एक्सप्लोरर

Weekly Horoscope, 20 July To 26 July 2020: मिथुन, तुला और कुंभ राशि वाले न करें ये कार्य, जानें सभी राशियों का राशिफल

Weekly Horoscope In Hindi: पंचांग के अनुसार नए सप्ताह की शुरूआत अमावस्या की तिथि से हो रही है. 20 जुलाई को चंद्रमा इस दिन मिथुन राशि से निकल कर कर्क राशि में आएंगे. सूर्य का कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं. इस सप्ताह सभी राशियों का कैसा रहेगा भविष्य, जानते हैं.

Weekly Horoscope: मेष राशि वाले इस सप्ताह अधिक मेहनत करने के लिए तैयार रहें. जॉब और व्यापार के क्षेत्र में लाभ की स्थिति बन रही है. इस सप्ताह धन लाभ का भी योग बन रहा है. वृष राशि के जातक इस सप्ताह बड़े फैसले ले सकते हैं. परिवार का कोई सदस्य तनाव का कारण बन सकता है. लेकिन इससे आपको बचना है. मिथुन राशि के लिए यह सप्ताह भागदौड़ भरा रहेगा. धन का व्यय होगा. इसलिए धन का संचय करने पर अधिक ज़ोर दें. भविष्य के लिए ठोस निवेश की योजना बना सकते हैं.

मेष- इस सप्ताह कार्यों को पूरा करने के लिए अधिक भागा दौड़ी करनी पड़ सकती है, जिसको लेकर अधिक व्यस्त रहेंगे. वहीं दूसरी ओर इस दौरान पारिवारिक समस्या कुछ बढ़ती हुए नजर आएगी इसलिए दोनों जगह तालमेल बना कर चलें. ऑफिशियल कार्यों का भी अधिक लोड है तो वीकेन्ड में अवकाश लेकर आराम कर सकते हैं, ताकि फिर से नई ऊर्जा के साथ काम कर सकें. इस समय व्यापारियों को एक बात समझनी है, कि धन आए या न आए पर शॉर्टकट का रास्ता नहीं अपनाना चाहिए. क्रोधित हो और यदि आपका ब्लड प्रेशर हाई रहता हो तो बिल्कुल भी हाईपर न करें. पड़ोसियों से ताल-मेल बना कर चलें, अपनी सुविधानुसार उनका हालचाल भी ले सकते हैं.

वृष- इस सप्ताह आपका कॉन्फिडेंस लेवल काफी मजबूत रहेगा इसलिए छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है.  कर्मक्षेत्र को लेकर ध्यान रहें आपके कामों का मूल्यांकन बॉस कर रहें हैं, समझदारी के साथ कार्य करें, टैलेन्ट प्रोमोशन के द्वार खोल सकता है. व्यापार में साझेदारी से आपको मुनाफा मिलने की संभावना है, वहीं दूसरी ओर पैतृक कारोबार में जो बाधाएँ आ रही थी वह अब कुछ दूर होती दिखाई देगी. खान-पान में सात्विक भोजन ही लें, साथ ही मधुमेह के रोगियों को स्वास्थ्य में कोई भी कोताही नहीं बरतनी चाहिए. जो लोग अपना घर बनवा रहें है उन लोगों को वायरिंग गुणवत्ता वाली ही प्रयोग में लानी है, अन्यथा दोबारा इस पर काम करना पड़ सकता है.

मिथुन- इस सप्ताह जहां एक और परिवार, संतान एवं अपने टैलेंट को अपडेट करने के लिए धन खर्च करना पड़ सकता है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ परिस्थितियां ऐसी भी बनेंगी जिस में अनावश्यक रूप से धन खर्च होगा. अचानक ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो यदि आपके काम में कला जुड़ी है तो सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा, मस्तिष्क का प्रयोग करते हुए चुनौतियों पर विजय प्राप्त करेंगे. व्यापारी वर्ग सरकार के द्वारा चलाए गए नियमों का अनुशासन के साथ पालन करें, क्योंकि ग्रहों की स्थिति ऐसी चल रही है जिससे आपके नियम टूट सकते हैं. स्वास्थ्य में पैर के पंजो व नसों का खिचाव हो सकता है, इस ओर अलर्ट रहें. नये रिश्ते की बात चल सकती है.

