Saptahik Rashifal 2023: मिथुन, कन्या, मकर, कुंभ राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आने वाला सप्ताह, सभी राशि वालों के लिए जानें वीकली राशिफल
Weekly Horoscope 18 to 24 December 2023: मेष राशि से मीन राशि तक के लोगों के लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा है? एस्ट्रोलॉजर डॉ.आरती दहिया से जानें साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
Weekly Horoscope 18 to 24 December 2023: नया सप्ताह शुरू हो रहा, ये हफ्ता बहुत ही अच्छा है.. ज्योतिष शास्त्र विशेषज्ञ डॉ. आरती दहिया से जानते हैं ये हफ्ता किन राशि वालों के लिए रहेगा अच्छा, साथ ही जानें हर राशि के लिए एक खास उपाय, जानें मेष से मीन राशि तक का पूरे सप्ताह का राशिफल (Saptahik Rashifal)-
मेष राशि (Aries Weekly Horoscope)
इस सप्ताह आपकी सेहत का ख्याल रहने की सम्भावना है. हर प्रकार की लंबी दूरी की यात्रायें करने से परहेज करना होगा और यदि कोई यात्रा ज़रूरी हो तो, अपनी मेडिकल जांच करवाने के बाद ही किसी भी यात्रा पर जाएं. आपके आर्थिक भविष्यफल की माने तो, आपकी राशि के जातकों को एक ख़ास सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह किसी को भी पैसा उधार पर ना ही दें और ना ही किसी से उधारी लें.
उपाय = रोज़ 27 बार 'ॐ भौमाय नम:' मंत्र का जाप करें.
वृषभ राशि (Taurus Weekly Horoscope)
इस सप्ताह आपको ख़ास तौर से हिदायत दी जाती है कि अपना अतिरिक्त समय घर पर बैठकर बोर होने की जगह, अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है. क्योंकि इससे आप स्वयं को, काफी हद तक तनाव मुक्त रखने में सफल हो सकेंगे. बृहस्पति बारहवें भाव में बैठे हैं इसलिए आपको इस सप्ताह खुद को हर प्रकार के संदिग्ध आर्थिक लेन-देन से दूर रहने की सलाह दी जाती है. इसके लिए शुरुआत से ही खुद को सावधान रखें और, थोड़े से पैसों के लालच में आकर कोई भी गैरकानूनी कार्य न करें.
उपाय: रोज़ श्री सूक्तम का पाठ करें.
मिथुन राशि (Gemini Weekly Horoscope)
बृहस्पति के आपके ग्यारहवें भाव में होने की वजह से इस सप्ताह आपके आत्मविश्वास और ऊर्जा के स्तर में अच्छी बढ़ोतरी होने के योग बनेंगे. हालांकि इस दौरान अपनी ऊर्जा को बर्बाद न करते हुए, आपको उसे दिशा में लगाते हुए, उन सभी कार्यों को करने की ज़रूरत होगी, जो लम्बे समय से आप टाल रहे थे. ग्रहों की मौजूदगी स्थिति, इस बात की भी तरफ इशारा कर रही है कि इस दौरान आपके कुछ अनचाहे खर्चे होने की आशंका है.
उपाय: रोज़ 14 बार 'ॐ बुधाय नम:' मंत्र का जाप करें.
कर्क राशि (Cancer Weekly Horoscope)
मानसिक शान्ति के लिए, तनाव के कारणों का समाधान करें. क्योंकि इससे ही आप स्वयं को सेहतमंद रखते हुए, ऊर्जावान बनाने में सफल रहेंगे. इस ऊर्जा की आपको इस सप्ताह, सबसे अधिक ज़रूरत रहने वाली है. राहु के नौवें भाव में होने की वजह से सप्ताह के शुरुआती दिनों में आप कई स्रोतों से पैसा कमाने में पूरी तरह से कामयाब होंगे. वहीं बृहस्पति के दसवें भाव में रहने के कारण इस दौरान आप अपने रिश्तेदारों की ज़रूरत पड़ने पर किसी प्रकार की आर्थिक मदद भी कर सकते हैं.
उपाय: रोज़ ललिता सहस्त्रनाम का पाठ करें.
