Weekly Horoscope: मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह विशेष है. यह सप्ताह की भविष्य की प्लानिंग को देखते हुए महत्वपूर्ण है. वृष राशि वालों को भ्रम की स्थिति से बाहर निकलने की जरुरत है. धर्म कर्म और दान पुण्य कार्यों में रूचि लें लाभ मिलेगा. मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष सावधानी बरतनें की जरुरत है. संगत पर विशेष ध्यान दें. शेष राशियों के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह आइए जानते हैं.
मेष- इस सप्ताह के शुरुआती दिनों में मन में उदासी रहने वाली है. नेटवर्क को एक्टिव रखते हुए, अपने काम को पूरा करना होगा. नेटवर्क का अर्थ वर्तमान समय में सामाजिक दायरा और ऑनलाइन काम करना है. व्यापारी वर्ग इस सप्ताह बहुत ही सचेत रहें, खासकर कानूनी मामलों को लेकर आपकी छोटी-सी लापरवाही बड़े आर्थिक नुकसान करा सकती है. गायन से जुड़े लोगों को अच्छा मौका हाथ लग सकता है इसलिए अपनी प्रैक्टिस जारी रखें. कोरोना के संक्रमण को लेकर बहुत अलर्ट रहना होगा. ग्रहों की स्थितियाँ आपके इम्यून सिस्टम को कमजोर कर रही हैं जिससे आप संक्रमण की चपेट में जल्दी आ सकते हैं. बड़े भाई से संबंध प्रगाढ़ होगें साथ ही उनका सानिध्य भी प्राप्त होगा.
वृष- इस सप्ताह वह कार्य भी अब बनते नजर आ रहें हैं, जो पिछले कुछ दिनों से रुके हुए थे. वहीं धर्म-कर्म करते रहना होगा, इसलिए किसी ज़रूरतमंद को मदद करने से पीछे न हटें यह आपके भाग्य को बढ़ाने वाला होगा. कर्मक्षेत्र की बात करें तो आपका मैनेजमेंट काफी अच्छा है जिसके चलते कार्यों को सरलता से मैनेंज करने में सफल रहेंगें और सहकर्मियों का भी पूरा सहयोग आपको मिलेगा. व्यापारियों को ग्रहाकों व बड़े क्लाइंटो से वार्तालाप करते समय अपनी वाणी में मधुरता रखनी होगी क्योंकि ग्रहों कि स्थिति वाणी को कठोर बना सकती है. सेहत इस बार सामान्य ही रहेगा लेकिन मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. अविवाहितों का रिश्ता पक्का हो सकता है.
मिथुन- इस सप्ताह आपको नकारात्मक बातों व नकारात्मक लोगों से दूरी बनाना ही पहली प्राथमिकता है, अन्यथा वह आपको हानि पहुंचा सकते हैं. बेवजह के खर्चों पर अंकुश लगा कर रखें अन्यथा आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ेगा. जो लोग दवाइयों से संबंधित शोधपरक कार्यों में लगें है, उनको सफलता मिलने के आसार दिखाई दे रहें है. ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो अपने काम का विस्तार आपके लिए इस सप्ताह अति महत्वपूर्ण है, अपने बिग बॉस को प्रसन्न रखना होगा. वहीं शिक्षा से जुड़े लोगों को नकारात्मक सूचना मिलने की आशंका है. सप्ताह मादक पदार्थ को त्याग अपने को स्वस्थ रखें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें. मित्रों से किसी बात को लेकर अन-बन हो सकती है.
कर्क- इस सप्ताह के प्रथम दिनों में मन कुछ व्यथित हो सकता है. वहीं दूसरी ओर सप्ताह के मध्य में मन को ज्ञान के आस-पास लगाना होगा, क्योंकि ग्रहों कि स्थिति ज्ञान को बढ़ाना चाहती है. कर्मक्षेत्र की बात की जाए तो अगर आपकी महिला बॉस से हैं तो उनसे ताल-मेल बना कर चलें विवाद बड़ी मुश्किलों में डाल सकता है. प्रापर्टी डीलर का कारोबार करने वाले यदि नये प्रोजेक्ट पर निवेश करने के लिए विचार कर रहें, तो इस समय यह लाभकारी सिद्ध हो सकता है. स्किन से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहें, खासकर ब्यूटी प्रोक्डेट का यूज करने से पहले उसकी एक्सपॉयरी अवश्य चेक कर लें. बहनों से लाभ मिलने की संभावना हैं.
