Weekly Horoscope 22 to 28 january 2024: जनवरी महीने का आखिरी सप्ताह यानी 22 से 28 जनवरी 2024 के बीच कई महत्वपूर्ण ग्रह नक्षत्र बदलेंगे. सप्ताह के पहले सूर्य श्रवण नक्षत्र में प्रवेश करेंगे वहीं मंगल और बुध का गोचर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में होने वाला है. इससे पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में बुध-मंगल की युति बनेगी. ग्रहों के नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव मेष से लेकर मीन सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. आइये जानते हैं सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है यह सप्ताह (Saptahik Rashifal 2024).


मेष (Aries) 


मेष राशि वालों के लिए 22 और 23 जनवरी की तारीख अच्छी रहेगी, धन के लिए दिन अच्छा रहेगा और लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. खुशनुमा माहौल बनेगा तथा 24 तारीख का दिन विशेष शुभ रहेगा. इस दिन जीवनसाथी से संबंधित विशेष लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे, जिनका विवाह संपन्न नहीं हुआ है और विवाद संबंधित विचार किया जा रहा हो उनके लिए यह दिन विशेष अच्छा रहेगा. कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा तथा आय में बढ़ोतरी हो सकती है.


स्वयं को भाग्यशाली महसूस करेंगे मित्रों तथा उच्च अधिकारियों का सहयोग पर्याप्त मात्रा में मिलेगा तथा इनके सहयोग से बड़े कार्यो में सफलता मिलेगी. 25-26 तारीख सायं के समय से कुछ चिंता की परिस्थितियों बनना शुरू होगी तथा मानसिक तनाव घर सकता है. इसलिए 25-26 तारीख को बड़े निर्णय लेने से बचे तथा किसी भी गंभीर विषय को हल्के में ना लें. 27 तारीख से परेशानियां कम होना शुरू हो जाएंगे तथा स्वत: ही मुश्किलों से निकल आएंगे और शिक्षा संतान संबंधित कार्यों में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे और 28 तारीख का दिन भी अच्छा रहेगा.
अशुभ तिथियां - 25-26 जनवरी


वृषभ (Taurus):


वृषभ राशि वालों के लिए 22 से 26 तारीख तक का समय बहुत बढ़िया रहेगा. यदि किसी बीमारी से उलझ रहे थे तो बीमारियों से निजात मिलने का भी अच्छा समय है तथा जिन जातकों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है उनके लिए भी रोजगार के अवसर मिल सकते हैं. धन की दृष्टि से यह सप्ताह बहुत अधिक उन्नति वाला तो नहीं कहा जाएगा, लेकिन धन के मामले में यदि कोई समस्या हो तो वह हल भी हो जाएगी, वैवाहिक जीवन में मधुर परिस्थितियों बनेगी और जिनका प्रेम प्रसंग चल रहा हो उनके लिए भी समय अच्छा रहेगा.


नौकरी तथा व्यवसाय करने वाले जातक इनदिनों में अपने-अपने कार्य क्षेत्र में अच्छे परिणाम देखेंगे तथा पर्याप्त संतुष्टि महसूस करेंगे. संतान को लेकर छोटी-मोटी चिंता हो सकती है. 27 और 28 तारीख का दिन तनाव वाला रह सकता है. ऐसे में बड़ी समस्याओं को समझदारी से सुलझाने का प्रयास करें तथा छोटी समस्याओं को भी गंभीरता से लें. छोटी-छोटी बातों को नजर अंदाज न करें यह बाद में बड़े स्तर पर परेशानी कर सकती है.
अशुभ तिथियां - 27-28 जनवरी


मिथुन (Gemini):


मिथुन राशि वालों के लिए 22 जनवरी दिन का पूर्वार्ध भाग कुछ परेशानी वाला रह सकता है, लेकिन उसके बाद मानसिक परेशानियां कम होती नजर आएगी तथा खराब हालात भी काबू में आएंगे. यह पूरा सप्ताह मिथुन राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहेगा. हर कार्य में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे तथा सफलताएं आपके काम प्रयासों पर ही मिलना शुरू हो जाएगी. मिथुन राशि वालों के लिए मित्रों से सहयोग कुछ काम मिलेगा तथा मित्रों के पास यदि धन फंसा हो तो उसे वापस लेने में थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है.


पारिवारिक माहौल बहुत बढ़िया रहेगा परिवार के साथ समय बिताना उनके साथ मनोरंजन आदि करना लाभ देगा तथा गृहस्थ जीवन में भी पर्याप्त सुख प्राप्ति के योग बन रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में भी लाभ प्राप्ति के योग बन रहे हैं. व्यवसाय तथा नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी यह सप्ताह विशेष तौर से लाभ देने वाला है. जो जातक होटल रेस्टोरेंट संबंधित कार्य करते हैं, उनके लिए धन लाभ के अधिक मार्ग खुलने के प्रबल संकेत है.
अशुभ तिथियां- 22 जनवरी


कर्क (Cancer):


कर्क राशि वालों के लिए 22 और 23 तारीख संघर्ष कार्य रहने वाली है तथा 24 तारीख में सांय तक का समय कुछ चिंता दे सकता है और धन के मामले में खर्च बढ़ते रहेंगे. पैसा कठिनाई से आएगा या कम मात्रा में आएगा लेकिन पानी की तरह बह जाने की संभावना रहेगी. संतान या शिक्षा संबंधित मामलों में धन व्यय हो सकता है. 25 तारीख से 28 तारीख तक का समय शुभ रहेगा. बड़े कार्यो के मामले में निर्णय लेने के लिए समय अच्छा होगा. छोटी-मोटी मासिक परेशानी इस समय में आ सकती है. छोटी-मोटी चोट का भय भी रहेगा इसलिए थोड़ा सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी.


