Weekly Horoscope 25 July to 31 July 2022: 25 जुलाई 2022 को सावन (Sawan 2022) सोमवार है. इस दिन से नए सप्ताह का आरंभ हो रहा है. मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि समेत सभी राशि वालों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह, जानते हैं, इस हफ्ते का राशिफल (Weekly Horoscope).


मेष-  यह सप्ताह कार्यस्थल से लेकर घर तक बढ़ी जिम्मेदारियों का आंकलन करते हुए लक्ष्य पर फोकस बढ़ाने और अधिक से अधिक परिश्रम करने का है. नौकरी हो या करियर, हर जगह काम-दिनचर्या को व्यवस्थित रखने की जरूरत है. अत्यधिक काम का बोझ थकान महसूस करवा सकता है.कोई कारोबारी समझौता कर रहे हैं तो बेहद सावधान रहने की जरूरत है. सामने वाला आपको ठगने का प्रयास कर सकता है. युवा और विद्यार्थी लक्ष्य पाने के लिए समय गंवाए बिना परिश्रम और बढ़ा दें. खानपान को लेकर थोड़ी दिक्कत बनी रह सकती है, इसलिए संतुलित भोजन के साथ योग और ध्यान आदि नियमित रखें. जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें और अपने निर्णयों में उनकी भागीदारी जरूर रखें. 


Angarak Yog: अंगारक योग से मेष राशि वालों को अगस्त की इस डेट को मिलेगी मुक्ति, शुरू हो जाएगा अच्छा समय


वृष- विरोधियों के उकसावे में आए बिना खुद को संयमित रखकर काम करते रहने की जरूरत है. सप्ताह के शुरुआत में कुछ दिन असमंजस भरे हो सकते हैं लेकिन मध्य से काम बनते नजर आ रहे हैं. कार्यस्थल पर काम आसानी से खत्म नहीं होंगे. फिर भी काम में अपनी ओर से कोई गलती की गुंजाइश न रखें. व्यापारी यदि लोन के लिए अगर प्रयासरत हैं तो जल्द शुभ समाचार मिलेगा. युवाओं को करियर के लिहाज से खुद को अपडेट करने की जरूरत है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में रचनात्मक अप्रोच बढ़ाना चाहिए. स्वास्थ्य के लिहाज से क्रोध और मानसिक तनाव के चलते शरीर में थकावट महसूस हो सकती है. घर में सुख साधनों में बढ़ोतरी होगी. परिवार में सहयोग बढ़ेगा.   


मिथुन- विचारों में शुद्धता से किया गया हर काम सफल रहेगा. सप्ताह मध्य में सक्रियता थोड़ी बढ़ानी होगी. व्यापारिक मामलों में भी रफ्तार आएगी. वरिष्ठों से सुझाव के आधार पर कुछ नए निवेश या सेगमेंट भी कारोबार में जुड़ सकते हैं. नौकरी का प्रयास सफल नहीं हो रहा है तो स्वरोजगार के उपायों पर भी विचार करना लाभप्रद होगा. अभिभावक इस बात का ध्यान रखें कि छोटी क्लास के बच्चे पढ़ाई पर फोकस बढ़ाएं. इस समय सीखा हुआ जल्दी याद होगा, जिसका परिणाम परीक्षाओं में दिखेगा. खानपान संतुलित रखें, यूरिक एसिड की समस्या नहीं है तो खानपान में प्रोटीन डाइट बढ़ाना फायदेमंद होगा. मंगलवार को बजरंगबली के दर्शन अवश्य करें. छोटे बच्चों को उपहार दें. परिवार में सुख शांति बनी रहेगी.    


कर्क- इस सप्ताह रचनात्मक कार्यों में दिमाग लगेगा. ऐसे में उपयोगिता के लिहाज से नए प्रोजेक्ट की प्लानिंग और एग्जीक्यूशन को लेकर गंभीरता से काम करना लाभप्रद होगा. नौकरी को लेकर कुछ परेशानियां नजर आ रही हैं लेकिन आपको सप्ताह मध्य तक बुद्धिमत्ता के साथ इसका निदान खोज लेना होगा. लकड़ी के कारोबारियों को सजग रहना होगा. युवाओं को यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर आर्थिक दंड भुगतना पड़ सकता है. बदलता मौसम बीमार कर सकता है, लापरवाही न बरतें. मरीज सजगता से दिनचर्या का पालन करें. छोटे बच्चों के खेलते समय सावधान रहें. गिरकर गंभीर चोट लगने की आशंका है. घर में आपके ऊपर बड़ी जिम्मेदारियां आने की संभावना है. खुद को आत्मविश्वास से भरपूर रखें.   