कर्क-  इस सप्ताह क्षणिक क्रोध से बचते हुए धैर्य और शांति से रहना होगा. ऑफिस में कोई नया काम दिया जाए तो उसमें कमियाँ तलाशने के बजाय पूरी लगन के साथ करना होगा, क्योंकि यह समय आपके एक्स्पोज़र का है इससे बड़ा अवसर भी मिल सकता है. पेशे से यदि आप चिकित्सक हैं, तो वर्तमान समय में चल रही महामारी को लेकर स्वयं विशेष अलर्ट रहें. बड़े व्यापारी कपंटिटरों से सतर्क रहें वह घात पहुंचा सकते हैं. सेहत में त्वचा संबंधित समस्या होने की  आशंका है, यदि पहले से ही किसी प्रकार का फंगल इंफेक्शन हो, तो उसका समय पर उपचार कराएं. जीवनसाथी के साथ अहंकार का टकराव करने से इस दौरान बचे, अन्यथा स्थितियां विस्फोटक हो सकती हैं.

सिंह- इस सप्ताह यात्राएं  करनी पड़ सकती हैं. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो किन्ही बातों को लेकर मूड ऑफ होगा लेकिन जब मूड खराब हो तो कान बंद करके कार्य पर ही फोकस करना है, कोई कुछ भी कहें इसकी परवाह छोड़ दें. कार्यों की समीक्षा करें, और जो कार्य समय नष्ट करने वाले हों उनको  वरीयता सूची से कम दें. व्यापार की समस्याओं से बाहर निकलने के लिए मार्केटिंग और विज्ञापन पर फोकस करें. सेहत में बहुत मात्रा में चिकनाई खाते हैं तो अब खाना बंद कर दीजिए, क्योंकि ग्रहों की स्थिति कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के संकेत दे रही है, संभव हो तो पूरी जांच कराएं. सप्ताह के अंत में परिवार के साथ मिलकर भजन कीर्तन करें.

कन्या- इस सप्ताह कर्मक्षेत्र, आर्थिक लाभ और खर्च पर अधिक फोकस करना होगा. नौकरी पेशे से जुड़े लोग को थोड़ा वर्काहॉलिक होने की आवश्यकता है, साथ ही थोड़ा-थोड़ा करके पेंडिंग कामों को निपटाने की योजना बनाएं. व्यापार की बात करें तो अगर आप पार्टनरशिप में व्यापार करना चाहते हैं, तो अपने वरिष्ठों से सलाह मश्वरा जरूर कर लें नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है. इंजीनियरिंग फील्ड के विद्यार्थी नई नौकरी में सफलता प्राप्ति के लिए प्रयास जारी रखें. स्वास्थ्य को लेकर यदि कई दिनों से परेशान चल रहे हैं तो इस सप्ताह उसे अधिक गंभीरता से लें और निजात पाने का रास्ता भी खोजना होगा. कुल में कहीं से शोक समाचार मिले की आशंकाएं बनी हुई है.

तुला- इस सप्ताह धार्मिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेना होगा सामाजिक और व्यक्तिगत दोनों ही पक्षों के लिए ऐसा करना जरूरी है. सप्ताह के मध्य में वित्तीय मामलों पर ध्यान दें. बैंक से जुड़े लोगों को काम के प्रतिफल में इंसेंटिव मिलता है, प्रारंभ के चार दिन मेहनत करिए, ठीक-ठाक आर्थिक लाभ मिलेगा. व्यापारी वर्ग टैक्स से संबंधित चीजों पर सावधानी रखें, अन्यथा अर्थदण्ड मिल सकता है. हेल्थ में घुटने में दर्द या आर्थराइटिस के रोगी परेशान हो सकते हैं, यदि पहले से ही यह समस्या हैं तो डॉक्टर से संपर्क करके अपने दर्द के कारण का निवारण करा लें. घर के बुजर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, उनको किसी प्रकार की चोर-चपेट लग सकती है.

