एक्सप्लोरर

Saptahik Rashifal 25-31 December: वृष, कन्या, वृश्चिक, धनु राशि सहित सभी 12 राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope 25-31 December 2023: मेष राशि से मीन राशि तक के लोगों के लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा है? एस्ट्रोलॉजर डॉ.आरती दहिया से जानें साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).

Weekly Horoscope December 2023: नया सप्ताह शुरू हो रहा, ये हफ्ता बहुत ही अच्छा है.. ज्योतिष शास्त्र विशेषज्ञ डॉ. आरती दहिया से जानते हैं ये हफ्ता किन राशि वालों के लिए रहेगा अच्छा, साथ ही जानें हर राशि के लिए एक खास उपाय, जानें मेष से मीन राशि तक का पूरे सप्ताह का राशिफल (Saptahik Rashifal)-

मेष राशि (Aries Weekly Horoscope)
इस सप्ताह आपको कुछ अच्छे परिणाम मिलेंगे. जिससे आपको बहुत ही लाभ होंगे इस सप्ताह. शनि के ग्‍यारहवें भाव में होने के कारण कार्यक्षेत्र में हर कार्य और लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु, आपके द्वारा बनाई गई पूर्व की हर रणनीति और योजना में, दफ़्तर का कोई व्यक्ति अड़ंगा लगा सकता है. जिससे आपको अच्छी ख़ासी परेशानी से दो-चार होना पड़ेगा, इसलिए अपने आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति खुद को सजग रहिए. इस सप्ताह शिक्षा के क्षेत्र में आपके द्वारा की गयी मेहनत से आपको लाभ होंगे.

उपाय = रोज़ 21 बार 'ॐ गणेशाय नम:' का जाप करें.

वृषभ राशि (Taurus Weekly Horoscope)
राहु के ग्‍यारहवें भाव में होने के कारण इस राशि के जो बुजुर्ग जातक पिछले समय से जोड़ों में दर्द की समस्या या कमर में दर्द से परेशान थे, उन्हें इस सप्ताह सही खानपान के परिणामस्वरूप बेहतर स्वास्थ्य की प्राप्ति होने के योग बनेंगे. ऐसे में अच्छा खानपान लेते हुए, नियमित रूप से योगाभ्यास करें. इस सप्ताह आपको आर्थिक जीवन में भाग्य का साथ तो मिलेगा, लेकिन आपको इस दौरान कोई भी निवेश करना है तो, पहले वास्तविकताओं का आकलन कर लें और उसके बाद ही निवेश करें. अन्यथा आपका धन अटक सकता है. 

उपाय: बृहस्‍पतिवार के दिन बृहस्‍पति ग्रह को प्रसन्‍न करने के लिए यज्ञ-हवन करें.

मिथुन राशि (Gemini Weekly Horoscope)
मास, मदिरा, आदि का सेवन करना, इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य जीवन के लिए प्रतिकूल साबित हो सकता है. क्योंकि इससे आपको पेट से जुड़ी कई बीमारियाँ होना का खतरा रहेगा. राहु के दसवें भाव में होने की वजह से आपको इस सप्ताह अचानक से धन लाभ तो होगा, परंतु इस धन की प्राप्ति बेहद कम अवधि के लिए होगी. इसलिए खासतौर से वो जातक जो किसी भी गैरकानूनी गतिविधि से जुड़े हैं, उन्हें इस समय किसी भी प्रकार के जोख़िम को लेने से पहले, हज़ार बार सोचने की ज़रूरत होगी. अन्यथा आपको धन हानि संभव है. इस सप्ताह आपका व्यवहार देखकर, दूसरों को ऐसा प्रतीत हो सकता है कि पारिवारिक-मोर्चे पर आप ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं और आपको अपने निजी जीवन में कई ऐसी अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है.

उपाय: रोज़ 41 बार 'ॐ नमो नारायणा' का जाप करें.

कर्क राशि (Cancer Weekly Horoscope) 
इस सप्ताह शनि के आठवें भाव में होने की वजह से आपके मन में, नकारात्मक भावनाओं का ज्वार तेज़ी पर होगा. इससे आपका व्यवहार आस-पास के लोगों को, भ्रमित करेगा. ऐसे में परिस्थितियों को बेहतर बनाए रखने के लिए, आपको हर प्रकार की निराशा से बचना होगा, अन्यथा आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है. इस सप्ताह बृहस्‍पति के दसवें भाव में होने के कारण जिस तेजी से आपकी आमदनी में वृद्धि होगी, उतनी ही तेजी से वो धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरकता भी दिखाई देगा. हालांकि बावजूद इसके आपको इस पूरे ही समय, भाग्य का साथ मिलते हुए, आर्थिक तंगी से दो-चार नहीं होना पड़ेगा. इस सप्ताह परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव, घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बनाने में आपकी मदद करेगा.

