Saptahik Rashifal 26 May To 1 June 2024: आज रविवार, 26 मई से इस माह के आखिरी और नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. इस हफ्ते यानी 26 मई से 01 जून तक कई ग्रह-नक्षत्रों की चाल में बदलाव होंगे, जिसका प्रभाव राशियों पर भी पड़ेगा.


आइये जानते हैं मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या इन सभी 6 राशियों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहने वाला है. साथ ही ज्योतिषाचार्य से (India Best Astrologer) जानेंगे समस्याओं से बचने के लिए राशि अनुसार उपायों के बारे में.


मेष से कन्या साप्ताहिक राशिफल (Aries to Virgo Weekly Horoscope in Hindi)



मेष राशि (Aries):

मेष राशि वालों को इस सप्ताह अपनी वाणी और व्यवहार दोनों पर नियंत्रण रखने की जरूरत रहेगी. इस समय अभिमान या क्रोध में आकर किसी को गलत शब्द कहने से बचें वरना सालों के बने-बनाए संबंध टूट सकते हैं. संबंधों के साथ आपको इस सप्ताह अपनी सेहत का भी उतना ही ख्याल रखने की जरूरत रहेगी क्योंकि सप्ताह के मध्य में मौसमी अथवा किसी पुरानी बीमारी के उभरने के कारण आपको शारीरिक पीड़ा झेलनी पड़ सकती है.


व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस सप्ताह अपने कंपटीटर्स से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है. नौकरीपेशा लोगों पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है. सप्ताह के मध्य में अचानक से कुछेक बड़े खर्च आ सकते हैं, जिस कारण आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है. हालांकि इस दौरान आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे, लेकिन उनके मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी.


कुल मिलाकर इस दौरान आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपैया वाली स्थिति बनी रहेगी. सप्ताह के अंत में परिवार संग अचानक से लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है. प्रेम संबंधो में संभल कर कदम बढ़ाएं, अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा. 


उपाय: पहली रोटी गाय को खिलाएं.


वृषभ राशि (Taurus):
वृषभ राशि के लिए यह सप्ताह शुभता और सफलता लिए हुए है. सप्ताह की शुरुआत में करियर-कारोबार को लेकर किए प्रयास सफल होंगे. उसमें बड़ी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. सप्ताह की शुरुआत में सुख-सुविधा से जुड़ी किसी प्रिय चीज का क्रय कर सकते हैं. इस दौरान परिवार में उत्सव जैसा माहौल रहेगा. पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही सारी अड़चनें दूर होंगी.


भूमि-भवन के क्रय विक्रय से मनचाहा लाभ प्राप्त होगा. परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपने घर के किसी वरिष्ठ सदस्य की सेहत को लेकर मन चिंतित रह सकता है. इस दौरान अचानक से लंबी अथवा छोटी दूरी यात्रा के योग बन सकते हैं.


इस दौरान पारिवारिक निर्णयों में आपकी भूमिका अहम रहेगी. सभी आपके द्वारा लिए गए फैसले को लेकर सहयोग और समर्थन करेंगे. किसी के साथ हाल ही में हुई मित्रता प्रेम संबंध में तब्दील हो सकती है. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.
उपाय: दुर्गा चालीसा का पाठ करें. 


मिथुन राशि (Gemini):


मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए है. इस सप्ताह आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे, जिससे आपके भीतर गजब का उत्साह बना रहेगा. हालांकि आप इसके बावजूद अपनी सफलता को लेकर संतुष्ट नजर नहीं होंगे और आपके भीतर और अधिक पाने की लालसा बनी रहेगी. कामकाजी महिलाओं की किसी बड़ी उपलब्धि से उनका न सिर्फ कार्यक्षेत्र में बल्कि घर-परिवार में भी मान-सम्मान बढ़ेगा.


करियर-कारोबार की दृष्टि से समय शुभता और लाभ लिए है, लेकिन व्यवसाय से जुड़े लोगों को कोई बड़ी डील करते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह जरूर लेनी चाहिए. खासकर पास के फायदे में दूर का नुकसान के खतरे से बचना होगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में स्वजनों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है.


प्रयास करें कि अपनों के साथ उपजा मतभेद मनभेद में न बदलने पाए. प्रेम-प्रसंग की दृष्टि से यह सप्ताह बेहद शुभ है. लव पार्टनर के साथ बेहतर ट्यूनिंग देखने को मिलेगी. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा. परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का अवसर प्राप्त होगा.
उपाय: गणेश चालीसा का पाठ करें. 


