Weekly Horoscope 03- 09 April 2023, Saptahik Rashifal: नया सप्ताह शुरू हो रहा, ये हफ्ता बहुत खास है. ज्योतिष शास्त्र विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया से जानते हैं ये हफ्ता किन राशि वालों के लिए रहेगा खास, साथ ही जानें हर राशि के लिए एक खास उपाय, जानें मेष से मीन राशि तक का पूरे सप्ताह का राशिफल (Saptahik Rashifal)-


मेष राशि (Aries)-
करियर में तनाव हो सकता है जिससे की आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर दो चार होना पड़ सकता है. सुकून और दिमाग को शांत करने के लिए थोड़ा सा योग आपके लिए बेहतर होगा. इस सप्ताह आपको आर्थिक तंगी भी हो सकती है जिससे जीवन के काफी क्षेत्र प्रभावित हो सकते है. घर परिवार के साथ समय बिता सकते है. आपके सम्मान में कमी आ सकती है. कम मेहनत के बाद भी आपको अच्छे परिणाम मिल सकते है. छात्रों का मनोबल भी बढ़ सकता है.


उपाय- प्रतिदिन 41 बार ॐ नमो नरसिंह रूपाय नमः का जाप करें.



वृषभ राशि (Taurus)-
इस हफ्ते उन दोस्तों और रिश्तेदार से दूर रहना पड़ेगा जो आपका फायदा उठाना चाहते है. कोई भी निवेश करने से पहले सोच समझ ले की सही होगा या गलत बेरोज़गार जातकों को अच्छी नौकरी पाने के लिए, इस सप्ताह पहले से अधिक मेहनत करने की जरुरत रहने वाली है. केवल मेहनत करके ही आप अच्छे परिणाम मिल सकते है. ऐसे में आपको अपनी स्मरण शक्ति में वृद्धि हेतु, सुबह उठकर विषयों का अभ्यास करने की सलाह दी जाती है.


उपाय- प्रतिदिन 33 बार “ॐ दुर्गाय नम:” का जाप करें.


मिथुन राशि (Gemini)-
इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य का ख़ास ख्याल रखने की ज़रुरत है. आर्थिक स्तिथि आपकी पहले से बेहतर होगी. परिवार की सामाजिक स्तिथि भी बेहतर होगी आपकी. करियर में आपको लेकर दुविधा हो सकती है. स्तिथियाँ आपकी विपरीत हो सकती है इस सप्ताह में. सभी छात्रों को सलाह दी जाती है की वह अपनी पढ़ाई को लेकर सतर्क रहे खुद को शांत रखे.


उपाय- रोजाना विष्णु सहस्रनाम का जाप करें.


कर्क राशि (Cancer)- 
सामाजिक मेलजोल बढ़ेगा. अपनी ऊर्जा को बढ़ाते हुए आपकी सेहत में सुधार आएगा. नौकरी पेशा लोगो के लिए ये सप्ताह बहुत अच्छा रहने वाला है. कार्यस्थल की राजनीती में आप खुद को फंसा सकते है. आपको हर तरह की मुसीबतो से छुटकारा मिल सकता है इस सप्ताह में. सप्ताह की शुरुवात में आपको कोई समस्या का सामना करना पड़ सकता है. हर प्रकार की मुश्किलों से आपको छुटकारा मिल सकता है.


उपाय- प्रतिदिन 11 बार “ॐ वायुपुत्राय नमः:” का जाप करें.


सिंह राशि (Leo)-
सेहत आपकी सामान्य रहेगी. इस कारण आपकी सेहत अच्छी रहेगी थोड़ी. यात्रा से परहेज करे इस सप्ताह के अंदर इस सप्ताह आपको इस बात को समझने की आवश्यकता होगा कि, आपका पैसा तभी आपके काम आएगा, जब आप उसको संचित करेंगे. सुख सुविधाओं की पूर्ति को भूलकर इस समय अभी सिर्फ अपने करियर पर फोकस करे. कहीं बार हम असफल हो कर भी कुछ सीख जाते है.


उपाय- ॐ भास्कराय नमः का नित्य 19 बार जाप करें.


कन्या राशि (Virgo)- 
इस सप्ताह कन्या राशि वालो के लिए अच्छा रहेगा. इस सप्ताह सही खान पान का ध्यान रखे आप. घर का काम करवा सकते है इस सप्ताह. इस सप्ताह परिवार के लोगो के लिए अच्छा व्यवहार कर सकते है. यह हफ्ता आपकी उच्च शिक्षा के लिए, सामान्य से बेहतरीन रह सकता है और बहुत समय से यदि आप अपनी उच्च शिक्षा को लेकर कोई प्रयास कर रहे हैं तो, योग बन रहे हैं कि आपको उसमें इस दौरान पूर्ण रूप से सफलता मिल सकती है.


उपाय-माता चंडी के लिए मंगलवार को यज्ञ-हवन करें.