शत्रुओं पर विजय प्राप्ति के प्रबल योग बनेंगे तथा जीवनसाथी से धन लाभ के योग भी बनेंगे. पिता के स्वास्थ्य का थोड़ा ख्याल रखना आवश्यक रहेगा और यदि किसी बड़े कार्य में धन लगा रहे हो तो उसके बारे में अच्छे से जांच कर ले. धन इन्वेस्ट करने के लिए समय में थोड़ी दिक्कत प्रतीत हो रही है.
अशुभ तिथियां - 22-23-24 जनवरी


सिंह (Leo):


सिंह राशि वालों के लिए 22, 23, 24 जनवरी के दिन अच्छे हैं. शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने वाले जातकों के लिए दिन बहुत बढ़िया रहेगा. उम्मीद से अधिक लाभ प्राप्ति की संभावनाएं प्रबल हैं. शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा समय होगा. यदि उच्च शिक्षा का विचार हो तो उच्च शिक्षा की तरफ जाना लाभदायक रहेगा और जिनकी उच्च शिक्षा कंप्लीट होने वाली होगी उन्हें इस शिक्षा के शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे.


25 से 27 तारीख तक का समय अधिक संघर्ष वाला रहेगा. व्यर्थ की दौड़ भाग करनी पड़ सकती है, अस्पताल के चक्कर लगाना पड़ सकते हैं या अनावश्यक यात्राएं करना पड़ेगी जो धन व्यय अधिक करवा देंगी. स्वयं के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. 28 तारीख के दिन समय अच्छा रहेगा और यात्राएं करने की परिस्थितियों बनेगी दूर की यात्राएं लाभ देगी छोटा-मोटा तनाव साधारण बात है.
अशुभ तिथियां - 25-26-27 जनवरी


कन्या (Virgo):


कन्या राशि वालों के लिए 22-26 जनवरी समय बहुत अच्छा रहेगा. खासकर व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए धन प्राप्ति के रास्ते बनेंगे तथा कार्य का विस्तार भी होगा. सरकारी जॉब करने वाले जातकों के लिए दिन विशेष तौर पर अच्छा रहेगा. उच्च अधिकारियों के द्वारा बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है और ऐसी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे. प्रॉपर्टी लेने का विचार हो या गाड़ी लेने का विचार हो तो ले सकते हैं या रियल स्टेट संबंधित कार्य करने वाले जातकों के लिए दिन बहुत बढ़िया रहेंगे और धन लाभ के भी पर्याप्त मौके मिलते रहेंगे.


गृहस्थ जीवन भी अच्छा रहेगा तथा पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा. जमीन में पैसा इन्वेस्ट करना एक अच्छा ऑप्शन है मौका मिले तो इन्वेस्ट जरूर करें. 27-28 जनवरी का समय कुछ चिंता वाला रह सकता है. ऋण लेने की जो बता सकते हैं या धन का व्यय बहुत अधिक हो जाएगा. अतः धन के मामलों में गंभीरता से सोच विचार करके निर्णय लें.
अशुभ तिथियां- 27-28 जनवरी


तुला (Libra)


तुला राशि वालों के लिए 22 और 23 जनवरी का दिन चिंता वाला और संघर्ष कार्य परिस्थितियों वाला रहेगा. इस समय व्यवसाय और नौकरी को लेकर विशेष तौर पर चिंता हो सकती है तथा बिना कारण धन का व्यय हो सकता है. मित्रों से धन लेने अथवा मित्रों को धन देने की आवश्यकता पड़ सकती है. जल संबंधित रोगों से ग्रसित होने का भय रहेगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक रहेगा.


24 से 28 जनवरी तक का समय अच्छा रहेगा. आप भाग्यशाली महसूस करेंगे तथा पिता से संबंधित कार्य करने पर लाभ की प्राप्ति होगी. धार्मिक स्थानों की यात्राओं का मन बना सकते हैं तथा किसी अच्छे शुभ कार्य की योजना भी बना सकते हैं. तीर्थ स्थान की यात्रा के लिए समय अच्छा रहेगा. व्यवसाय तथा नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी समय उन्नति वाला रहेगा, नई डील या नया इन्वेस्ट लाभ देगा.
अशुभ तिथियां - 22-23 जनवरी


वृश्चिक (Scorpio):


