Weekly Horoscope: मेष राशि वाले इस सप्ताह मानसिक तनाव महसूस करेंगे. इस हफ्ते वाणी को शुद्ध रखें. वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह विशेष है. धन और करियर की लिहाज से शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं, मित्रों का भी अच्छा सहयोग प्राप्त होगा. मिथुन राशि के लिए यह सप्ताह चुनौती पूर्ण रहेगा. आत्मा के कारक सूर्य देव आपकी राशि से निकल कर कर्क राशि में जा रहे हैं. इसलिए विशेष सावधानी बरतें. कर्क राशि वाले जातक ऊर्जा महसूस करेंगे, मान सम्मान प्राप्त होगा. जानते हैं सभी राशियों का राशिफल.
मेष- इस सप्ताह मेहनत के बाद लाभ प्राप्त होगा. ऑफिशियल स्थितियाँ को देखते हुए कार्य पर ध्यान दें, जिसको लेकर आप थोड़ा थकान भी महसूस करेंगे. यह सप्ताह सामान्यतः व्यापार के लिए छोटे-मोटे परिवर्तन लेकर आएगा तो वहीं दूसरी ओर व्यापार को लेकर थोड़ी चिंता भी सता सकती है. विद्यार्थियों के लिये सप्ताह अनुकूल रहने वाला है पढ़ने-लिखने में मन लगेगा. विदेशी चीजों का व्यापार करने वालों को लाभ होगा. वाहन दुर्घटना होने की आशंका है तेज वाहन चलाने वाले इस बात पर विशेष का ध्यान दें, सावधानी के रूप में हेलमेट आदि का प्रयोग करना न भूले. वैश्विक महामारी के प्रति भी अलर्ट रहते हुए मास्क प्रयोग करें. जीवनसाथी किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं.
वृष- इस सप्ताह मन विचलित व उदास हो सकता है, लेकिन धैर्य रखते हुए वर्तमान समय में अपनी ऊर्जा को कम न होने दें. गणपति जी की कृपा आप पर बनी हुई है. इस सप्ताह अपनी फिटनेस पर खासकर ध्यान देना होगा. वहीं पर्सनालिटी डवलपमेंट पर भी जोर देना चाहिए, जिसके लिए ऑनलाइन कोर्स आदि भी कर सकते हैं. ऑफिस में विवादों वाली स्थितियों में मौन रहना ही बेहतर रहेगा. बिजनेस करने वालों के लिए वर्तमान समय में अति आत्मविश्वास ठीक नहीं. सप्ताह के मध्य में मुनाफा हाथ लग सकता है. हेल्थ में डायबटीज़ के मरीज अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें. मां के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें. कुल से कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है.
मिथुन- इस सप्ताह मानसिक रूप से उलझने रहने वाली हैं, वहीं इस राशि के लोग यदि अपनी मूल क्वालिटी पर ध्यान दें तो समस्याओं से निकल पाने में सक्षम होंगे, क्योंकि आपका धैर्य ही मार्गदर्शन करेगा. ऑफिस के कार्यों को ध्यान पूर्वक करें, गलतियों के कारण बॉस नाराज हो सकते हैं. व्यापारी वर्ग मुनाफे को लेकर धैर्य रखें, स्थितियां संतोषजनक रहेंगी. मेहनत के उपरांत लाभ कुछ कम प्राप्त होगा लेकिन परेशान न हो क्योंकि वर्तमान समय में की गई मेहनत भविष्य में अच्छे फल देगी. हेल्थ में स्किन की केयर करें. बहनों से मधुर संबंध रखने होंगे, यदि कोई पुराना विवाद चल रहा है तो उसे खत्म करें. शिव आराधना करें, जिससे मानसिक स्थितियों में लाभ प्राप्त होगा.