सिंह राशि (Leo Weekly Horoscope)
केतु के दूसरे भाव में उपस्थित होने के कारण आप इस सप्ताह कुछ ज्यादा ही भावुक प्रवृत्ति के रहने वाले हैं. इसके कारण आप दूसरों से खुलकर बात या संवाद करने में कुछ, संकोच महसूस कर सकते हैं. ऐसे में यदि आप खुद को तनाव मुक्त रखना चाहते हैं तो, आपके लिए बेहतर यही होगा कि बीती बातों को दिल से निकालकर, नई शुरुआत करने का प्रयास करें. इस राशि वालों का आर्थिक पक्ष आखिरकार कई उतार-चढ़ावों के बाद, सामान्य होता दिखाई देगा. क्योंकि संभावना है कि, सप्ताह के शुरुआती दिन भले ही आपको ठीक-ठाक फल न दें, लेकिन धीरे-धीरे आपके पास अलग-अलग संपर्कों से धन आता प्रतीत होगा.
उपाय: रोज़ 21 बार 'ॐ भास्कराय नम:' का जाप करें.
कन्या राशि (Virgo Weekly Horoscope)
इस राशि के जो जातक 50 की उम्र पार कर चुके हैं, उन्हें तंत्रिका तंत्र और पाचन से जुड़ी अपनी पूर्व की दिक्कतों से इस दौरान कुछ समय के लिए निजात मिल सकेगी. क्योंकि उनके द्वारा अच्छी दिनचर्या को अपनाना, उन्हें इन परेशानियों से पार दिलाने में मददगार सिद्ध होगा. इस सप्ताह आपको धन लाभ तो होगा, परंतु आप अपने मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा पैसों का ख़र्च करते दिखाई देंगे. जिसके कारण जिस तेजी से धन आपके हाथ से निकल जाएगा, उसका अंदाज़ा जब आपको होगा तब संभव है की देर हो जाए.
उपाय: बुधवार के दिन गरीब बच्चों को किताबें दान करें.
तुला राशि (Libra Weekly Horoscope)
इस सप्ताह अपनी सेहत को लेकर, अपने भाग्य पर ज्यादा निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें. क्योंकि इस बात को आप भी अच्छी तरह समझते हैं कि, क़िस्मत ख़ुद बहुत आलसी होती है. इसलिए बेहतर स्वास्थ्य की ओर भी अपने प्रयास करते रहें. केतु बारहवें भाव में मौजूद हैं इसलिए इस समय आपका धन कहां खर्च हो रहा है इस पर, नजर बनाए रखने की जरुरत है. अन्यथा आने वाले सप्ताह में आपको इस कारण बहुत सी परेशानी हो सकती है. इसलिए इस समय अपने आँख और कान खुले रखें. इस सप्ताह आपके कुटुंब में उत्सव का सा माहौल रहेगा और सभी सदस्य प्रसन्न दिखाई देंगे.
उपाय: मंगलवार के दिन केतु ग्रह को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ-हवन करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio Weekly Horoscope)
बृहस्पति के छठे भाव में आने के कारण इस सप्ताह आपके स्वभाव में अपने स्वास्थ्य को लेकर, थोड़ी अधिक सजगता देखने को मिलेगी. जिसके कारण आप पहले से अधिक बेहतर खान-पान लेते दिखाई देंगे. इसलिए अपना रहन-सहन ठीक रखें और अच्छे स्वास्थ्य का लुत्फ़ उठाए. ये सप्ताह किसी भी तरह के छोटे रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए, बेहद शुभ है. हालांकि किसी भी तरह के बड़े निवेश को करने से अभी बचें और अगर ऐसा करना संभव न हो तो, आपको किसी बड़े या अनुभवी व्यक्ति की मदद के बाद ही, किसी भी बड़े निवेश में अपना पैसा लगाने की सलाह दी जाती है. इस सप्ताह आप अपने कार्यक्षेत्र से जल्दी घर आने का प्रयास करेंगे, जिसमें आपको सफलता भी मिलेगी.
उपाय: रोज़ 41 बार 'ॐ नमो नारायण' का जाप करें.