वृश्चिक राशि वालों के लिए 22 जनवरी का दिन अच्छा रहेगा. 23-24 तारीख तक का समय अशुभ रहेगा. ऐसे में माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी तथा अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. धन के मामले में दिन मिश्रित प्रभाव वाला रहेगा. 25 बाद 28 तक समय अच्छा रहेगा इसमें धन आगमन के नए रास्ते खोल सकते हैं तथा पैतृक संपत्ति का लाभ मिलने के योग भी बनेंगे. अपने कार्य क्षेत्र में उन्नति के अवसर प्राप्त करेंगे तथा शत्रु पक्ष पर विजय मिलेगी शिक्षा को लेकर छोटी-मोटी चिताओं का सामना करना पड़ेगा.
अशुभ तिथियां- 22-23


 धनु (Sagittarius):


धनु राशि वालों के लिए 22 तारीख का दिन मिश्रित प्रभाव वाला रहेगा. छोटी-मोटी उलझने सामने आ सकती हैं, गंभीर मसलों से निकल जाएंगे. 23 से 25 जनवरी तक का समय चिंता वाला रह सकता है. मानसिक समस्याएं घेरे की और स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिताओं का सामना करना पड़ेगा. धन को लेकर भी कुछ दिक्कत महसूस हो सकती है. 25 जनवरी को दिन के उत्तरार्ध भाग से समस्याओं का निपटारा शुरू हो जाएगा तथा 28 तारीख तक समय शुभ रहेगा. इसमें कड़ी मेहनत के अच्छे परिणाम मिलेंगे तथा धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और धार्मिक उत्सवों में भाग ले सकते हैं. धन की स्थिति मिश्रित प्रभाव वाली रहेगी. व्यवसाय तथा नौकरी करने वालों के लिए दिन सामान्य होंगे.
अशुभ तिथियां - 23-24-25


मकर (Capricorn):


मकर राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिश्रित प्रभाव वाला रहेगा. किसी प्रकार के कोई गंभीर समस्या की संभावनाएं नहीं है. धन को लेकर छोटी-मोटी चिंता हो सकती है. 22 तारीख का दिन अच्छा है. 23 से 25 जनवरी तक के समय में वैवाहिक जीवन में कुछ चिंता तथा शत्रुओं से परेशानी की संभावना होगी, मन विचलित रह सकता है. 26-27-28 की तिथियां अच्छी रहेगी, इसमें वैवाहिक जीवन में अच्छा माहौल बनेगा तथा धन आगमन भी होगा और मित्रों के साथ समय बिताएंगे. यात्राओं का भी प्लान बन सकता है तथा घूमने फिरने के शौक पूरे किए जा सकते हैं. शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को छोटे-मोटे उतार चढ़ावों का सामना पड़ सकता है.
अशुभ तिथियां - 23-24-25


कुम्भ (Aquarius):


कुंभ राशि वालों के लिए 22 तारीख का दिन चिंता वाला रह सकता है. इसमें छोटी-मोटी समस्याएं सामने आएंगी और उन्हें सुलझाने में ही व्यस्त रह सकते हैं. 23 से 25 जनवरी 2024 का समय बहुत अच्छा रहेगा. आकस्मिक धन प्राप्ति के अवसर मिलेंगे. व्यवसाय करने वाले जातकों की विशेष तौर पर उन्नति हो सकती है व्यवसाय बढ़ाने के लिए कर्ज लेने की आवश्यकता भी पड़ सकती है.


बाहरी स्थानों से संपर्क लाभ देंगे तथा जीवनसाथी के द्वारा दी गई सलाह अभी काम आएगी और संतान की उन्नति के योग भी बनेंगे. शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है, विशेष तौर पर कानून तथा चिकित्सा क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा, अध्ययन में नई-नई चीज सीखने को मिलेगी. 26 से 28 तारीख तक का समय मिश्रित प्रभाव वाला रहेगा. ऐसे में शत्रु के द्वारा परेशान किए जाने की संभावनाएं बनी रहेगी व्यर्थ के विवादों में उलझने से बचें.
अशुभ तिथियां - 22


मीन (Pisces):


मीन राशि वालों के लिए 22 तारीख अच्छी रहेगी. इसमें मित्रों का सहयोग मिलेगा तथा कड़ी मेहनत से अपने कार्यों में अच्छे परिणाम हासिल करेंगे. 23 से 25 जनवरी तक का समय कुछ चिंता वाला रह सकता है. विद्यार्थियों को अधिक मेहनत की आवश्यकता पड़ेगी. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. रेडीमेड गारमेंट्स, इंटीरियर डिजाइनिंग वाली चीजों का व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा उनके कार्य का विस्तार होगा.


26 से 28 जनवरी तक का समय उन्नति वाला रहेगा. इसमें संतान पक्ष से संबंधित अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे और शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.  छोटी-मोटी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. व्यवसाय और जॉब करने वाले जातकों के लिए समय अनुकूल है.
अशुभ तिथियां - 23-24-25


ये भी पढ़ें: Weekly Horoscope 22-28 January 2024: मिथुन, कन्या, धनु राशि समेत सभी राशियों के लिए सप्ताह कैसा होगा, जानें साप्ताहिक राशिफल