उपाय: शनिवार के दिन गरीबों को दान करें.

सिंह राशि (Leo Weekly Horoscope)
हमारी सेहत ही जीवन की असली पूँजी है, इस बात को आप इस सप्ताह अपने जीवन में अपनाते हुए, इसपर अमल करेंगे. जिसके कारण आप घर के साथ-साथ अपने कार्यस्थल पर भी बेहतर स्वास्थ्य की प्राप्ति के लिए, हर मानसिक तनाव को दरकिनार करते हुए, लोगों के साथ खुलकर हंसी-मज़ाक करेंगे. आर्थिक पक्ष के क्षेत्र में इस सप्ताह आपको, बहुत सोच-विचार करके चलना होगा. क्योंकि योग बन रहे हैं कि आपको किसी पुराने निवेश से धन लाभ तो होगा, परंतु आप दूसरों की गैर ज़रूरी माँगों को पूरा करते-करते, न चाहते हुए भी अपना बहुत-सा धन खो बैठें. जिसके बाद आपको भविष्य में समस्याओं का सामना भी करना होगा. इसलिए दूसरों को न कहना इस समय, आपको सीखने की सबसे अधिक ज़रूरत पड़ने वाली है.

उपाय: बुधवार के दिन गाय को हरी घास का चारा खिलाएं.

कन्या राशि (Virgo Weekly Horoscope)
राहु के सातवें भाव में होने के कारण आपको अपनी जरूरत से ज्‍यादा खाने की आदत को कंट्रोल करने की ज़रूरत है. क्योंकि इस दौरान आप स्वंम भी अपनी इस खराब आदत में बदलाव लेकर आने के लिए, उचित प्रयास करते दिखाई देंगे. जिसके लिए आप सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करते दिखाई देंगे. इस सप्ताह अटके हुए आर्थिक मामले बढ़ सकते हैं, साथ ही इस दौरान कई प्रकार के ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे. जिससे आपको न चाहते हुए भी बेचैनी हो सकती है. इस कारण आप कई प्रकार के निर्णय लेने में खुद को असमर्थ पाएंगे. केतु के पहले भाव में मौजूद होने पर आप हर परिस्थिति में खुद को शांत रखने का प्रयास करें और ख़र्चों पर भी लगाम लगाएँ.

उपाय: प्रतिदिन विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.

तुला राशि (Libra Weekly Horoscope)
जीवन में किसी प्रकार की असुविधा, आपकी मानसिक शांति को ख़राब कर सकती है. ऐसे में बेहतर स्वास्थ्य जीवन के लिए, अपने शरीर को तकलीफ़ देने से बचें. हमेशा की तरह इस सप्ताह भी आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे, लेकिन न चाहते हुए भी किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड इस दौरान खराब हो सकता है. जिसके चलते आपके स्वभाव में भी बदलाव आएगा और आपका दूसरों के साथ, इसके कारण विवाद भी उत्पन्न होने के योग बनेंगे. बृहस्‍पति के सातवें भाव में होने की वजह से संभावना है कि इस सप्ताह घर के किसी सदस्य की सलाह आपको अतिरिक्त धन कमाने में मदद करेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा.

उपाय: रोज़ प्राचीन ग्रंथ ललिता सहस्त्रनाम का पाठ करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio Weekly Horoscope)
इस वर्ष आपका स्वास्थ्य सामान्य से बेहतर रहेगा, जिसके कारण आप तरोताज़ा महसूस करेंगे. बृहस्‍पति के छठे भाव में होने के कारण इस समय आप अपने खुशमिज़ाज़ रवैये से, दूसरों के साथ खुलकर हंसी-मज़ाक करते हुए दिखाई देंगे. आपकी मनोकामनाएं इस सप्ताह दुआओं के ज़रिए, पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा. क्योंकि ये समय आपको भाग्य का साथ देगा, जिससे आपके पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी और आप अपने हर ऋण को चुकाने में सफल रहेंगे. आप इस सप्ताह महसूस करेंगे कि दोस्त, रिश्तेदार और घर के लोग आपकी ज़रूरतों को नहीं समझते हैं. जिससे आपके मन में उनके प्रति गलत भावना आ सकती है. ऐसे में आपको इस बात को समझने की भी ज़रूरत होगी कि दूसरों में बदलाव लाने की बजाय, यदि आप ख़ुद में बदलाव लेकर आते हैं तो, आप खुद को काफी हद तक तनाव मुक्त रखने में सफल होंगे.

उपाय: राेज़ 21 बार 'ॐ शिव ॐ शिव ॐ' का जाप करें.

धनु राशि (Sagittarius Weekly Horoscope)
राहु के चौथे भाव में विराजमान होने की वजह से किसी बात पर चर्चा करते समय, आपके और परिवार के सदस्यों के बीच विचारों का मतभेद हो सकता है जिसके बाद आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर, राई का पहाड़ बना सकते हैं. इसलिए अगर आप उन्हें इसका मौका नहीं देंगे तो, स्वंय ही बात सुलझ सकती है. इस सप्ताह आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों का सहयोग नहीं प्राप्त होगा, जिससे आप हर कार्य को पूरे करने के साथ ही हर जिम्मेदारियों का भली-भाँती निर्वाह करने में भी असमर्थ होंगे. इससे आपका करियर रुक भी सकता है, साथ ही मानसिक तनाव में भी इस कारण अचानक से बढ़ोतरी आने के भी योग बनेंगे. इस सप्ताह भाई-बहनों से मिलने वाली सहायता, आपके आत्मविश्वास को बढ़ा सकती है.

उपाय: बृहस्‍पतिवार के दिन गरीब ब्राह्मण को अन्‍न दान करें.

मकर राशि (Capricorn Weekly Horoscope)
शनि के दूसरे भाव में होने की वजह से इस हफ्ते घरेलू या परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में अच्छा खासा इज़ाफा देखने को मिलेगा. इस कारण आपको भी आर्थिक संकट का आभास होते हुए, मानसिक तनाव और बेचैनी से दो-चार होना पड़ सकता है. इसलिए खुद को शांत रखने की कोशिश करें, अन्यथा दूसरों की खराब सेहत के साथ-साथ, आपको स्वंय की खराब सेहत पर भी अपना धन खर्च करना होगा. वो जातक जो किसी भी तरह के शेयर बाज़ार से जुड़ा निवेश करते हैं, उनके लिए ये सप्ताह विशेष सफलता लेकर आ रहा है. क्योंकि इस दौरान उन्हें उस स्रोत से भी धन कमाने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें सपने में भी उम्मीद नहीं थी. हालांकि जल्‍दबाज़ी में कोई बड़ा निवेश न करें, अन्यथा ये लाभ हानि में भी बदल सकता है.

उपाय: रोज़ 44 बार 'ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्‍चराय नम:' का जाप करें.

कुंभ राशि (Aquarius Weekly Horoscope)
इस सप्ताह राहु के दूसरे भाव में होने पर आपको दूसरों की आलोचना में, अपना ज्यादातर समय और ऊर्जा बर्बाद करने से बचना होगा. क्योंकि इस बात को आपको समझने की इस समय सबसे अधिक ज़रूरत रहने वाली है कि, इसका बुरा असर आपकी छवि के साथ-साथ आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है. इसलिए सकारात्मक सोचें और अपनी वाणी में भी मधुरता लेकर आएं. इस सप्ताह बृहस्‍पति के तीसरे भाव में होने के कारण आपके लिए अच्छे मुनाफ़े के योग बन रहे हैं और आप अपने मुनाफ़े के एक बड़े हिस्से को संचय करने में सफल रहेंगे. आप इस अतिरिक्त धन को किसी रियल एस्टेट के प्रोजेक्ट या ज़मीन-प्रॉपर्टी में निवेश कर, अपने भविष्य को सुरक्षित भी कर सकते हैं.

उपाय: मंगलवार के दिन केतु ग्रह के यज्ञ-हवन करें.

मीन राशि (Pisces Weekly Horoscope)
इस सप्ताह आपकी खराब सेहत में न केवल सुधार आने के योग बनेंगे, बल्कि आपको अपने जीवन में कोई शुभ समाचार भी मिल सकेगा. ऐसे में अपनी ख़ुशियों को अपने तक ही रखने की जगह, उन्हें दूसरों के साथ साझा करें. क्योंकि इससे आपकी सेहत पर भी अच्छा असर दिखाई देगा, साथ ही आप उस ख़ुशी को दोगुना भी कर सकेंगे. राहु के सातवें भाव में मौजूद होने के कारण इस सप्ताह आपके जीवन सामने अचानक से कई प्रकार के ख़र्चे आ सकते हैं, जिससे आप पर न चाहते हुए भी अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ा सकता हैं. ऐसे में इन परिस्थितियों में खुद को शांत रखते हुए, आप अपने बड़े भाई-बहन से किसी प्रकार की आर्थिक मदद ले सकते हैं. घर-परिवार में किसी बड़े-बुज़ुर्ग की सेहत, पारिवारिक चिंता का कारण बन सकती है.

