Colour Astrology: समस्त देवी देवताओं में प्रथम पूज्य गणेश जी ही हैं. इनकी कृपा से हर विघ्न दूर होता है और हर कार्य में सफलता मिलती है. बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. इस दिन भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि बुधवार को श्रीगणेश की पूजा करने से दुखों का अंत होता है. पर क्या आप जानते हैं कि गणपति बप्पा को खुश करने में रंगों का भी विशेष महत्व होता है. इसलिए जरूरी है कि उनकी पूजा-अर्चना करते समय उनकी पसंद के कलर के कपड़े पहनें. आइए जानते हैं कि इस दिन किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए.


इस रंग के पहनें कपड़े



  • इस दिन को गुलाबी, आसमानी, हल्का पीला और क्रीम कलर के कपड़े पहन सकते हैं. 

  • बुधवार को सफेद रंग के कपड़े भी पहन सकते हैं. सफेद रंग के कपड़े पहनने से मन को शांति मिलती है. 

  • सफेद रंग को पवित्रता का प्रतीक भी माना गया है.

  • इसके अलावा पूजा के दौरान आप लाल रंग के कपड़े पहन सकते हैं, क्योंकि गणेश जी को लाल रंग पसंद है.

  • गणपति को हरे रंग की दूर्वा प्रिय होती है.इसलिए आप हरे रंग के कपड़े पहन सकते हैं .

  • बुधवार को हरे और सफेद दोनों रंगों के कपड़े भी पहन सकते हैं. क्योंकि हरा रंग को खुशहाली और उत्साह का प्रतीक माना जाता है.


ये भी पढ़ें :-Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखा इलेक्ट्रॉनिक सामान आपको कर सकता है बीमार, हो जाएं सतर्क


Samudrik Shastra: नाखूनों की बनावट से पहचाने अपना भविष्य, जानिए क्या कहता है?


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.