कर्क- इस सप्ताह समर्पण की भावना अधिक रखनी होगी, जिसके लिए अपना अनमोल समय दूसरों को देना पड़ेगा. मन में विचार आ सकता है कि ऑफिशियल कार्य के लिए समय कुछ कम निकल रहा है, लेकिन परेशान न हो सेवा को अधिक महत्व दें. करियर में स्थितियां अच्छी चल रही है, जितना भी कार्य करें उसे मन लगाकर करें. व्यापारी वर्ग बड़े निवेश पर लगाम लगाएं, खर्च अधिक होने की आशंका है. वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए वर्तमान समय में अधिक ठंडी चीजों के सेवन से बचकर रहें. घर हो या ऑफिस यदि किसी का स्वास्थ खराब हो, तो उसकी मदद अवश्य करें. सप्ताह के अंतिम दो दिन जीवनसाथी व परिवार को अधिक समय देना होगा.
सिंह- इस सप्ताह मन के नकारात्मक विचारों को लेकर दुखी व परेशान न हो. भगवान भास्कर की आराधना करें और अपने कार्य पर ध्यान दें. वहीं इस राशि के लोगों को बहुत प्रोफेशनल रहना है, इस बात को ध्यान में रखते हुए अपने कार्य पर फोकस बनाए रखें. यदि आप स्वभाव से प्रोफेशनल नहीं है तो कुछ समय के लिए ही सही लेकिन अपने बारे में सोचते हुए स्वार्थी बनना होगा. व्यापारियों के लाभ प्राप्ति के मार्ग बनेंगे क्योंकि ग्रहों की स्थितियां लाभ दिलाने वाली चल रही हैं. विद्यार्थियों को कुशलता का परिचय देना होगा. स्वास्थ्य की बात करें तो मधुमेह रोगी सचेत रहें. बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें व वहीं उनके साथ कुछ देर बैठना उत्तम रहेगा.
कन्या- इस सप्ताह आपको अपने पेंडिंग कार्यों को पूरा करने पर ध्यान देना होगा, खासकर ऑफिशियल वर्क को खत्म करें. करियर को लेकर बदलाव की स्थिति बन रही है, नए ऑफर भी प्राप्त होंगे मन में जॉब बदलने का विचार आएगा. नई नौकरी के लिए प्रयासरत लोगों को कुछ तनाव रहेगा. व्यापार से जुड़े लोगों को भी व्यापार में बदलाव करने का विचार आएगा. विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में कुछ रुकावटें आ सकती है, सतर्कता एवं एकाग्रता की अत्यंत आवश्यकता रहेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से सप्ताह के शुरुआती दो दिन तनावपूर्ण हो सकते हैं, लेकिन बाद में स्थितियां सामान्य होती चली जाएंगी. पारिवारिक मौज-मस्ती से सप्ताह व्यतीत होगा साथ ही बड़ों का सानिध्य भी प्राप्त होगा.
तुला- इस सप्ताह हेल्थ कुछ कमजोर रहने वाला इसको लेकर अलर्ट रहें. वहीं दूसरी ओर अन्य आयामों में सप्ताह न तो बहुत अच्छा है और न बहुत खराब रहने वाला है. करियर को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि स्थितियां सामान्य ही चलेगी, नए कार्य इस सप्ताह आते दिखाई नहीं दे रहे हैं. व्यापारियों को अधिक मुनाफा कमाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ेगा. युवा वर्ग अच्छी पुस्तकें पढ़ें, एजुकेशन को बढ़ाने का प्लान करें. रक्तचाप के रोगी विशेष अलर्ट रहते हुए, दवाइयों का नियमित सेवन करें. पिता व पितामह की सेवा करने का मौका मिले तो उसे हाथ से जाने न दें, शिव उपासना करें उनको जलाभिषेक करें निश्चित रूप से लाभ प्राप्त होगा.
वृश्चिक- इस सप्ताह वृश्चिक वाले क्रिएशन पर ध्यान दें, यानी मन में जो भी आइडिया आएं उनको कार्य में लगाना होगा अवश्य कोई न कोई सफलता हाथ लगेगी. ऑफिशियल स्थितियाँ अच्छी रहेंगी, लेकिन ध्यान रहें जैसा कि आपका मूल स्वभाव है किसी को तीखा बोल देना उससे इस सप्ताह बचें, क्योंकि तीखी वाणी दूसरों को चोट पहुंचा सकती है. प्रॉपर्टी डीलर का कारोबार करने वाले घाटे के सौदे से बचें. युवा वर्ग क्रिएटिविटी पर ध्यान दें. सेहत में अस्थमा के रोगियों को सचेत रहने की आवश्यकता है. घर हो या बाहर सभी संबंधों को बना कर चले यानी इस दौरान संबंधों की प्रगाढ़ता पर ध्यान देना होगा. पिता के स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है, ख्याल रखें.
