एक्सप्लोरर
Advertisement
Budhwar Ke Upay: आकस्मिक संकट से बचाता है बुधवार के दिन का ये उपाय, गृह कलह का होता है नाश
Budhwar Ke Totke: बुधवार का दिन गणेश जी का होता है. इस दिन कुछ सरल उपाय करने से व्यक्ति की बाधा, संकट, रोग, और दरिद्रता दूर हो जाती है. जानते हैं इस दिन के कुछ आसान उपायों के बारे में.
Wednesday Remedies: हिंदू धर्म में हर दिन किसी ना किसी देवता को समर्पित होता है. बुधवार का दिन गणेश भगवान को समर्पित है. गणपति सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय माने जाते हैं. उनका ध्यान करने मात्र से ही जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं. बुधवार के दिन कुछ उपायों को अपनाने जीवन पर आने वाले आकस्मिक संकट टल जाते हैं. आइए जानते हैं बुधवार के दिन किए जाने वाले इन उपायों के बारे में.
बुधवार के दिन करें ये उपाय
- किसी काम में बार-बार असफलता मिलती है तो गणेश जी के मंदिर में जाकर दूर्वा की 11 या 21 गांठें अर्पित करें. बुधवार से श्रीगणेश के मंत्र का जाप शुरु कर विशेष फलों की प्राप्ति होती है. इससे जीवन पर आने वाले संकट कट जाते हैं.
- बुधवार के दिन गणेश जी को शमी के पत्ते अर्पित करने से बुद्धि तीक्ष्ण होती है. इसके साथ ही गृह कलह का भी नाश होता है. गणपति पर लाल सिंदूर और बूंदी के लड्डू भी अर्पित करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.
- बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना भी बहुत अच्छा उपाय माना जाता है. इससे घर के सारे क्लेश और मन मुटाव दूर होते हैं और घर में सुख शांति और समृद्धि आती है. गणेश जी को बुधवार के दिन केसरिया सिंदूर चढ़ाएं. ऐसा करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं.
- हर बुधवार जरूरतमंदों को हरी मूंग का दान जरूर करना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से संबंधों में आई खटास दूर होती है. बुधवार के दिन सात साबुत कौड़ियां और एक मुट्ठी हरा खड़ा मूंग लें. इन दोनों को हरे कपड़े में बांधकर किसी मंदिर की सीढ़ी पर चुपचाप रख आएं. ऐसा करने से करियर में आ रही रुकावट दूर होती है.
- एक हांडी में सवा किलो साबुत हरी मूंग दाल और दूसरी हांडी में सवा किलो नमक भरकर रखें. इन दोनों हांडियों को घर के किचन में कहीं पर भी रख दें. इस उपाय को करने से घर में आकस्मिक संकट नहीं आता है.
- राहु की समस्या से परेशान हैं तो बुधवार की रात को एक नारियल सिर के पास रखकर सो जाएं और अगले दिन इसे गणेश जी के मंदिर में कुछ दक्षिणा के साथ चढ़ा दें. साथ ही विघ्नहर्ता गणेश स्रोत का पाठ भी करें. इससे घर में सुख, समृद्धि, धन और वैभव आता है.
ये भी पढ़ें
वास्तु के इन नियमों की अनदेखी कर सकती है आपको कंगाल, ना करें नजरअंदाज
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion