Saptahik Rashifal 23 to 29 October 2023: आने वाला सप्ताह सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा? मेष, तुला राशि समेत सभी का जानें साप्ताहिक राशिफल
Weekly Horoscope 23 to 29 October 2023, Saptahik Rashifal: मेष से लकर मीन राशि वालों के लिए आने वाला सप्ताह कैसा है? एस्ट्रोलॉजर डॉ. आरती दहिया से जानें साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
Weekly Horoscope 23- 29 October 2023, Saptahik Rashifal: नया सप्ताह शुरू हो रहा, ये हफ्ता बहुत खास है. ज्योतिष शास्त्र विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया से जानते हैं ये हफ्ता किन राशि वालों के लिए रहेगा खास, साथ ही जानें हर राशि के लिए एक खास उपाय, जानें मेष से मीन राशि तक का पूरे सप्ताह का राशिफल (Saptahik Rashifal)-
मेष राशि (Aries)-
इस सप्ताह आप भाग्यशाली साबित होंगे जिससे लाभ की अनुभूति भी होगी आपको. वाणी पर नियंत्रण रखे जितना हो सकेगा. इस सप्ताह पारिवारिक शान्ति ही आपका मूलमंत्र होना चाहिए घर में खुशहाली का. आने वाली प्रतियोगी परीक्षा में आपको बहुत लाभ होंगे. इससे उन्हें आने वाली प्रतियोगी परीक्षा में नकारात्मक फलों की प्राप्ति भी हो सकती है. ऐसे में फ़ोन या लैपटॉप का गलत इस्तेमाल करने से बचते हुए, अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देना आपके लिए बेहतर रहेगा.
उपाय: सुबह स्नान करें और प्रतिदिन सूर्य देव की पूजा करें.
वृषभ राशि (Taurus)-
जो जातक काफी समय से परेशान है उनके लिए ये समय बहुत ही शुभ है उनको इस परेशानी से निकलने का ये समय महत्वपूर्ण है. किसी से अपनी बात को करना आपका मन ज़रूर हल्का करेगा जिससे आपको शान्ति भी मिल सकती है. जो लोग आपसे जलते है इस समय ख़ास कर के उनसे दूरी बना कर रखे जिससे लाभ भी मिलेंगे और आपको कोई दिक्कत का सामना भी नहीं करना होगा.
उपाय: प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का जाप करें.
मिथुन राशि (Gemini)-
इस सप्ताह आपका मानसिक सुकून खत्म हो सकता है जिससे आपको तनाव की स्तिथि का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक तंगी से बचने के लिए, आपको इस सप्ताह अपने बजट से दूर न जाने की सख्त हिदायत दी जाती है. ऐसे में शुरुआत में ही एक सही आर्थिक योजना का निर्माण करें, जिसमें आप अपने साथी व घरवालों का सहयोग ले सकते हैं, फिर उसे के अनुसार अपने पैसे खर्च करें. अपने काम से काम रखने की कोशिश करे जिससे आपको बहुत मदद मिलेगी.
उपाय: अपने दाहिने हाथ में दो कैरेट की चांदी की नीलम की अंगूठी पहनें.
कर्क राशि (Cancer)-
आपका मन इस सप्ताह किसी कार्य में लगेगा जिससे आपको लाभ की अनुभूति भी होगी. इस सप्ताह चन्द्र राशि से दशम भाव में बृहस्पति के स्थित होने के कारण आपके आर्थिक जीवन की स्थिति अच्छी नहीं कही जा सकती, इस पूरे ही हफ्ते आपको धन से जुड़ी बहुत-सी मुश्किलों का सामना करना होगा. साथ ही आप इस दौरान बचत करने में भी असमर्थ होंगे, जिससे मानसिक तनाव में वृद्धि होगी. उच्च शिक्षा में सही करियर की अनुभूति भी होगी इस दौरान.
उपाय: सोमवार के दिन गरीबों को जौ दान करें.
सिंह राशि (Leo)-
मानसिक सुकून आपका खत्म हो सकता है इस दौरान. इस सप्ताह आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है. ये समय इन योजनाओं में निवेश के लिए, बेहद उत्तम संयोग बना रहा है. समय समय पर अपने भाई बहनो का साथ आपको मिलता रहेगा जिससे आपको कभी भी परेशानी नहीं होगी. आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा और प्रतियोगी परीक्षा में आप खुद को बहुत ही सफल महसूस करेंगे और लाभ भी मिलेंगे.
उपाय: रविवार के दिन बड़ों का आशीर्वाद लें.
कन्या राशि (Virgo)-
इस सप्ताह आप थोड़े भावुक रहेंगे. भावनाओ पर काबू पाना बहुत ही ज़रूरी है इस बार. आर्थिक स्तिथि से जुड़े कुछ खर्चे आपके सामने आ सकते है जो की ज़रूरी और विशेष होंगे करने. करियर में आपको बहुत लाभ होंगे इस बार जिससे आप खुद को बहुत ही सफल महसूस करेंगे. परीक्षा में लाभ होंगे आप बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे. प्रतियोगी परीक्षा में भी परिणाम अच्छे मिलेंगे. प्रमोशन की सम्भावना है इस सप्ताह के दौरान.