कर्क राशि (Cancer):


कर्क राशि के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. इस सप्ताह आपके सोचे हुए काम तो बनेंगे, लेकिन कुछ रुक-रुक कर. यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो इस सप्ताह आपको कारोबार से जुड़े फैसले बहुत सोच-समझकर लेने की जरूरत रहेगी, अन्यथा किसी योजना आदि में लगा धन फंस सकता है. भूलकर भी असमंजस या जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें.


सप्ताह के मध्य का समय आपकी सेहत और संबंध की दृष्टि से अनुकूल नहीं कहा जा सकता है. इस दौरान जहां किसी बात को लेकर किसी प्रिय व्यक्ति के साथ तकरार हो सकती है तो वहीं खराब सेहत आपके शारीरिक कष्ट का कारण बनेगी. ऐसे में अपना खानपान और दिनचर्या सही रखें और किसी पुरानी बीमारी के उभरने पर उसको नजरंदाज करने से बचें.


परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कठिन परिश्रम करने पर ही मनचाही सफलता मिलेगी. सप्ताह के उत्तरार्ध में नोकरीपेशा लोगों पर अचानक से काम का अतिरिक्त बोझ आ सकता है. प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और अपने लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी न करें. जीवनसाथी की सेहत को लेकन मन चिंतित रहेगा.
उपाय: शिव चालीसा का पाठ करें. 


सिंह राशि (Leo):


सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह क्रोध और अभिमान करने से बचना होगा अन्यथा आपके बने-बनाए काम बिगड़ सकते हैं. साथ ही साथ थोड़ी सी सेहत की प्रति लापरवाही आपको अस्पताल के चक्कर लगाने के लिए भी मजबूर कर सकती है. ऐसे में इस पूरे सप्ताह अपनी सेहत और संबंधों को बेहतर बनाए रखने का प्रयास करें. सप्ताह की शुरुआत में कामकाज के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी यात्रा के योग बनेंगे.


सप्ताह के मध्य में कार्यक्षेत्र पर सीनयिर और जूनियर का सहयोग अपेक्षा के मुकाबले कम मिलेगा. जिससे आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा. इस दौरान आपके विरोधी भी सक्रिय रह सकते हैं. ऐसे में अपना काम बेहद सावधानी से करें और लोगों की छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करें.


सप्ताह के उत्तरार्ध में घरेलू महिलाओं का मन धार्मिक कार्यों में खूब लगेगा. इस दौरान नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे और उनके संचित धन में वृद्धि होगी.


प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है. लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर गलतफहमी पैदा हो सकती है, हालांकि सप्ताह के अंत तक किसी मित्र की मदद से आप इसे दूर करने में कामयाब हो जाएंगे.
उपाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.


कन्या राशि (Virgo):


कन्या राशि के लिए इस सप्ताह उनकी जिद या फिर कहें उनका अभिमान किसी बड़े नुकसान का कारण बन सकता है. कार्यक्षेत्र हो या फिर निजी जीवन किसी भी मसले का हल ढूढ़ते समय क्रोध और अभिमान करने से बचें. सप्ताह की शुरुआत में छोटे भाई-बहन से किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है. इस दौरान किसी भी समस्या को सुलझाते समय संवाद का सहारा लें और अपने शुभचिंतकों की राय की अनदेखी न करें.


कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपको आपके लक्ष्य से भटकाने के लिए आपको इधर-उधर की चीजों में उलझाने की कोशिश कर सकते हैं. ऐसे में उनकी छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करना बेहतर रहेगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका अनचाही जगह पर तबादला हो सकता है या फिर आपके सिर पर अनचाही जिम्मेदारी का बोझ आ सकता है.


यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो इस सप्ताह आपको बाजार में फंसे धन या कारोबार को आगे बढ़ाने की योजना को लेकर जल्दबाजी करने से बचें और इस संबंध में सोच-समझकर फैसला लेना होगा. प्रेम प्रसंग से सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं. जीवनसाथी की जरूरतों और भावनाओं की अनदेखी करने से बचें. 
उपाय: गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें. 


ये भी पढ़ें: Scorpio Weekly Horoscope (26 May-1 June 2024): वृश्चिक वालों का बढ़ेगा कद और पद, ज्योतिषी से जानें साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.