Weekly Horoscope 11 to 17 December  2023: नया सप्ताह शुरू हो रहा, ये हफ्ता बहुत ही अच्छा है.. ज्योतिष शास्त्र विशेषज्ञ डॉ. आरती दहिया से जानते हैं ये हफ्ता किन राशि वालों के लिए रहेगा अच्छा, साथ ही जानें हर राशि के लिए एक खास उपाय, जानें मेष से मीन राशि तक का पूरे सप्ताह का राशिफल (Saptahik Rashifal)-


मेष राशि (Aries Weekly Horoscope)
पूर्व के हफ्ते में अपच, जोड़ों के दर्द, सिर दर्द जैसी समस्याओं को लेकर, जो जातक अब तक कोताही बरत रहे थे, वो इस सप्ताह स्वस्थ जीवन की अहमियत को समझते हुए, उसमें सुधार के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. आपके ये प्रयास देख आपके आस-पास के लोग आपसे खुद होंगे, साथ ही वो आपका प्रोत्साहन भी बढ़ा सकते हैं. बृहस्‍पति के पहले भाव में होने के कारण इस सप्ताह आपके द्वारा धन की बचत को लेकर जो भी प्रयास किया जाएगा, उसमें आपको सफलता ही प्राप्त होगी. इससे आप कुछ बैचैन हो सकते हैं, परंतु आपको ये समझने की ज़रूरत भी होगी कि विपरीत परिस्थितियां हमेशा के लिए नहीं होती है.


उपाय = रोज़ 27 बार 'ॐ भौमाय नम:' का जाप करें.


वृषभ राशि (Taurus Weekly Horoscope)
इस सप्ताह की शुरुआत आपके स्वास्थ्य जीवन के लिहाज़ से, अनुकूल नहीं कही जा सकती है. हालांकि सप्ताहांत में उसमें सुधार होता दिखाई देगा. इसलिए बेहतर यही होगा कि सेहत को लेकर, सबसे अधिक सप्ताह की शुरुआत में ही ज़्यादा सतर्कता बरतें. बृहस्‍पति बारहवें भाव में रहेंगे इसलिए इस सप्ताह आपको खुद को हर प्रकार के संदिग्ध आर्थिक लेन-देन से दूर रखने की सलाह दी जाती है. इसके लिए शुरुआत से ही खुद को सावधान रखें और, थोड़े से पैसों के लालच में आकर कोई भी गैरकानूनी कार्य न करें.


उपाय: रोज़ 33 बार 'ॐ शुक्राय नम:' का जाप करें.


मिथुन राशि (Gemini Weekly Horoscope)
किसी भी प्रकार का तनाव आपकी सेहत ख़राब कर सकता है. राहु नौवें भाव में मौजूद हैं इसलिए इस सप्ताह आपको बहुत से निवेश के लिए, कई नए और आकर्षित अवसर मिलने के योग बनेंगे. परंतु आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि, आपकी ओर आने वाले हर निवेश के बारे में तसल्ली से बैठकर, उनपर विस्तारपूर्वक विचार करें और उसके बाद ही अपना धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर चुके हो. शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को अच्छा मौका मिल सकता है इस सप्ताह के दौरान.


उपाय: रोज़ नारायणीयं का पाठ करें.


कर्क राशि (Cancer Weekly Horoscope) 
इस सप्ताह सब बहुत ही अच्छा रहेगा आपके साथ. आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं, ऐसे में अभी आराम करना आपके मानसिक जीवन के लिए उचित सिद्ध होगा. इसलिए नयी गतिविधियां और मनोरंजन आपके लिए, विश्राम करें. इस सप्ताह आपको अपने समय और धन, दोनों की कद्र करना सीखना होगा. अन्यथा आने वाला वक्त आर्थिक तंगी के कारण, आपके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है जिससे आपको कई प्रकार की परेशानियों का सामना भी करना होगा. अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देने की सबसे अधिक ज़रूरत होगी.


उपाय: शनिवार के दिन शनि देव को प्रसन्‍न करने के लिए यज्ञ-हवन करें.


