Weekly Festival November 2020: जानें इस हफ्ते कब है मासिक कार्तिगाई, रोहिणी व्रत, संकष्टी चतुर्थी और करवा चौथ व्रत
Weekly Panchang In Hindi: पंचांग के अनुसार 2 नवंबर 2020 से शुरू होने वाला सप्ताह धर्म कर्म की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है. आइए जानते हैं कि इस सप्ताह कौन कौन से व्रत और पड़ रहे हैं.
Weekly Fast Festivals Vrat From 2 November To 8 November: करवा चौथ समेत कई महत्वपूर्ण व्रत और पर्व इस सप्ताह पड़ रहे हैं. पंचांग के अनुसार नए सप्ताह की शुरूआत 2 नवंबर 2020 को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि से हो रही है.
ग्रह और नक्षत्र की स्थिति 2 नवंबर से नए सप्ताह की शुरूआत हो रही है. इस दिन चंद्रमा वृषभ राशि और सूर्य तुला राशि में गोचर कर रहा है. इस दिन कृत्तिका नक्षत्र है. 3 नवंबर को तृतीया तिथि है. करवा चौथ का पर्व 4 नवंबर को है. इस दिन चतुर्थी की तिथि है. पंचमी की तिथि 5 नवंबर को है. इस दिन चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर करेंगे. 8 नवंबर को सप्तमी की तिथि है. इस दिन चंद्रमा कर्क राशि में विराजमान रहेगा. सप्ताह के व्रत और पर्व
2 नवंबर 2020: मासिक कार्तिगाई मासिक कार्तिगाई का पर्व दक्षिण भारत में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. शिव पूजा से जीवन में सुख समृद्धि आती है.
3 नवंबर 2020: रोहिणी व्रत रोहिणी व्रत का जैन धर्म में विशेष महत्व माना गया है. इस दिन महिलाएं अपने पति की दिर्घायु के लिए व्रत और पूजा करती हैं. पंचांग के अनुसार रोहिणी नक्षत्र को सभी नक्षत्रों में विशेष माना गया है. जिस दिन सूर्योदय के बाद रोहिणी नक्षत्र पड़ता है, उस दिन यह व्रत किया जाता है. इस दिन व्रत रखने से दुख और परेशानियों से मुक्ति मिलती है.
4 नवंबर 2020: करवा चौथ करवा चौथ का पर्व कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन शिव परिवार के साथ भगवान विष्णु की पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होता है.
Karva Chauth 2020: करवा चौथ का व्रत कैसे करते हैं, जानें नियम और कथा
4 नवंबर 2020: संकष्टी चतुर्थी संकष्टी चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश जी को समर्पित है. इस दिन करवा चौथ का व्रत भी है. इसलिए इस बार की संकष्टी विशेष है. इस दिन भगवान गणेश की उपासना करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और संकटों से मुक्ति मिलती है.
8 नवंबर 2020: अहोई अष्टमी दीपावली से एक सप्ताह पूर्व इस पर्व को मनाया जाता है. अहोई अष्टमी का पर्व महिलाओं को समर्पित है. इस दिन व्रत रखकर अहोई देवी की पूजा का विधान है. इस व्रत को रखने से संतान की रक्षा होती है और संतान योग्य बनती है.
8 नवंबर 2020: कालाष्टमी कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी कहा जाता है. इस दिन कालभैरव की पूजा की जाती है. कालभैरव के भक्त इस दिन व्रत रखकर उपासना करते हैं. तंत्र मंत्र में सिद्ध प्राप्त करते हैं.
8 नवंबर 2020: राधा कुंड स्नान संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले दंपति इस दिन मथुरा के गोर्वधन परिक्रमा के दौरान वाले कुंड में स्नान करते हैं. ऐसी मान्यता कि इस कुंड में स्नान करने से राधा रानी संतान सुख की कामना को पूरा करती हैं. अष्टमी की मध्य रात्रि में दांपति साथ में स्नान करते हैं. ऐसा करने से मनोकामना पूर्ण होती है.
Chanakya Niti: चाणक्य की इस बात पर अमल कर लिया तो पति और पत्नी के बीच कभी नहीं रहेगी गलतफहमी