Sun Transit 2022: सिंह राशि में बनने जा रहा है अतिसुंदर योग, खुल जाएंगे किस्मत के ताले


सिंह- कामकाज की व्यवस्थित और सेल्फ सेंट्रिक प्लानिंग के साथ सप्ताह की शुरुआत करना लाभकारी होगा. दूसरों के बजाए अपने परिश्रम और बुद्धिमत्ता पर भरोसा करना समझदारी भरा कदम होगा. व्यापार में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें, ऐसी चूक से बनते काम भी बिगड़ सकते हैं. युवाओं को अपने करियर को लेकर परिश्रम और प्रयास बढ़ाने की जरूरत है. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर फोकस बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए. जरूरत पर अभिभावकों का सहयोग भी ले सकते हैं. सप्ताह अंत तक लंबी यात्रा का योग बन रहा है. धूम्रपान या कोई नशा करने वाले लोगों को मुंह की बीमारियां चपेट में ले सकती हैं, पूरी सतर्कता बरतें. इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी के लिए पूरा सप्ताह मंगलकारी है.   


कन्या- कन्या राशि के लिए सप्ताह की शुरुआत सुस्त रहेगी. मगर कामकाज में आलस्य से बचें और पेंडिंग कामकाज में गंभीरता दिखाते हुए जल्द से जल्द निपटाएं. ऑफिस में किसी खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो उसका डाटा बेहद सुरक्षित रखना होगा. नया कारोबार शुरू करने से पहले क्षेत्र के विशेषज्ञों से जानकारी लेनी चाहिए. शुभारंभ के लिए दिन का चयन भी पूरी सतर्कता से करना होगा. युवा, सप्ताह के दिनों को टास्क के मुताबिक बांटकर काम करें, सफलता का प्रतिशत बढ़ जाएगा. यूरिन इन्फेक्शन को लेकर अलर्ट रहें. ऑपरेशन आदि की प्लानिंग है तो संक्रमण के लिहाज से साफ-सफाई रखनी बेहद आवश्यक है. सभी सदस्यों के साथ तालमेल बनाकर चलना होगा, घर से संबंधित कोई वस्तु खरीद सकते हैं.   


Astrology: पति के लिए बेहद लकी साबित होती हैं इन 4 राशि की लड़कियां


तुला- यह सप्ताह पूरी रफ्तार से दौड़ने का मौका देगा. खुद को बिना किसी भटकाव के लक्ष्य के लिए परिश्रम की भट्टी में झोंक दें, परिणाम जल्द आपको खुश कर देंगे. कार्यस्थल पर जिम्मेदारियों का बोझ सप्ताह अंत तक घट जाएगा लेकिन प्रदर्शन में कोई भी कमी न आने दें. नौकरी बदलने का भी यह बिल्कुल सही समय है, लेकिन कंपनी या ब्रांड को लेकर खोज खबर लेने के बाद ही कदम उठाना लाभदायक होगा. व्यापारी अनुभव वाले क्षेत्र में निवेश बढ़ाकर अच्छा मुनाफा लेने का यही वक्त है. युवा वर्ग अपनी संगति और शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दें. पेट और सांस की दिक्कत परेशान कर सकती है. दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ रहा है तो विवादित मुद्दों पर संयमित ढंग से बातचीत कर तालमेल बनाएं.


वृश्चिक- यह सप्ताह व्यवहार कुशलता और कामकाजी सजगता की डिमांड कर रहा है. ऑफिशियल कामों को लेकर पूरी जिम्मेदारी दिखाएं. ऐसा नहीं करने पर विरोधी पूरी मेहनत पर पानी फेर सकते हैं. बिजनेस से जुड़े लोगों की नए क्लाइंट्स के साथ डील हो सकती है, इसलिए डील कामयाब बनाने के लिए पूरी ताकत लगाएं. संगीत और अभिनय क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी एक्सपोजर के बेहतर अवसर मिलेंगे. युवा वर्ग वाद-विवाद से दूर रहने का प्रयास करें. मौसम की वजह से स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. दुर्घटना हो सकती है, जिसमें गंभीर घायल होने की आशंका है, इसलिए विशेष सतर्कता बरतें. वाहन चलाते समय रफ्तार और नियमों के लिए सावधानी रखें. घर की साज सज्जा या रंग रोगन की प्लानिंग कर सकते हैं. 


