Weekly Fast Festivals Vrat From 9 November To 15 November: पंचांग के अनुसार 9 नवंबर से नए सप्ताह की शुरूआत होने जा रही है. सप्ताह के पहले दिन कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है. इस दिन दो महत्वपूर्ण ग्रह चंद्रमा कर्क राशि और सूर्य तुला राशि में रहेंगे. इस हफ्ते जो महत्वपूर्ण पर्व और व्रत पड़ रहे हैं वे इस प्रकार हैं.
रमा एकादशी
11 नवंबर को रमा एकादशी का व्रत है. एकादशी का व्रत सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना गया है. चातुर्मास का यह अंतिम एकादशी व्रत है. इसलिए ये बहुत महत्वपूर्ण है. एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है.
एकादशी तिथि प्रारम्भ: 11 नवम्बर को 03:22 ए एम बजे
एकादशी तिथि समाप्त: 12 नवम्बर को 12:40 ए एम बजे
रमा एकादशी पारणा मुहूर्त: 12 नवंबर को प्रात: 06:41:44 से 08:51:07 ए एम
मासिक शिवरात्रि
मासिक शिवरात्रि का व्रत और पर्व 13 नवंबर को मनाया जाएगा. मासिक शिवरात्रि का पर्व भगवान शिव को समर्पित है. इस समय चातुर्मास चल रहे हैं. ऐसा माना जाता है कि चातुर्मास में पृथ्वी की बागडोर भगवान शिव के पास होती है. मासिक शिवरात्रि पर व्रत रखने और पूजा करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं.
धनतेरस का पर्व
पंचांग के अनुसार धनतेरस का पर्व भी 13 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दिन कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की उदयव्यापिनी त्रयोदशी है. मान्यता के अनुसार त्रयोदशी तिथि सूर्य उदय के साथ शुरू होती है, तो धनतेरस मनाई जाती है. धन तेरस के दिन प्रदोष काल में यमराज को दीपदान भी किया जाता है.
धनतेरस पूजा मुहूर्त: 05:21 पी एम से 05:59 पी एम
प्रदोष व्रत
प्रदोष व्रत 13 नवंबर को रखा जाएगा. प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है. शिव भक्त इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव को प्रसन्न करते हैं. इस दिन शिव जी का अभिषेक करने से मनोकामना पूर्ण होती है. पंचांग के अनुसार प्रत्येक महीने की कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष को त्रयोदशी मनाते है. प्रत्येक पक्ष की त्रयोदशी के व्रत को प्रदोष व्रत कहा जाता है.
दिवाली
पंचांग के अनुसार 14 नवंबर को दिवाली का पर्व मनाया जाएगा. कार्तिक मास में अमावस्या के दिन प्रदोष काल होने पर दीपावली का पूजन किया जाता है.
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त: 05:17 पी एम से 07:13 पी एम