उपाय: रोज़ 11 बार 'ॐ शिव ॐ शिव ॐ' का जाप करें.

यह भी पढ़ें- Horoscope 2024: साल 2024 में इन राशियों पर रहेगी शनि देव की खास कृपा, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

इजरायल में आतंकी हमला, गाड़ी से लोगों को रौंदा फिर चाकू से किया हमला
इजरायल में आतंकी हमला, गाड़ी से लोगों को रौंदा फिर चाकू से किया हमला
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को कर दिया आगाह, 'अगर निशांत राजनीति में आए तो…'
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को कर दिया आगाह, 'अगर निशांत राजनीति में आए तो…'
हाथों में मेहंदी रचाकर व्हाइट सूट में इठलाती दिखीं माहिरा शर्मा, यूजर्स बोले - ‘सिराज भाई के लिए लगाई है ना’
हाथों में मेहंदी रचाकर इठलाईं माहिरा, यूजर्स बोले - ‘सिराज भाई के लिए है ना’
'बहू ने लिखा, बेटा प्रोड्यूसर, 'क्या मजाल कि मैं रिजेक्ट कर दूं', Dabba Cartel पर बोलीं शबाना आजमी
'क्या मजाल कि मैं रिजेक्ट कर दूं', 'डब्बा कार्टल' पर बोलीं शबाना आजमी
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

यो-यो हनी सिंह के कमबैक से और पिछड़ी  भोजपुरी, इस बेइज्जती का ज़िम्मेदार कौन?Purav Jha की Video में Maheep ji? Shocking & Crazzy है Indian Got का ये VersionMahakumbh 2025: खत्म हुआ महाकुंभ लेकिन राजनीति जारी! राहुल गांधी पर इस वजह से उठने लगे सवाल | ABP NEWSMahakumbh 2025: कुंभ में जिसने बढ़ाया मान...सीएम योगी ने किया सम्मान | ABP NEWS

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
इजरायल में आतंकी हमला, गाड़ी से लोगों को रौंदा फिर चाकू से किया हमला
इजरायल में आतंकी हमला, गाड़ी से लोगों को रौंदा फिर चाकू से किया हमला
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को कर दिया आगाह, 'अगर निशांत राजनीति में आए तो…'
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को कर दिया आगाह, 'अगर निशांत राजनीति में आए तो…'
हाथों में मेहंदी रचाकर व्हाइट सूट में इठलाती दिखीं माहिरा शर्मा, यूजर्स बोले - ‘सिराज भाई के लिए लगाई है ना’
हाथों में मेहंदी रचाकर इठलाईं माहिरा, यूजर्स बोले - ‘सिराज भाई के लिए है ना’
'बहू ने लिखा, बेटा प्रोड्यूसर, 'क्या मजाल कि मैं रिजेक्ट कर दूं', Dabba Cartel पर बोलीं शबाना आजमी
'क्या मजाल कि मैं रिजेक्ट कर दूं', 'डब्बा कार्टल' पर बोलीं शबाना आजमी
जब बिना ऑक्सीजन के आग नहीं जल सकती है तो सूरज कैसे धधक रहा है? ये रहा जवाब
जब बिना ऑक्सीजन के आग नहीं जल सकती है तो सूरज कैसे धधक रहा है? ये रहा जवाब
HC के आदेश पर संभल मस्जिद पहुंची ASI की तीन सदस्य टीम, कल हाईकोर्ट में दाखिल करेगी रिपोर्ट
HC के आदेश पर संभल मस्जिद पहुंची ASI की तीन सदस्य टीम, कल हाईकोर्ट में दाखिल करेगी रिपोर्ट
Champions Trophy 2025: पाकिस्तानी संसद में उठेगा चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक हार का मुद्दा, प्रधानमंत्री देंगे बयान
Champions Trophy 2025: पाकिस्तानी संसद में उठेगा चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक हार का मुद्दा, प्रधानमंत्री देंगे बयान
GATE 2025 की आंसर Key जारी, आपत्ति दर्ज कराने का प्रोसेस भी हुआ शुरू
GATE 2025 की आंसर Key जारी, आपत्ति दर्ज कराने का प्रोसेस भी हुआ शुरू
Embed widget