वृश्चिक- इस सप्ताह सौम्य और मीठा बोलें, आपकी महत्वपूर्ण सलाह दूसरों को राह दिखाएगी. ऑफिस में आपके समर्पण भाव और मजबूत नेतृत्व के गुणों से उच्चाअधिकारी व बॉस प्रभावित होंगे. नए बिजनेस को लेकर पार्टनरशिप का यदि कोई ऑफर मिलता है, तो उसको स्वीकार कर सकते हैं. पार्टनर के व्यापार में जुड़ने के बाद से उन्नति के द्वार खुलने की प्रबल संभावनाएं है. विद्यार्थी वर्ग टीचर का सम्मान करें, जो बच्चे अक्सर भूल जाते हैं उन्हें बोल बोल कर याद करने की प्रैक्टिस करनी चाहिए. हेल्थ को लेकर दाँतों की केयर करनी चाहिए, दर्द आदि की समस्या होने पर डेंटिस्ट से संपर्क करें. परिवार में किसी पर क्रोध करने से पहले उसके पक्ष को अवश्य जान लें.

धनु- इस सप्ताह बिगड़े संबंधों को सुधारना चाहिए, आपसी मन मुटाव धीरे-धीरे समाप्त हो सकता है. ऑफिशियल जो भी काम करें पूरा रस लेकर करें भले ही वह काम मन-मुताबिक न हो क्योंकि बेमन से किया गया काम अच्छा नहीं हो पाता है. कपड़ों और दवाइयों का बिजनेस करने वालों को  कारोबार को बढ़ाने के लिए विज्ञापन का सहारा लेना पड़ सकता है. सेहत में फल, हरी सब्जियाँ, अंकुरित अनाज तथा दूध को अधिक से अधिक मात्रा में सम्मलित करना स्वास्थ्यवर्धक होगा, साथ ही योग प्राणायाम दिनचर्या में शामिल करें. रिश्तों पर ज्यादा भार न डालें. आपकी वजह से सबके चेहरे पर मुस्कान आनी चाहिए, इसके लिए आप परिवार के साथ बैठ कर हंसी-मजाक कर सकते हैं.

मकर- इस सप्ताह डेली रूटीन की लाइफ से हटकर धर्म-कर्म पर ध्यान देना चाहिए यानी कोई मदद की उम्मीद लेकर आए तो उसे निराश न होने दें. जो लोग समाज सेवा से जुड़े हुए हैं उनके लिए सप्ताह अच्छा रहने वाला है. ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो स्थान में बदलाव का  समय चल रहा है, संभव है कि कर्मक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां और नया स्थान देने की बात चलेगी. व्यापारी वर्ग वर्तमान स्थिति को देखते हुए निराश न हों क्योंकि भविष्य में स्थितियां सामान्य होगी. हेल्थ में डाईट प्लान को मजबूत रखें नहीं तो प्रतिरोधक क्षमता में कमी हो सकती है. पिता को नई-नई टेक्नोलॉजी का ज्ञान दें, उन्हें कोई गैजेट भी ला कर दें सकते हैं.

कुंभ-  इस सप्ताह दूसरों पर भरोसा करते हुए मानसिक रूप से खुद को मजबूत रखना है, परिस्थितियां सकारात्मक हो या नकारात्मक समता का भाव वर्तमान समय के लिए अति आवश्यक है. ऑफिस में जो काम करेंगे उसकी तारीफ होगी, क्योंकि इस दौरान मेहनत कि नहीं कार्य में प्लानिंग की आवश्यकता है इस ओर ध्यान दें. छोटे व्यापारियों को सप्ताह छोटे-मोटे मुनाफे मिल सकते हैं. अग्नि संबंधित कोई वस्तु जैसे गैस का चूल्हा, आयरन स्विच बोर्ड वायर आदि के खराब होने की जानकारी है तो इसको तत्काल ठीक करा लें, अन्यथा अग्नि से संबंधित दुर्घटना होने की आशंका है.  ऑनलाइन विज्ञापन देखकर कुछ खरीदने का मन हो तो रुक जाए, क्योंकि वर्तमान समय में खर्चों से भी बचना है.

मीन- इस सप्ताह निवेश की ओर आपका अत्यधिक ध्यान रहेगा, कार्य न बनने पर अत्यधिक क्रोध न करें. ग्रहों के हिसाब से यदि प्लान करें तो इस सप्ताह आपका मैनेजमेंट काफी अच्छा रहेगा. जिसका पूर्ण उपयोग ऑफिशियल कार्यों में करना चाहिए, ऐसा करने से भविष्य में आपको लाभ मिलने की पूर्ण संभावना है. व्यापारियों को वर्तमान समय को देखते हुए व्यापार में बड़े निवेश बहुत ही सोच समझकर करने होंगे, यदि निवेश करना ही चाहते हैं तो छोटी-छोटी योजनाएं आपके लिए लाभकारी रहेंगी. हेल्थ में वायरल इन्फेक्शन होने की आशंका है, ऐसी कोई समस्या आपको रहती हो तो इस ओर अलर्ट रहें. सुख-समृद्धि के साधन बढ़ेगें वाहन खरीदने की सोच रहें हो तो लेने का प्लान बना सकते हैं.

