Weekly Festival October 2020: कब है दुर्गा नवमी और दशहरा का पर्व, शरद नवरात्रि के पारण की जानें तिथि
Weekly Panchang In Hindi: 19 अक्टूबर 2020 से नए सप्ताह का आरंभ हो रहा है. धर्म कर्म की दृष्टि से नवीन सप्ताह बहुत विशेष है. इस सप्ताह कौन कौन से व्रत और पर्व पड़ रहे हैं आइए जानते हैं, साप्ताहिक पंचांग.
Weekly Fast Festivals Vrat From 19 Oct To 25 October: हिंदू पंचांग के अनुसार 19 अक्टूबर 2020 से नया सप्ताह आरंभ हो रहा है. इस दिन आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. इस दिन चंद्रमा वृश्चिक राशि और सूर्य तुला राशि में विराजमान रहेगा. सप्ताह का समापन 25 अक्टूबर 2020 को होगा. इस दिन नवमी की तिथि है.
नवरात्रि का पर्व चल रहा है. नए सप्ताह में नवरात्रि के पर्व का समापन होगा. नवमी की तिथि को शारदीय नवरात्रि के व्रत का पारण किया जाएगा. इस सप्ताह आने वाले अन्य व्रत और पर्व इस प्रकार हैं.
21 अक्टूबर: कल्परम्भ ऐसा माना जाता है कि इस दिन मांग दुर्गा पृथ्वी पर आई थीं. षष्ठी तिथि के दिन पूजा की जाती है. इस दिन प्रात: 09 बजकर 09 मिनट 26 सेकेंड से षष्ठी तिथि का प्रारंभ होगा. 22 अक्टूबर को प्रात: 07 बजकर 41 मिनट 23 सेकेंड पर षष्ठी तिथि समाप्त होगी.
22 अक्टूबर: नवपत्रिका पूजन नवपत्रिका पूजन महासप्तमी दुर्गा पूजा का पहला दिन होता है. इस दिन नवपत्रिका पूजन करने का विधान होता है. नवपत्रिका को कलाबाऊ पूजा भी कहते हैं. इस पर्व में नौ तरह की पत्तियों को मिलाकर पूजा की जाती है.
24 अक्टूबर: दुर्गा महा नवमी पूजा महानवमी मां दुर्गा पूजा का तीसरा और अंतिम दिन होता है. महानवमी के दिन महास्नान और षोडशोपचार पूजा का विधान बताया गया है. महानवमी पर मां दुर्गा की आराधना महिषासुर मर्दिनी के रूप में की जाती है.
25 अक्टूबर: दशहरा पंचांग के अनुसार अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा का पर्व मनाया जाता है. इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था. दशहरा का पर्व अच्छाई की बुराई पर जीत के प्रतीक रूप में मनाते हैं. इसे विजय दशमी भी कहा जाता है.
25 अक्टूबर: शारदीय नवरात्रि व्रत का पारण शरद नवरात्रि व्रत का पारण अश्विन शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को किया जाता है. इस दिन 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्रि के पर्व का समापन किया जाता है. इस दिन मां दुर्गा की षोडषोपचार पूजा कर मूर्ति विसर्जन किया जाता है.
Chanakya Niti: धनवान बनना है तो चाणक्य की इन बातों को जीवन में उतार लें, जानिए आज की चाणक्य नीति