Weekly Horoscope 2023: साप्ताहिक राशिफल में जानिए आपके लिए कैसा रहेगा जून का तीसरा सप्ताह
Weekly Horoscope 19 to 25 June 2023: मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों के लिए जून का तीसरा सप्ताह कैसा रहने वाला है. इस हफ्ते किस राशि को खुशी या सफलता मिलेगी और किसे हो सकती है परेशानी.आइए जानते हैं.
Weekly Horoscope 19 to 25 June 2023 in Hindi: साप्ताहिक राशिफल में व्यक्ति को आने वाले सप्ताह से संबंध में भविष्यफल प्राप्त होता है. इसे फलादेश भी कहते हैं. साप्ताहिक राशिफल में पूरे हफ्ते के राशि चक्र के आधार पर किसी व्यक्ति के आने वाले सप्ताह के सात दिनों में अच्छे और बुरे दिनों की गणना की जाती है.
ज्योतिष के अनुसार, सप्ताह के सभी दिनों और ग्रह-नक्षत्रों का व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. साप्ताहिक राशिफल में अपनी राशि के राशिफल के अनुसार आप यह जान सकते हैं कि, आने वाला सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है. आइए जानते हैं सभी 12 राशियों के लिए जून के तीसरे सप्ताह यानी 19-25 जून का साप्ताहिक राशिफल.
- मेष राशि (Aries): सप्ताह की शुरुआत में मेष राशि वाले लोगों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जमीन-जायदाद या प्रॉपर्टी से संबंधित मामलों में आपको सफलता मिल सकती है. करियर और कारोबार में आगे बढ़ने के लिए आपको कई संभावनाएं भी मिलेंगे, जिससे आपका मन खुश रहेगा. विद्यार्थी वर्ग को भी कोई शुभ समाचार मिल सकता है. वहीं नौकरी-पेशा से जुड़े लोगों को कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. आप इस हफ्ते मेहनत और योजनाबद्ध तरीके से काम करते रहें सफलता जरूर मिलेगी. सेहत को लेकर बात करें तो सेहत सामान्य रहेगी.
- वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत शानदार होगी. लेकिन आपको वाणी में मधुरता रखने की जरूरत है, वरना मुश्किल हो सकती है. कामकाज को लेकर यात्रा के योग बन सकते हैं. किसी कारण सामाजिक मान-सम्मान में कमी आ सकती है. माता की सेहत का ध्यान रखें.
- मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि वालों के लिए जून का तीसरा हफ्ता मिजाजुला रहेगा. खर्च में बढ़ोतरी होगी, जिससे बजट बनाकर चलने की जरूरत पड़ेगी. इस सप्ताह अपने विचार और भावनाओं को दूसरे के सामने प्रकट करने से बचें. जीवनसाथी की सेहत की चिंता सता सकती है. इसलिए अपको अपने और पार्टनर से सेहत का खास ख्याल रखना होगा.
- कर्क राशि (Cancer): जून के तीसरे हफ्ते कर्क राशि वालों का सिक्का खूब चलेगा. आपके काम की हर तरफ तारीफ की जाएगी और हर तरह की सुख-सुविधाओं को प्राप्त करेंगे. विद्यार्थियों को भी मेहनत के अनुसार अच्छे परिणाम मिलेंगे. साथ ही इस हफ्ते आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.
- सिंह राशि (Leo): आपके लिए जून का तीसरा सप्ताह मिलाजुला फलदायी रहने वाला है. इस हफ्ते आप किसी समस्या को लेकर बहुत परेशान रह सकते हैं. कार्यक्षेत्र में भी काम का अतिरिक्त बोझ बढ़ सकता है. इस हफ्ते स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
- कन्या राशि (Virgo): कन्या राशि वाले लोगों के लिए जून का तीसरा सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. किसी कारण मन थोड़ा दुखी रहेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें और साथ ही किसी के बहकावे में आने से भी बचें, वरना संबंध बिगड़ सकते हैं. हालांकि सप्ताह के अंत तक सभी समस्याएं कम होती नजर आएंगी.
- तुला राशि (Libra): इस सप्ताह तुला राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. नौकरी और व्यापार से जुड़े लोगों पर काम का अतिरिक्त बोझ रहेगा. घर-परिवार और दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगी. इस हफ्ते आय बढ़ेगी, लेकिन खर्च में भी वृद्धि होगी.
- वृश्चिक राशि (Scorpio): वृश्चिक राशि वाले लोगों को सप्ताह की शुरुआत में ही शुभ फल की प्राप्ति होगी. कानूनी विवाद इस हफ्ते सुलझ सकते हैं. ऑफिस में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है. काम के सिलसिले में इस हफ्ते यात्रा के भी योग बन सकते हैं. इस हफ्ते आपके सभी काम सफल होंगे. लेकिन आपको जल्दबाजी से बचना होगा.
- धनु राशि (Sagittarius): जून का तीसरा सप्ताह आपको सौभाग्य दिलाएगा. इस समय आप लाभ कमाने और नए अवसरों को प्राप्त करने में सफल होंगे. छात्रों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. इसके लिए आलस्य और टालने वाली चीजों से दूर रहें.
- मकर राशि (Capricorn): इस हफ्ते भोगविलास से संबंधित चीजों पर अत्यधिक खर्च होगा. कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. सप्ताह के मध्य में आप अपना अधिकांश समय धार्मिक, सामाजिक या मांगलिक कार्यों में शामिल होने में बिताएंगे.
- कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि वाले ऐसे लोग जो नौकरी-पेशा से जुड़े हैं, उनके लिए जून का तीसरा सप्ताह बहुत ही बढ़िया साबित होगा. नौकरी में वेतनवृद्धि या पदोन्नति के आसार है. घर-परिवार का माहौल भी बढ़िया रहेगा और प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा.
- मीन राशि (Pisces): इस हफ्ते आपके सोचे हुए सभी काम पूरे होंगे और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. साथ ही इस हफ्ते आप अपना कोई बड़ा या जरूरी काम पूरा कर पाएंगे, जिसके लिए आपकी खूब प्रशंसा भी होगी. क्रोध पर नियंत्रण रखेंगे तो तनाव कम रहेगा.
ये भी पढ़ें: Vastu Shastra: नए घर के लिए अपनाएं ये वास्तु उपाय, किराएदार से बन जाएंगे मालिक
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.