धनु- यह सप्ताह चुनौतियों से लड़कर सफलताएं खुद तक खींच लाने का है. विरोधी आपका आत्मबल गिराने का प्रयास कर सकते हैं लेकिन हतोत्साहित हुए बगैर परिश्रम और खुद पर भरोसे की कुंजी न छोड़ें. मध्य तक अंत के दिनों में थोड़ा संयम रखें, सप्ताह तक अच्छा समाचार मिल जाएगा. किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो पूरा होमवर्क करके आगे बढ़ें और इस संबंध में अपनों की राय को महत्व दें. कारोबारी कार्यकुशलता के चलते लाभ कमा पाएंगे  लेकिन एकबारगी लाभ उठाने का लालच छोड़ना होगा. शुगर हाई रहता है तो दिनचर्या में मॉर्निंग वॉक को अनिवार्य तौर पर शामिल करें. परिवार के साथ बिताया पल यादगार होगा. छोटे बच्चों को उपहार देना, नजदीकियां बढ़ाएगा. 


मकर- सप्ताह की शुरुआत व्यर्थ की मानसिक चिंताओं के साथ हो सकती है. दृढ़ता रखते हुए कुछ कड़े निर्णय लेने पड़ सकते हैं अन्यथा आपकी मानसिक चिंता कई जरूरी काम बिगाड़ सकती है. बॉस भी आपको सर्वोत्तम मानते हुए जिम्मेदारियां बढ़ा सकते हैं, लेकिन ध्यान रखना होगा कि इनके माध्यम से भविष्य की राह भी खुलेगी. दूध के कारोबारियों को ग्राहकों की ओर से मिलावट या गुणवत्ता को लेकर शिकायत का सामना करना पड़ सकता है. सप्ताह के अंतिम दिन हाई बीपी से जूझ रहे लोगों के लिए परेशानी भरे हो सकते हैं. गुस्से या अनावश्यक तैश से दूर रहने की जरूरत होगी. संतान के भविष्य को लेकर चिंता रह सकती है. वरिष्ठजनों की राय से फैसला लेना फायदेमंद होगा.   


Shani Vakri 2022: शनि वक्री होकर इन राशियों को जॉब और बिजनेस में दे सकते हैं बाधा, न करें ये काम


कुंभ- छुट्टी और सेलिब्रेशन का दौर काम के तनाव से राहत देगा. सर्वोत्तम परिणाम पाने के लिए मन शांत और आत्म केंद्रित करने की जरूरत है. विरोधी आपको उकसा कर गलत काम कराने का प्रयास कर सकते हैं, ऐसे किसी भी विवादित स्थिति से खुद को बचाए रखें. मुनाफा कमाने के लिए कोई गलत रास्ता न चुनें. ऑफिस में काम के दौरान कोई भी नियम ना तोड़ें. जो लोग गिफ्ट आइटम या डेकोरेशन से जुड़े सामान का बिजनेस करते हैं, वह अच्छा मुनाफा पाएंगे. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर फोकस बढ़ाने की जरूरत है, समय अच्छा है सफलता मिल सकती है. स्वास्थ्य में जिन लोगों का अभी ऑपरेशन हुआ है, उन्हें अलर्ट रहने की जरूरत है. घर में धार्मिक अनुष्ठान की कार्ययोजना बनेगी.  


मीन- बीते सप्ताह के कई जरूरी काम पूरे नहीं हो पाए हैं तो अतिरिक्त समय निकालकर उसे हरहालत में पूरा कर लें. कामकाज में कोई गलती होती है तो किसी एक व्यक्ति को जवाबदेह ठहराते हुए पल्ला न झाड़ें. सीनियर आपके कामकाज की जांच भी करवा सकता है. कारोबारियों को ग्राहकों से बातचीत के दौरान सहज रहने की जरूरत है. गुणवत्ता या हिसाब-किताब में बहस की आशंका है. विद्यार्थी पढ़ाई के अलावा इधर-उधर की बातों में मन न लगाएं. स्वास्थ्य को लेकर स्थितियां थोड़ी चुनौतीपूर्ण हैं. महामारी को देखते हुए घर से जरूरी होने पर बाहर निकलने की योजना बनाए. नियमों का पालन कर खुद को को सुरक्षित रखें. करीबी रिश्तों में दूरियां उभर सकती हैं, थोड़ा संयम के साथ रहने की जरूरत होगी.