सिंह राशि (Leo Weekly Horoscope)
इस सप्ताह व्यस्त दिनचर्या के बावजूद, आपकी सेहत सामान्य से अच्छी रहेगी. लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करते हुए, सेहत के प्रति लापरवाही न बरतें. ऐसे में अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें, और अच्छी दिनचर्या को अपनाएं. अन्यथा आपको भविष्य में कुछ परेशानियों से, दो-चार होना पड़ सकता है. केतु के पहले भाव में होने के कारण आपके लिए यह सप्ताह बहुत ज्‍यादा लाभदायक नहीं है, इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा करने से बचें. बृहस्‍पति आठवे घर में है इसलिए आपको आर्थिक तंगी के चलते, परिवार में दूसरे सदस्यों के बीच शर्मिंदा होना पड़ सकता है.


उपाय: रोज़ 11 बार 'ॐ नम: शिवाय' का जाप करें.


कन्या राशि (Virgo Weekly Horoscope)
इस सप्ताह आपको आर्थिक जीवन में बहुत उतार चढाव देखने को मिलेंगे जिनसे आपको बहुत लाभ भी मिलेंगे. बृहस्‍पति के नौवें भाव में होने पर इस सप्ताह आपको आर्थिक जीवन में भाग्य का साथ तो मिलेगा, लेकिन आपको इस दौरान कोई भी निवेश करना है तो, पहले वास्तविकताओं का आकलन कर लें और उसके बाद ही निजिससे आपका मनोबल तो प्रभावित होगा ही, साथ ही आपके करियर की गति धीमी होने के योग भी बन सकते हैं. अगर आप किसी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो, इस सप्ताह पहले से अधिक ध्यान लगाकर पढ़ाई 


उपाय: बुधवार के दिन गरीब बच्‍चों को किताबें दान करें.


तुला राशि (Libra Weekly Horoscope)
बृहस्‍पति के सातवें भाव में होने के कारण इस सप्ताह आपको अपने खानपान में सही सुधार कर, अच्छा भोजन करने की ज़रूरत है. क्योंकि ये आपके भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए मददगार के साथ-साथ, आपकी मानसिक दृढ़ता में भी वृद्धि करने में सहायक सिद्ध होगा. इसलिए अधिक मसालेदार भोजन का त्याग कर, ताज़े फल और सब्जियों का आनंद लें. शनि पांचवे भाव में बैठे हैं जिससे इस सप्ताह ऑफिस या कारोबार में आपको अपनी किसी लापरवाही की वजह से आर्थिक नुकसान होने की आशंका है. इसलिए जल्दबाज़ी में कुछ भी करने से बचते हुए, हर कार्य को ठीक तरीके से करें. 


उपाय: रोज़ 24 बार 'ॐ महालक्ष्‍मी नम:' का जाप करें.


वृश्चिक राशि (Scorpio Weekly Horoscope)
बृहस्‍पति छठे भाव में बैठे हैं इसलिए रक्तचाप, मधुमेह या मोटापे के मरीज़ों को इस सप्ताह अपना ख़ास ख़याल रखने और सही व समय के अनुसार दवा-उपचार लेने की ज़रूरत होगी. साथ ही यदि आपके कॉलेस्ट्रोल में भी समानता है तो, उसे क़ाबू में रखने की कोशिश भी आपको इस समय करनी चाहिए. क्योंकि ऐसा करके ही आप, सेहत से जुड़े कई लाभदायक परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. हमेशा हमे अपने जीवन की गाड़ी को सही से चलाने के लिए, समय-समय पर धन की ज़रूरत पड़ती ही है. और इस बात को आप भी भली-भांति समझते है.


उपाय: रोज़ हनुमान चालीसा का पाठ करें.


