व्यक्ति की बुद्धि, वाणी को प्रभावित करते हैं.जिन लोगों की कुंडली में बुध मजबूत स्थिति में होते हैं, वे काफी समझदार, तर्क-वितर्क में कुशल होते हैं.लेकिन कुंडली में बुध का कमजोर होना स्वास्थ संबंधी समस्याओं को न्योता देता है.बुध कमजोर होने से व्यक्ति को वाणी या त्वचा की समस्या भी हो सकती है. आइए जानते हैं बुधदेव को प्रसन्न करने के उपाय


बुधदेव को खुश करने के उपाय



  • हरे रंग और किन्नर दोनों ही बुध ग्रह से संबंधित है. बुधवार के दिन किन्नरों को हरे रंग के वस्त्र का दान भी बुध के शुभ प्रभाव को बढ़ाता है.

  • इस दिन गरीब या जरूरतमंद को मूंग दान करने से सभी दुख दूर हो जाते हैं.कई कष्टों का निवारण हो जाता है.कांसे का दान करना भी शुभ होता है.

  • जिन जातकों की कुंडली में बुध ग्रह दोष है वो खासकर बुधवार के दिन गणेश भगवान को मोदक का प्रसाद चढ़ाएं. इससे ग्रह के दोष खत्म हो जाएंगे.

  • बुध दोष से निजात पाने के लिए सोने के आभूषण धारण करना लाभकारी माना जाता है. इसके अलावा बुध के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए घर की पूर्व दिशा में लाल रंग का झंडा लगाना चाहिए.

  • कुंडली में बुध ग्रह की शुभता पाने के लिए बुध के बीज मंत्र का 14 बार जाप करें


'ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय् नम:।।


क्या करें और क्या न करें:



  • इस दिन उत्तर, पश्चिम और ईशान में यात्रा न करें. साथ ही धन का लेन-देन करने से बचे.नए जूते,कपड़े न खरीदें औऱ न ही पहनें.

  • बुध को वाणी का कारक माना गया है,इसलिए इसके कुंडली में कमजोर होने पर वाणी पर संयम बनाए रखें और मधुरता लाएं.महिलाएं बुधवार के दिन  हरे रंग की चूड़ियां पहनें और इलायची का सेवन करें.


Chanakya Niti: समझदार, मूर्ख, अहंकारी व्यक्ति से निकलवाना है काम, तो अपनाएं चाणक्य के ये तरीके


Sawan Somwar 2022: कब है सावन का पहला सोमवार, सावन में ये 5 अनाज भोलेनाथ को जरूर चढ़ाएं