धनु- इस सप्ताह आपके ऊपर कुछ अधिक भार रहने वाला है, जिसको लेकर स्ट्रेस का लेवल बढ़ेगा, ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य का ध्यान रखें. ग्रहों स्थिति को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है, कि वर्तमान समय स्थितियां ठीक नहीं चल रही हैं, इसलिए किसी व्यक्ति विशेष को लेकर मन में कोई बैर न रखें. बिजनेस पार्टनर के साथ किन्हीं बातों को लेकर मनमोटाव होने की आशंका है. जिनका वजन अधिक है या थायराइड की समस्या है उनको नियमित रूप से व्यायाम करना होगा साथ ही कुछ ऐसी व्यवस्था बनानी है जिससे वजन कम हो. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है. शिव उपासना करें, यदि रुद्राभिषेक कराना चाहते हैं तो करा सकते हैं.
मकर- इस सप्ताह मन को नियंत्रित करके रखें, क्योंकि मन कुछ परेशान रहेगा जिसका कारण हो सकता है कि ऑफिशियल कार्य अधिक करना पड़े. विषम परिस्थितियों में भी सम और धैर्य बनाए रखना होगा. नौकरी से जुड़े लोगों को कार्य सिद्धि के लिए जी-तोड़ मेहनत करनी होगी. सप्ताह के मध्य तक नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. फूलों से संबंधित व्यापार करने वालों को मुनाफा हाथ लग सकता है. विद्यार्थियों के स्वास्थ्य में गिरावट आने से पढ़ाई में बाधा हो सकती है. हेल्थ में खान-पान का ध्यान रखते हुए चिकनाई युक्त भोजन से दूरी बनाए रखें, हृदय से संबंधित रोगी इस बात का विशेष ध्यान रखें. संतान पक्ष की ओर से शुभ समाचार मिलने की संभावना है.
कुम्भ- इस सप्ताह यात्राएं अधिक करनी पड़ सकती हैं. जो लोग मार्केटिंग की लाइन से जुड़े हैं, उनको कार्य पर विशेष ध्यान देना होगा सफलता मिलने की पूर्ण संभावना दिख रही है. इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित कारोबार करने वालों को भी लाभ मिल सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए चल रही वैश्विक महामारी को लेकर अलर्ट रहें, बाहर निकलते समय मास्क आदि पहन कर ही निकले. खाली पेट रहने से बचें, क्योंकि प्रॉपर डाइट न लेने की वजह से इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है. मानसिक उलझनें रहेंगी इसके कारण आपको क्रोध भी अधिक आएगा इसलिए अनावश्यक रूप से किसी को अपशब्द न बोले, वहीं घर का माहौल अच्छा रहें इस पर भी पैनी निगाह बनाएं रखनी होगी.
मीन- इस सप्ताह ऑफिशियल वर्क अधिक रहने वाला है, इसलिए सभी जगह से डिफोकस होकर वर्क पर फोकस्ड रहें, आप पर किसी भी कार्य का लगातार दबाव परेशान करने वाला रहेगा, वहीं दूसरी ओर पिछले कार्यों को लेकर चल रहें दबाव से मन खिन्न हो सकता है. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को जॉब में बदलाव का विचार आएगा, लेकिन ऐसे विचारों का त्याग करते हुए इस दौरान धैर्य बनाएं रखना चाहिए. व्यापारियों के लिए सप्ताह सामान्य रहने वाला है. सेहत की बात करें तो खान-पान में नियमितता नहीं रखी तो पाचनशक्ति कमजोर हो सकती है, अतः स्वास्थ्य पर ध्यान दें. सुख में कुछ कमियाँ रहेंगी, साथ ही पारिवारिक सुख-सुविधाओं में भी बाधाएं आती दिखाई दे रही है.