Chanakya Niti: ऑफिस में बॉस की नाराजगी से बचना है तो कभी न करें ये काम, रखें इन बातों का ध्यान

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Sheikh Hasina: कब तक भारत में रहेंगी शेख हसीना? बेचैन हो गई बांग्लादेश सरकार, जानें अब क्या कह रही
कब तक भारत में रहेंगी शेख हसीना? बेचैन हो गई बांग्लादेश सरकार, जानें अब क्या कह रही
'तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी', चंद्रबाबू नायडू ने जिस लैब रिपोर्ट का दिया हवाला, वो क्या कहती है
'तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी', चंद्रबाबू नायडू ने जिस लैब रिपोर्ट का दिया हवाला, वो क्या कहती है
अमेरिका में इतिहास रचने वाली पहली हिंदी फिल्म, इस तारीख को फिर से हो रही रिलीज
गोविंदा ने न रिजेक्ट की होती ये फिल्म, तो आज फिर से होते चर्चा में!
महाराष्ट्र: धुले में एक घर से मिले चार शव, आत्महत्या या हत्या, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
महाराष्ट्र: धुले में एक घर से मिले चार शव, आत्महत्या या हत्या, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Israel Air strike on Lebanon: लेबनान पर एयर स्ट्राइक..महाजंग का हूटर | ABP NewsJammu Kashmir Election: कश्मीर चुनाव में पाकिस्तान..राजनीति में घमासान | ABP News | PakistanUP POLITICS : CM Yogi Adityanath के बयान पर Akhilesh Yadav का पलटवार | ABP News | BreakingJammu Kashmir Election: कश्मीर में चुनाव...पाकिस्तानी एजेंडे पर तनाव ! ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Sheikh Hasina: कब तक भारत में रहेंगी शेख हसीना? बेचैन हो गई बांग्लादेश सरकार, जानें अब क्या कह रही
कब तक भारत में रहेंगी शेख हसीना? बेचैन हो गई बांग्लादेश सरकार, जानें अब क्या कह रही
'तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी', चंद्रबाबू नायडू ने जिस लैब रिपोर्ट का दिया हवाला, वो क्या कहती है
'तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी', चंद्रबाबू नायडू ने जिस लैब रिपोर्ट का दिया हवाला, वो क्या कहती है
अमेरिका में इतिहास रचने वाली पहली हिंदी फिल्म, इस तारीख को फिर से हो रही रिलीज
गोविंदा ने न रिजेक्ट की होती ये फिल्म, तो आज फिर से होते चर्चा में!
महाराष्ट्र: धुले में एक घर से मिले चार शव, आत्महत्या या हत्या, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
महाराष्ट्र: धुले में एक घर से मिले चार शव, आत्महत्या या हत्या, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
Arkade Developers IPO: संस्थागत-रिटेल निवेशकों के दम पर 107 गुना सब्सक्राइब हुआ आर्केड डेवलपर्स का आईपीओ, बंपर लिस्टिंग की उम्मीद
आर्केड डेवलपर्स का आईपीओ संस्थागत-रिटेल निवेशकों के दम पर 107 गुना हुआ सब्सक्राइब
GPSC Recruitment 2024: गुजरात में निकली असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती, इस ​आसान तरीके से करें अप्लाई
गुजरात में निकली असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती, इस ​आसान तरीके से करें अप्लाई
किसान भाई इस तरह कर सकते हैं असली डीएपी की पहचान, उर्वरक खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
किसान भाई इस तरह कर सकते हैं असली डीएपी की पहचान, उर्वरक खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
'चार दिन नहीं होगी बारिश, फिर भी बरसेगी आसमानी आफत, IMD ने उत्तर भारत के लिए जारी किया अलर्ट
'चार दिन नहीं होगी बारिश, फिर भी बरसेगी आसमानी आफत, IMD ने उत्तर भारत के लिए जारी किया अलर्ट
Embed widget