Weekly Horoscope 22-28 May 2023, Saptahik Rashifal: नया सप्ताह शुरू होने वाला है, नया हफ्ता आपके लिए बहुत खास है. ज्योतिष शास्त्र विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया से जानते हैं ये हफ्ता किन राशि वालों के लिए रहेगा खास, साथ ही जानें हर राशि के लिए एक खास उपाय, जानें मेष से मीन राशि तक का पूरे सप्ताह का राशिफल (Saptahik Rashifal)-


मेष राशि (Aries)
इस सप्ताह मेष राशि वाले जातक अपनी ख़राब आदतों में सुधार करेंगे. लम्बे वक्त के लिए निवेश करेंगे आप इस बार और आपको लाभ भी अवश्य होगा इस बार. अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको इसमें ज़रूर सफलता मिलेगा जिससे की आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे. अपनी पूरी मेहनत और ऊर्जा आपको पढ़ाई में लगाने की ज़रुरत होगी इस बार. अपने लक्ष्य को ज़्यादा ऊंचा कर सकते है आप इस सप्ताह के दौरान. जल्दबाज़ी में कोई भी फैसला न लें सोच समझ के फैसला करें.


उपाए - प्रतिदिन 11 बार 'ॐ नमो नारायण' का जाप करें.



वृषभ राशि (Tauras)
इस सप्ताह वृष राशि वाले जातकों को अपने काम और अपने आराम के बीच एक सही संतुलन स्थापित करना होगा जिसका आपको लाभ होगा. आपको कई बीमारियों से छुटकारा मिलेगा. इस दौरान इस दौरान आपके खाने की आदत में भी सुधार होगा ये सप्ताह आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है. आपकी आर्थिक स्थिति भी बढ़ सकती है .इस बार धन का आगमन हो सकता है इस बार. लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपको भाग्य का भरपूर समर्थन मिलेगा.


उपाए - प्राचीन ग्रंथ श्री शुक्तम् का नित्य जाप करें.


मिथुन राशि (Gemini)
इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा दिखाई दे रहा है जिसका आपको लाभ मिलेगा भरपूर. इस बार आपको अपने खर्च पर नियंत्रण रखना होगा जिसका आपको आने वाले समय में धन लाभ हो सकता है. किसी पर भी भरोसा करने से पहले आपको दस बार सोचना चाहिए तभी किसी पर भरोसा करे. शिक्षा के लिए ये सप्ताह बहुत अच्छा है जिससे की विद्यार्थियों को अच्छे फल प्राप्त होंगे. प्रतियोगी परीक्षा में भी आपको सफलता प्राप्त होगी.


उपाय - 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' का प्रतिदिन 41 बार जाप करें.


कर्क राशि (Cancer)
इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्तिथि सामान्य रहेगी. पैसे की आपको बहुत आवश्यकता पड़ सकती है. परिवार के सदस्यों के बीच अनबन हो सकती है तनाव की स्तिथि हो सकती है लेकिन बात करके सब सुलझ जायेगा इस बार. आपको अपना एक लक्ष्य बनाने की ज़रुरत होगी इस बार आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है इस बार. मानसिक शांति को ध्यान में रखते हुए सारे काम करे वार्ना आपकी तबियत भी ख़राब हो सकती है इस सप्ताह.
उपाय-  प्रतिदिन 21 बार 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करें.


सिंह राशि (Leo)
ये सप्ताह सिंह राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. आर्थिक लिहाज से आपकी उन्नति होगी इस सप्ताह के दौरान. धन में आपके वृद्धि होगी इस बार. इस दौरान करियर के लिहाज से ये हफ्ता आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है आपको नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है . इस बार आप अपने शिक्षकों की मदद ले सकते है. अपने हर संकोच को दूर करते रहे इस बार. परिवार के सदस्यों को ख़ुशी मिल सकती है इस बार.


उपाय - प्रतिदिन 19 बार 'ॐ भास्कराय नम:' का जाप करें.


कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि वालो का ये सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से थोड़ा बेहतर हो सकता है. आर्थिक हानि हो सकती है इस बार वेतन में वृद्धि पर अभी रोक लग सकती है कुछ समय के लिए. नयी योजना बनाये जिससे की आपको लाभ होगा. अपने शिक्षा की मदद ले कठिन मेहनत करने की ज़रुरत है इस बार आपको. परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है जिससे आपको मानसिक तनाव हो सकता है. जो लोग व्यापार कर रहे है उनके लिए ये सप्ताह सामान्य रहेगा.


