Saptahik Rashifal 2024: तुला, मकर के लिए चुनौतीपूर्ण और अन्य के लिए शुभ है सप्ताह, जानें अपना साप्ताहिक राशिफल
Saptahik Rashifal 26 May- 1 June 2024: तुला से लेकर मीन राशियों के लिए मई का नया सप्ताह कैसा रहेगा. ज्योतिष से जानिए तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope).
Saptahik Rashifal 26 May To 1 June 2024: मई महीने के आखिरी और नए हफ्ते की शुरुआत आज रविवार, 26 मई से हो चुकी है. इस हफ्ते यानी 26 मई से 1 जून के बीच ग्रह-नक्षत्रों की चाल में बदलाव होने के कारण इसका प्रभाव कई राशियों पर भी पड़ेगा.
आइये ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि 26 मई से 1 जून का समय तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले लोगों के लिए कैसा रहने वाला है. साथ ही ज्योतिष (India Best Astrologer) से जानेंगे कि समस्याओं से बचने के लिए आपको राशिनुसार कौन से उपाय करने चाहिए.
तुला से मीन साप्ताहिक राशिफल (Libra to Pisces Weekly Horoscope in Hindi)
तुला राशि (Libra):
तुला राशि के लिए इस सप्ताह का पूर्वार्ध अधिक व्यस्तता और भाग-दौड़ वाला रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में ही अचानक से कुछ बड़े खर्चों के आने से आपका बजट गड़बड़ा सकता है. किसी बड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए आपको अपना संचित धन भी खर्च करना पड़ सकता है.
सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में कामकाज की अधिकता बनी रहेगी, जिसे निबटाने के लिए आपको अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करने की जरूरत रहेगी. इस दौरान सीनियर और जूनियर से मनचाहा सहयोग न मिल पाने पर मन थोड़ा खिन्न रहेगा.
सप्ताह के मध्य में घर-परिवार के किस प्रिय सदस्य के घर में आने से खुशियों का माहौल रहेगा. अचानक से इस दौरान पिकनिक या तीर्थाटन आदि का कार्यक्रम बन सकता है. व्यापारिक दृष्टि से सप्ताह का उत्तरार्ध पूर्वार्ध के मुकाबले ज्यादा शुभता और लाभ लिए रहने वाला है.
इस दौरान कोई बड़ी डील करने या कारोबार को विस्तार देने की योजना फलीभूत हो सकती है. सप्ताह के अंत में लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.
उपाय: सफेद चंदन का तिलक करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio):
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह यदि छोटी-मोटी चीजों को छोड़ दें तो कुल मिलाकर शुभता और मनचाही सफलता दिलाने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में रोजी-रोजगार की दिशा में किया गया प्रयास सफल होगा. यदि आप नौकरी में बदलाव की सोच रहे थे तो आपको किसी बड़ी संस्था से बड़ा ऑफर मिल सकता है.
विदेश में करियर और कारोबार के लिए प्रयासरत लोगों के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होंगी. उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए किए प्रयास सार्थक साबित होंगे. यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं धन का लेन-देन करते समय खूब सावधानी बरतें और चीजों को क्लीयर करके आगे बढ़ें.
सप्ताह के उत्तरार्ध का समय आपकी सेहत के लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है. इस दौरान आप मौसमी अथवा पुरानी बीमारी के उभरने के कारण परेशान हो सकते हैं. ऐसे में इस दौरान अपनी दिनचर्या और खानपान का खूब ख्याल रखें.
प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए शुभ रहने वाला है. यदि आप किसी के सामने अपने दिल की बात रखने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने पर आपकी बात बन जाएगी. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.
उपाय: दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
धनु राशि (Sagittarius):
धनु राशि के लिए यह सप्ताह अधिक व्यस्तता और भाग-दौड़ भरा रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में आप पर कामकाज का बड़ा बोझ आ सकता है. कार्यक्षेत्र में अचानक से बड़ी जिम्मेदारी उठानी पड़ सकती है, जिसके लिए आपको अतिरिक्त समय और परिश्रम करने की आवश्यकता रहेगी.
परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाही सफलता पाने के लिए आलस्य छोड़कर कठिन परिश्रम करना होगा. सप्ताह के मध्य में किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिसकी मदद से भविष्य में किसी लाभदायक योजना से जुड़ने का अवसर मिल सकता है. लंबे समय से किसी अटके काम के पूरा होने पर मन प्रसन्न रहेगा. परिवार के सदस्यों के साथ किसी तीर्थ स्थान की यात्रा का योग बन सकता है.