सिंह- इस सप्ताह विशेष कर आपको कूल रहना है, वहीं बेवजह का क्रोध करने से भी बचना चाहिए, क्योंकि फायरी प्लेनट आपको क्रोध अधिक दिलाने वाले हैं. ऑफिशियल स्थिति की बात की जाए तो बॉस व उच्चाधिकारियों का सम्मान करना आपके लिए लाभदायक रहेगा. इलेक्ट्रॉनिक संबंधित व्यापार करने वालों को मुनाफा हाथ लग सकता है. विद्यार्थी वर्ग जो भी पढ़े उनको याद करते चलें, साथ ही पुराने चैप्टर को भी रीवाइस करते रहना उत्तम रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से इस सप्ताह बेवजह की चिंता रोगों को उत्पन्न कर सकती है. वाहन चलाते समय आप बहुत ही सावधान रहें, दुर्घटना के दौरान हड्डी में चोट लगने की आशंका है. अविवाहितों के विवाह की बात जोर पकड़ सकती है.
कन्या- इस सप्ताह खुद को मानसिक रूप से शांत रखते हुए केवल काम पर ही फोकस करना है. वहीं कीमती वस्तुओं को संभाल कर रखें खोने व चोरी होने की आशंका है. कम्युनिकेशन से जुड़े लोगों को लाभ होगा. ऑफिशियल महत्वपूर्ण निर्णय लेने में कुछ कठिनाई का अनुभव करेंगे. वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन काम काफी अच्छी तरीके से सँभाल पायेंगे. फाइनेंस से संबंधित कार्य करने वालों को कानूनी मामलों से बच कर रहना होगा. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए सलाह दी जाती है कि अस्थमा से संबंधित रोगियों को इस सप्ताह अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है. संतान के स्वास्थ्य को लेकर भी सचेत रहें. परिवार में कहीं से शुभ समाचार मिलने की संभावना है.
तुला- इस सप्ताह दूसरों की बातों का मान सम्मान करें. सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को अधिक मेहनत करनी होगी. अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थितियाँ आपका कार्य से अधिक आराम पर ध्यान केंद्रित करेंगी. इसलिए आलस्य से बचते हुए कार्यों पर फोकस करें साथ ही जरूरी कार्यों को सजगता के साथ करें गलतियों की कोई गुंजाइस नहीं होनी चाहिए. व्यापार के प्रति अलर्ट रहें, आर्थिक नुकसान होने की आशंका बनी हुई है. सेहत में जिन लोगों को हृदय से संबंधित रोग है, वह लोग मानसिक तनाव से दूर रहें क्योंकि इनकी परेशानी बढ़ सकती है. घर के बड़े-बुजुर्गों का मार्गदर्शन मिलेगा. सप्ताह के मध्य में धार्मिक योजनाएं घर में बनने की संभावना दिखाई दे रही हैं.
वृश्चिक- इस सप्ताह के शुरुआती दिनों में कटु वचन बोलने से बचें, क्योंकि आपकी वाणी किसी का दिल दुखा सकती है. ऑफिशियल कार्यों कि प्लानिंग पर ज्यादा ध्यान दें, क्योंकि ग्रह प्लानिंग पर ध्यान केन्द्रित करना चाहते हैं. पार्टनरशिप में व्यापार करने वालों को अपने बड़े क्लाइंट व ग्राहकों से तालमेल बनाकर चलना होगा. जिन विद्यार्थियों की पढ़ाई किसी कारणवश छूट गई थी उन्हें पुनः प्रयास करते हुए पढ़ाई को जारी करने का मार्ग खोजना होगा. सेहत में इस सप्ताह आँख और कान का अधिक ध्यान रखें, वहीं दूसरी ओर इस दौरान अस्थमा के रोगी भी सचेत रहें. सप्ताह के मध्य से घर के लंबित कार्य पुनः स्टार्ट होगें. अग्नि दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहें.