उपाय - विष्णु सहस्रनाम का प्रतिदिन जाप करें.


तुला राशि (Libra)
इस सप्ताह आपको धन लाभ हो सकता है. किसी निवेश में पैसा लगा सकते है आप इस बार जिससे आपकी समृद्धि में लाभ होगा इस बार. इस सप्ताह परिवार के लोगो से वाद विवाद हो सकता है आपका. शिक्षा के क्षेत्र में आ रही परेशानियां दूर हो सकती है आपकी इस सप्ताह के दौरान. आप अपने व्यापार में महत्वपूर्ण फैसला ले सकते है इस बार. अहंकार में आकर कोई भी काम अधूरा न छोड़े. आपके बीच विचारो का मतभेद हो सकता है इस बार.


उपाय - प्रतिदिन 33 बार 'ॐ महा लक्ष्मी नम:' का जाप करें.


वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वालो के लिए ये सप्ताह मानसिक तनाव में वृद्धि लेकर आएगा. अगर आप किसी भी तरह के निवेश के बारे में सोच रहे है तो निवेश कर सकते है इसमें आपको लाभ होगा. अगर किसी भी प्रकार का कोई तनाव है तो आपको उससे मुक्ति मिल सकती है इस सप्ताह के दौरान. आपको इस बार किसी भी तरह के झगडे़ से बचने की ज़रुरत होगी .आपकी छवि को नुकसान हो सकता है. इस बार चीजें वापस से ठीक होने लगेंगी .इस बार कोई भी फैसला करने से पहले परिवार वालों की राय लें .


उपाय:  प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें.


धनु राशि (Sagittarius)
इस सप्ताह आपको अपने लिए समय निकालने का मौका मिलेगा.  इस बार धन को खर्च करते समय आपको सावधानी बरतनी होगी जिसका असर आपकी आर्थिक स्तिथि के ऊपर पड़ेगा. काम की चिंता आपको अपने परिवार से दूर कर सकती है इस बार. घर के लोगों को अपना समय दें उससे आपको भी अच्छा लगेगा.  इस सप्ताह के दौरान छोटी मोटी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है आपको.
उपाय - प्रतिदिन 11 बार 'ॐ दुर्गाय नम:' का जाप करें.


मकर राशि (Capricorn)
ये सप्ताह आपके लिए काफी थकावट भरा रहने वाला होगा. आर्थिक पक्ष के लिहाज से भी ये सप्ताह बहुत अच्छा रहने वाला है फिर भी आपको सोच समझ के निवेश करना चाहिए इस सप्ताह के दौरान. ये सप्ताह आपके मनोरंजन के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. अगर आप इस दिशा में प्रयास करेंगे तो आपको लाभ मिलेंगे इस सप्ताह के दौरान. आपको हर बात को समझने की ज़रुरत होगी इस सप्ताह शांति से काम लेने की ज़रुरत होगी.


उपाय - 'ॐ मांडय नमः' का प्रतिदिन 44 बार जाप करें.


कुंभ राशि (Aquarius) 
ये सप्ताह आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत अच्छा रहने वाला है. आपको मानसिक तनाव नहीं रहेगा इस दौरान. माता पिता की सेहत में सुधार आ सकता है इस बार. सही से देखभाल करेंगे इस बार मानसिक तनाव के साथ साथ आर्थिक नुकसान बढ़ेगा इस बार. आपका मन पढाई में नहीं लग पायेगा इस बार. परिवार के लोगो को साथ मिलेगा इस सप्ताह के दौरान. इस सप्ताह आपके कुटुंब में उत्सव का सा माहौल रहेगा और सभी सदस्य प्रसन्न दिखाई देंगे.


उपाय- 'ॐ हनुमते नमः' का प्रतिदिन 21 बार जाप करें.


मीन राशि (Pisces)
ये सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा है लेकिन मानसिक तनाव हो सकता है आपको इस बार. सप्ताह के अंत में सफलता मिल सकता है. इस सप्ताह कार्यस्थल में सकारात्मक ऊर्जा मिल सकती है आपको. धैर्य से काम लेना है आपको इस सप्ताह के दौरान. आपको सावधानी बरतनी होगी इस बार. ये सप्ताह आपको पुनः अपने आप को विकसित करना होगा. धन से जुड़े इस मामले में आपको लाभकारी परिणाम प्राप्त होंगे. किसी पुराने दोस्त या रिश्तेदार से मुलाकात हो सकती है आपकी इस दौरान.


उपाय -शनिवार के दिन शनि के लिए यज्ञ-हवन करें.