सेहत की दृष्टि से सप्ताह का उत्तरार्ध विपरीत फल लिए हुए है. ऐसे में इस दौरान अपने खानपान और दिनचर्या का विशेष ख्याल रखें. व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए. इस दौरान बगैर ठीक से नियम पढ़े न तो किसी योजना से जुड़ें और न ही किसी कागज पर हस्ताक्षर करें. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी और लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.
उपाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
मकर राशि (Capricorn):
मकर राशि के लिए यह सप्ताह जीवन से जुड़ी कुछ चुनौतियों को लिए रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर और जूनियर का अपेक्षा के अनुरूप कम सहयोग मिल पाएगा. घर-परिवार के सदस्यों के साथ भी किसी बात को लेकर हुआ विवाद आपकी मानसिक चिंता का कारण बनेगा.
सप्ताह की शुरुआत में आपकी घरेलू समस्याएं बढ़ सकती हैं, जिसके कारण आपके स्वभाव में क्रोध और झुंझलाहट देखने को मिलेगा. इस दौरान वाहन को सावधानी के साथ चलाएं क्योंकि चोट-चपेट लगने की आशंका है. जीवन के कठिन समय में कोई मित्र आपका काफी मददगार साबित होगा. इसकी मदद से न सिर्फ आप अपने पेशेवर जिंदगी बल्कि घरेलू समस्याओं से जुड़े मामलों का हल आसानी से निकालने में कामयाब हो जाएंगे.
सप्ताह के उत्तरार्ध में व्यवसाय से जुड़ी लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान दोनों का खूब ख्याल रखें. इस दौरान धन का लेन-देन करते समय खूब सावधानी बरतें और कागज संबंधी कार्यवाही में जरा भी लापरवाही न बरतें. प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और अपने लव पार्टनर की मजबूरियों को समझें. जीवन के कठिन समय में जीवनसाथी आपका संबल बनेगा.
उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें.
कुम्भ राशि (Aquarius):
कुंभ राशि के लिए यह हफ्ता शुभता और सौभाग्य लिए हुए है. सप्ताह की शुरुआत उन लोगों के लिए बेहद शुभ रहने वाली है जो लंबे समय से अपने ट्रांस्फर या पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान मनचाही जगह पर तबादला होने पर घर में खुशियों का माहौल रहेगा. व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान कारोबार में मनचाहा लाभ होगा.
यदि आप लंबे समय से अपने कारोबार के विस्तार से जुड़ी योजना पर काम कर रहे थे तो आपकी यह कामना पूरी होती नजर आएगी. ऐसा करने में आपको इष्ट-मित्रों के साथ घर-परिवार के सदस्यों का भी पूरा सहयोग मिलेगा. सप्ताह के मध्य में कोई सुख-सुविधा से जुड़ा सामान खरीद सकते हैं. भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की कामना भी पूरी होगी.
समाजसेवा से जुड़े लोगों का मान-सम्मान बढ़ सकता है. उन्हें इस कार्य के लिए पुरुस्कृत भी किया जा सकता है. सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी प्रतिष्ठित और प्रभावी व्यक्ति से मिलने का अवसर प्राप्त होगा. जिसकी मदद से सत्ता-सरकार से जुड़ी योजनाओं का लाभ उठाने का अवसर प्राप्त होगा. प्रेम-प्रसंग प्रगाढ़ होंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा. जीवनसाथी के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने का योग बनेगा.
उपाय- सुंदरकांड का पाठ करें.
मीन राशि (Pisces):
मीन राशि के लिए इस सप्ताह का पूर्वार्ध उत्तरार्ध के मुकाबले ज्यादा शुभता और लाभ लिए रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा मनचाही सफलता दिलाने वाली रहेगी. इस दौरान वरिष्ठ व्यक्तियों के साथ संपर्क होगा, जिनके साथ मिलकर भविष्य में बड़ी योजनाओं पर काम करने का अवसर प्राप्त होगा.
नौकरीपेशा लोगों पर उनके बॉस की पूरी कृपा बरसेगी, जिनकी मदद से वे अपने टारगेट को समय से पहले पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे. इस दौरान आपको कोई अहम जिम्मेदारी या फिर पदोन्नति भी मिल सकती है. रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों को अच्छा अवसर प्राप्त होगा. सप्ताह के मध्य में युवाओं का समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा.
इस दौरान घर पर किसी प्रिय सदस्य के आगमन से खुशियों का माहौल रहेगा. व्यवसाय से जुड़े लोगों की बाजार में धाक बढ़ेगी और वे मनचाहा लाभ प्राप्त करने में कामयाब होंगे. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी और लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में जीवनसाथी की सेहत को लेकर थोड़ा मन चिंतित रह सकता है.
उपाय: नारायण कवच का पाठ करें.
ये भी पढ़ें: Saptahik Rashifal 2024: इन दो राशियों के लिए रहेगी आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया वाली स्थिति,पढ़ें अपना साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.