धनु- इस सप्ताह स्वयं को अपडेट करने के लिए नए रास्ते खोजने होंगे ऑनलाइन कोर्स व बुक का सहारा भी ले सकते हैं. बॉस की ओर से प्रशंसा भी मिलेगी. दूसरों की मदद करने में पीछे न हटे यदि किसी को इंट्रेस्ट पर धन दे रखा है, तो अब वह वापस मिल सकता है. जो लोग रियल स्टेट से संबंधित कारोबार करते हैं उनको इस सप्ताह लाभ मिलने की संभावनाएं दिखाई दे रहीं है. गायन से जुड़े लोग क्लासिकल म्यूजिक पर ध्यान देंगे तो बेहतर होगा. यूरिन से संबंधित दिक्कत होने की आशंका है इसलिए पानी का अधिक सेवन करें. पिता से तालमेल बना कर चलें विवाद हो सकता है वहीं पिता से आर्थिक मदद लेने से भी बचें.
मकर- इस सप्ताह विनम्र से जितना झुकेगें, तो उतना ही आप ऊपर उठेगें, इस ओर विशेष ध्यान दें. एनजीओ से जुड़े लोगों के लिए समय उत्तम चल रहा है. ऑफिशियल कार्यों को करने में टेक्निक का अधिक उपयोग करना होगा. व्यापारिक स्थिति की बात की जाएं तो वर्तमान समय में चल रही परिस्थियों को देकर कर मन में कुछ चिंता रहेगी. रोग छोटे हो या बड़े किसी भी रोग के प्रति कोई लापरवाही न बरतें साथ ही सीढ़ियां चढ़ते व उतरते समय संभल कर चले गिर सकते हैं. वहीं छोटी संतान के स्वास्थ्य पर भी ध्यान रखें. इस सप्ताह में बेवजह की ख़रीददारी करने से बचना होगा नहीं तो आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
कुम्भ- इस सप्ताह पिछले सप्ताह की ही भांति कार्य में तेजी बनाएं रखें क्योंकि वर्तमान में कि गयी मेहनत भविष्य में लाभ दिलाने वाली हो सकती है वहीं ऑफिस में आपका मैनेजमेंट उत्तम रहने वाला है जिससे बॉस व सहकर्मी आपसे प्रसन्न रहेंगे. व्यापारिक मानसिकता व्यापार में लाभ दिलाने वाली होगी. वहीं दूसरी ओर कारोबार में बड़े निवेश करने से बचें, धन हानि की आशंका है. विश्व में फैली इस महामारी को हल्के में न लें, सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए घर से न निकलना ही बेहतर होगा. यदि घर से बाहर जाना ही पड़ता है तो सुरक्षा की व्यवस्था करके ही निकलें. इलेक्ट्रॉनिक वस्तु लेने की सोच रहें है तो इस सप्ताह लें सकते हैं.
मीन- इस सप्ताह कार्य को करने में कठिनाइयाँ का सामना करना पड़ेगा, लेकिन कार्य में फोकस करेंगे तो बनते हुए देर भी नहीं लगेगी. ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो सप्ताह के शुरुआती चार दिन डाटा को संभाल कर रखें क्योंकि ग्रहों की स्थिति डाटा लॉस करा सकती है. वहीं ऑफिशियल पॉलिटिक्स से भी बचें. व्यापारियों को बड़े निवेश करने से बचना चाहिए खासकर अगर वह नए व्यापार को स्टार्ट करने में निवेश कर रहें है. शिक्षा से जुड़े लोगों को निराशा हाथ लगेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से शुगर और हाई बीपी के लोग सजग रहें . पित्त से संबंधित रोगों के प्रति भी अलर्ट रहें. घर में बिजली वायरिंग को लेकर सचेत रहें, अग्नि दुर्घटना की आशंका है.
Chanakya Niti: महामारी फैली हो तो सेहत के मामले में न बरतें ये लापरवाही