तुला राशि (Libra)-
इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में कुछ गड़बड़ हो सकती है. मानसिक पक्ष आपका अच्छा रहेगा इस सप्ताह के दौरान. आप अपनी मुसीबत से लड़ सकते है इस बार आपको छुटकारा मिलेगा इस सप्ताह में. आपको भाई बहन का सहयोग मिल सकता है इस बार. घरेलू वस्तुओं की मरम्मत करने की कोशिश में ज़ाया हो जाए, जिससे छात्रों को कुछ बुरा लग सकता है. ख़ास तौर पर तब जबकि वह चीज़ ठीक भी न हो.


उपाय- प्रतिदिन ललिता सहस्रनाम का जाप करें.


अप्रैल में इन राशियों पर रहेगी हनुमान जी कृपा, सोने की तरह चमकेगा भाग्य


वृश्चिक राशि (Scorpio)-
इस सप्ताह आपको अपने परिवार के साथ समय बिताने का अच्छा मौका मिलेगा. पढ़ाई लिखे से ज़्यादा समय खेल कूद में व्यतीत कर सकते है आप इस बार.  इस राशि के वो जातक, जो पढ़ाई करने के लिए विदेश जाने के इच्छुक थे, उन्हें इस सप्ताह और अधिक प्रयास करने की ज़रूरत होगी. आपकी चंद्र राशि में केतु बारहवें भाव में मौजूद हैं, और इसके प्रभाव अनुसार अपना धन किसी भी प्रकार की कमेटी या किसी भी ग़ैरक़ानूनी निवेश में लगाने से बचें, चाहे फिर आपको उसका अच्छा मुनाफ़ा भले ही दिखाई दे रहा है.


उपाय- प्रतिदिन 27 बार “ॐ भौमाय नमः” का जाप करें.


धनु राशि (Sagittarius)-
इस सप्ताह आपकी दिनचर्या को अपनाना मददगार साबित हो सकता है. शुरुवात से ही खुद को सावधान रखे पैसे के मामले में या आर्थिक लेन देन से निवेश करने से पहले सोच कर करे जिससे आपको लाभ मिलेगा. जिससे उन्हें समाज के साथ-साथ घर-परिवार में भी उचित मान-सम्मान मिल सकेगा और इससे उन्हें खुद को और बेहतर प्रदर्शन के लिए, प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी. इस सप्ताह शिक्षार्थियों को अपने पारिवारिक जीवन में चल रही, उठा-पथक के कारण बहुत-सी परेशानियों का सामना करना होगा.


उपाय- रोज़ाना 21 बार ॐ बृं बृहस्पतये नमः का जाप करें.


मकर राशि (Capricorn)-
इस सप्ताह आपके स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन दिखाई देगा. ऐसे में अपने धन को सही जगह पर निवेश करें और कोई भी फैसला जल्दबाज़ी में न लेते हुए, धैर्य का परिचय दें.  क्योंकि जब आपका दिल और दिमाग शांत होगा, तभी आप अपने लिए कोई सही और बेहतर निर्णय ले सकेंगे. जिसके कारण उन्हें अपने शिक्षा के क्षेत्र में, बहुत प्रतिकूल परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. ऐसे में इस बात को याद रखें कि, असफल होकर भी आप बहुत कुछ सीखते हैं.


उपाय- रविवार के दिन विकलांग लोगों को भोजन कराएं.


कुंभ राशि (Aquarius)-
सेहत आपकी सामान्य रहेगी. लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करते हुए, सेहत के प्रति लापरवाही न बरतें. ऐसे में अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें, और अच्छी दिनचर्या को अपनाएं. अन्यथा आपको भविष्य में कुछ परेशानियों से, दो-चार होना पड़ सकता है. नयी तकनीकों को सीख कर आप उसके उपर अमल करेंगे. खासतौर से वो जातक जो किसी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें नई तकनीक को अपनाने और अपनी रचनात्मक क्षमता को बढ़ाने की ज़रूरत होगी.


उपाय- शनिवार के दिन जरूरतमंदों को गेहूं दान करें.


मीन राशि (Pisces)-
इस सप्ताह आप कुछ नया काम करने की सोच सकते है जिससे की आपको लाभ होगा. इसके अलावा आपके द्वारा की गई यात्राएं भी, इस दौरान आपको बहुत लाभ पहुंचाएंगी. क्योंकि आपकी कुंडली में कई शुभ ग्रहों का प्रभाव, आपके हित में दिखाई दे रहा है. इस सप्ताह उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को, बेवजह अपने मन में शक पैदा करने से बचना होगा. ऐसा करने से बेहतर है कि आप अपनी पढ़ाई को लेकर अपने मन में उठ रहे सवालों को हल करें, और ज़रूरत पड़े तो किसी प्रोफेशनल कोर्स में दाख़िला लेते हुए अपनी योग्यता बढ़ाएँ.


उपाय- बृहस्पतिवार को बुजुर्गों से आशीर्वाद लें.