उपाय: बुधवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करें.
तुला राशि (Libra)-
ये सप्ताह आपको बहुत थकावट महसूस हो सकती है. थका थक महसूस करेंगे आप. स्वास्थ्य से जो लोग परेशान थे उनके लिए ये समय बहुत ही महत्वपूर्ण है. अवसरों से भरा रहेगा ये मौका आपके लिए आपको अपनी नौकरी में अवसर ही अवसर प्राप्त होंगे चाहे वो नौकरी से जुड़े हो , करियर से जुड़े हो ,शिक्षा से जुड़े हो या कैसे भी. ये सप्ताह आपकी लिए मेहनत करने वाला सप्ताह रहेगा. जहाँ लाभ की अनुभूति भी रहेगी आपके लिए. इसलिए किसी भी कारणवश खुद को शिक्षा से भटकाए नहीं, और खाली समय में भी पुस्तक पढ़ते रहें.
उपाय: प्रतिदिन 11 बार "ॐ महा लक्ष्मी नमः" का जाप करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
आप बहुत अधिक भावुक रहेंगे इस बार. ऐसे में यदि आप खुद को तनाव मुक्त रखना चाहते हैं तो, आपके लिए बेहतर यही होगा कि बीती बातों को दिल से निकालकर, नई शुरुआत करने का प्रयास करें. इस सप्ताह आपके स्वभाव में दिखावे की प्रवृत्ति देखी जाएगी. धन भी आपका अधिक खर्च होगा जिससे लाभ भी होंगे और हानि का अनुभव भी हो सकता है. आपको आपकी मेहनत का फल मिलेगा जिसके लिए आप बहुत समय से इंतज़ार कर रहे थे.
उपाय: शनिवार के दिन राहु ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें.
धनु राशि (Sagittarius)-
मानसिक तनाव में वृद्धि हो सकती है आपके इस बार. खुद को सुकून देने के लिए आप अपने पुराने दोस्तों से मिल सकते है जिससे आपकी यादें ताज़ा हो जाएँगी. इस सप्ताह आपको इस बात का एहसास होगा कि, परिवार के लोग आपसे बहुत ख़ुश नहीं हैं, चाहे आप इसके लिए कुछ भी क्यों न कर रहे हो. कुछ शारीरिक परिणाम भी आप कर सकते है इस दौरान. आर्थिक दृष्टिकोण से ये सप्ताह सामान्य ही साबित होगा जिससे स्तिथि भी उतार चढाव भरी रह सकती है.
उपाय: गुरुवार के दिन 3 कैरेट सोने में पीला नीलम की अंगूठी पहनें.
मकर राशि (Capricorn)-
मानसिक तनाव हो सकता है लेकिन आप कुछ प्रयास करेंगे इसको सुधारने का. घरेलु ज़िम्मेदारियों से आप भाग सकते है इस दौरान जो आपके लिए सही नहीं है. अपना प्रदर्शन आपको बहुत ही बेहतर देना है इस बार किसी भी चीज़ में जिससे लाभ ही लाभ होंगे. शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छे और सुखद परिणाम प्राप्त होंगे. इस समय आपके आस-पास के लोग आपका आंकलन पढ़ाई-लिखाई के साथ ही, कई दूसरे पाठ्यक्रम गतिविधियों से भी करेंगे. इसलिए बढ़-चढ़कर हर चीज़ में हिस्सा लेते हुए, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें.
उपाय: शनिवार के दिन वृद्ध महिलाओं को उबले चावल दान करें.
कुंभ राशि (Aquarius)-
ये सप्ताह सामान्य से काफी बेहतर रहेगा. जिससे आप अपनी बीमारी से हमेशा के लिए निजात पा सकते हो और एक सुखद जीवन जी सकते हो. इस सप्ताह संभावना है कि, आपको अपने कई विषयों को समझने में आ रही हर प्रकार की मुश्किलों से छुटकारा मिलेगा. क्योंकि आप इस समय अपने निजी जीवन में चल रही उठा-पटक से, खुद को निकाल पाने में पूरी तरह सफल होंगे, जिससे आपका मन पढ़ाई में अधिक लग सकेगा. निवेश के लिए ये समय बहुत ही एहम और फायदेमंद है.
उपायः शनिवार के दिन गाय को हरी घास दान करें.
मीन राशि (Pisces)-
स्वास्थ्य आपका बहुत ही उत्तम रहेगा इस सप्ताह जिससे लाभ की अनुभूति भी होगी. इस सप्ताह कुछ भी बोलते समय आपको सोच समझ के बोलना है जिससे बात और न बिगड़े और परेशानी का सामना न करना पड़े आपको. जिससे आपके पेशे और करियर में आपको, भाग्य और किस्मत का भरपूर साथ मिल सकेगा. बुध चंद्र राशि से अष्टम भाव में स्थित होने के कारण यदि आप उच्च शिक्षा ग्रहण करने की सोच रहे हैं तो, इसके लिए आपको इस समयावधि में मेहनत करनी होगी.
उपाय: गुरुवार के दिन वृद्ध ब्राह्मण से आशीर्वाद लें.