धनु राशि (Sagittarius Weekly Horoscope)
यदि आप नियमित रूप से रनिंग करते हैं तो, सख्त जगहों पर रनिंग करने की बजाय रेत या मिट्टी पर ही दौड़ते हुए, रनिंग वाले जूते पहनकर ही उसे करें. क्योंकि इससे आपके पैरों पर बुरा असर नहीं पड़ेगा, साथ ही आपको अपने पाचन को मजबूत करने में भी मदद मिलेगी. इससे आप खुद को सेहतमंद रखने के साथ-साथ, अपनी किसी पुरानी समस्याओं से भी निजात पा सकेंगे. राहु चौथे भाव में माैजूद हैं और इस सप्ताह ग्रह-नक्षत्रों की चाल दर्शा रही है कि, अगर आप दूसरों की बात मानकर कोई भी निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन सुनिश्चित ही है. इसलिए दूसरों के कहने पर अपने पैसों को कही भी लगाने से बचें और अपनी समझदारी से काम लें. देर रात घर पहुंचने की आपकी आदत, इस सप्ताह आपके लिए ख़ासा मुसीबत का सबक बन सकती है.


उपाय: शनिवार के दिन राहु को प्रसन्‍न करने के लिए यज्ञ-हवन करें.


मकर राशि (Capricorn Weekly Horoscope)
इस सप्ताह शनि के दूसरे भाव में रहने के कारण आपके तनाव में वृद्धि होगी, जिससे आपको कुछ घबराहट भी हो सकती है. ऐसे में जितना संभव हो इनसे बचें, अन्यथा इसका प्रभाव आपकी सेहत पर असर डाल सकता है. राहु तीसरे भाव में मौजूद हैं और जो जातक किसी भी तरह से शेयर बाज़ार से जुड़े हैं या निवेश करते हैं, उनके लिए ये सप्ताह विशेष सफलता लेकर आ रहा है. क्योंकि इस दौरान उन्हें उस स्रोत से भी धन कमाने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें सपने में भी उम्मीद नहीं थी.  इस दौरान यदि किसी भी विषय को समझने में परेशानी आए तो, आप अपने बड़े भाई-बहन या अपने शिक्षकों की मदद ले सकते हैं.


उपाय: रोज़ 44 बार 'ॐ मंदाय नम:' का जाप करें.


कुंभ राशि (Aquarius Weekly Horoscope)
इस सप्ताह राहु के दूसरे भाव में होने के कारण आपको स्‍वस्‍थ रहने के लिए शराब से दूर रहने की सलाह दी जाती है. अन्यथा इससे आपकी नींद में बाधा आएगी, जिससे आप गहरे आराम से भी खुद को महरूम कर सकते हैं. इस दौरान आप अपनी कीमती वस्तुओं को पुनः खरीदते हुए या उसके रख-रखाव पर, आपका कुछ धन खर्च करते दिखाई देंगे. क्योंकि ये समय आपके लिए कई आर्थिक मुनाफ़े लेकर आएगा, इसी कारण आप कई ज़रूरी कार्यों पर उसे खर्च करने की योजना बना सकते हैं.


उपाय: शनिवार के दिन विकलांग लोगों को भोजन खिलाएं.


मीन राशि (Pisces Weekly Horoscope)
स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार, बृहस्‍पति दूसरे भाव में बैठे हैं इसलिए यह सप्ताह स्वास्थ्य के नज़रिये से थोड़ा बेहतर रहने वाला है. हालांकि इस दौरान आपको कुछ बातों पर खास विशेष रुप से ध्यान देना होगा, जैसे: समय मिलने पर पार्क में कसरत या योग करें व रोज़ाना नियमित रूप से सुबह-शाम करीब 30 मिनट तक चलें. केतु सातवें भाव में बैठे हैं इसलिए इस सप्ताह कार्यस्थल पर भले वो ऑफिस हो या आपका कारोबार हो, आपकी कोई लापरवाही आपको आर्थिक नुकसान करा सकती है. इसलिए जल्दबाज़ी में कुछ भी करने से बचते हुए, हर कार्य को ठीक तरीके से करें. घर में कुछ बदलाव के चलते, आत्मीय जनों के साथ आपकी इस सप्ताह अनबन हो सकती है.


उपाय: रोज़ 24 बार 'ॐ शिवा ॐ शिवा ॐ' का जाप करें.


यह भी पढ़ें-


Christmas 2023: क्रिसमस 25 दिसंबर को ही क्यों मनाते हैं ? जानें इसकी रोचक वजह