धनु राशि (Sagittarius Weekly Horoscope)
यदि आप नियमित रूप से रनिंग करते हैं तो, सख्त जगहों पर रनिंग करने की बजाय रेत या मिट्टी पर ही दौड़ते हुए, रनिंग वाले जूते पहनकर ही उसे करें. क्योंकि इससे आपके पैरों पर बुरा असर नहीं पड़ेगा, साथ ही आपको अपने पाचन को मजबूत करने में भी मदद मिलेगी. इससे आप खुद को सेहतमंद रखने के साथ-साथ, अपनी किसी पुरानी समस्याओं से भी निजात पा सकेंगे. राहु चौथे भाव में माैजूद हैं और इस सप्ताह ग्रह-नक्षत्रों की चाल दर्शा रही है कि, अगर आप दूसरों की बात मानकर कोई भी निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन सुनिश्चित ही है. इसलिए दूसरों के कहने पर अपने पैसों को कही भी लगाने से बचें और अपनी समझदारी से काम लें. देर रात घर पहुंचने की आपकी आदत, इस सप्ताह आपके लिए ख़ासा मुसीबत का सबक बन सकती है.
उपाय: बृहस्पतिवार के दिन गरीब ब्राह्मण को अन्न दान करें.
मकर राशि (Capricorn Weekly Horoscope)
बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने की इस हफ्ते कोशिश करें. ऐसे में अच्छी सेहत के लिए, दूर तक पैदल घूमें और संभव हो तो हरी घास पर नंगे पैर चलें. क्योंकि इससे आपको हर प्रकार की अपनी नेत्र से जुड़ी समस्याओं से, काफी हद तक राहत मिल सकेगी. शनि के दूसरे भाव में होने के कारण इस सप्ताह आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और इसके चलते ही आपको, कुछ वित्तीय लाभ मिलने की संभावना बनेगी. हालांकि, बृहस्पति के चौथे भाव में होने पर इस बात की भी संभावना है कि आपका जीवन साथी किसी मुसीबत से निकलने के लिए आपकी आर्थिक मदद करे.
उपाय: रोज़ 44 बार 'ॐ मंदाय नम:' का जाप करें.
कुंभ राशि (Aquarius Weekly Horoscope)
बृहस्पति तीसरे भाव में उपस्थित हैं इसलिए सेहत के लिहाज़ से इस सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी. क्योंकि आपके स्वास्थ्य में इस दौरान सकारात्मक बदलाव आएँगे. जिसके परिणामस्वरूप, आप इस समय जिम भी ज्वाइन करने का फैसला ले सकते हैं. सप्ताह के शुरुआती दिनों में आप, कई स्रोतों से पैसा कमाने में पूरी तरह से कामयाब होंगे. शनि के बारहवें भाव में होने के कारण आप अपने रिश्तेदारों की आर्थिक मदद के लिए भी हाथ आगे बढ़ा सकते हैं. परंतु ऐसे लोगों को उधारी पर धन देने से बचें, जो पैसों को सही समय पर नहीं लौटते हैं. अन्यथा आपका धन इस बार भी अटक सकता हैं. दूसरों के प्रयासों में से आपका बेमतलब नुक्स निकालना, इस सप्ताह परिवार के कुछ सदस्यों से आपका झगड़ा करा सकता है.
उपाय: शनिवार के दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ-हवन करें.
मीन राशि (Pisces Weekly Horoscope)
बृहस्पति के दूसरे भाव में होने के कारण नेत्र संबंधित विकार से ग्रस्त लोगों के लिए ये सप्ताह विशेष शुभ परिणाम लेकर आ सकता है. क्योंकि इस दौरान आप अपनी आँखों की सही और उचित देखभाल करने में सफल तो होंगे ही, साथ ही उसमें सुधार लाने के लिए आप कोई फैसला भी ले सकते हैं. ग्रहों की मौजूदगी स्थिति, इस बात की भी तरफ इशारा कर रही है कि इस दौरान आपके कुछ अनचाहे खर्चे होने की आशंका है. हालांकि, राहु के पहले भाव में होने की वजह से आपकी आमदनी में लगातार वृद्धि होगी जिससे आप इन ख़र्चों को आराम से संभाल लेंगे और आप अपनी सुख-सुविधाओं पर भी कुछ खर्चा कर सकेंगे.
उपाय: रोज़ 21 बार 'ॐ गुरुवे नम:' का जाप करें.
यह भी पढ़ें-
Kharmas 2023: खरमास क्यों लगता है ? इस 1 माह को माना है अशुभ, जानें