Weekly Horoscope 27 November to 03 December  2023: नया सप्ताह शुरू हो रहा, ये हफ्ता बहुत ही अच्छा है.. ज्योतिष शास्त्र विशेषज्ञ डॉ. आरती दहिया से जानते हैं ये हफ्ता किन राशि वालों के लिए रहेगा अच्छा, साथ ही जानें हर राशि के लिए एक खास उपाय, जानें मेष से मीन राशि तक का पूरे सप्ताह का राशिफल (Saptahik Rashifal)-


मेष राशि (Aries Weekly Horoscope)
जीवनशैली में सुधार होगा आपकी इस अवधि के दौरान जिससे आपको लाभ होंगे. काम का ज़्यादा बोझ आपको अपने उपर लेने से बचना चाहिए. इस सप्ताह आप कई गुप्त स्रोतों और संपर्कों से अच्छा पैसा कमाएंगे. लेकिन इस दौरान आपके घरेलू ख़र्च में इज़ाफा, आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा. उनसे आपको बहुत लाभ होंगे और हानि भी. आपका हंसमुख चरित्र और बौद्धिक कौशल, आपको शिक्षा में सफलता तो दिलाएगा. लेकिन इस कारण आप कई विधार्थियों को अपने विरुद्ध कर सकते हैं, क्योंकि सभव है कि आपकी बढ़ती सफलता देख वो आपसे ईर्ष्या रखेंगे, जिससे आपको आगे चलकर परेशानी ही होगी.                                                                                                                                             


उपाय = हनुमान जयंती का पाठ करे लाभ होगा.


वृषभ राशि (Taurus Weekly Horoscope)
आप अपनी दिनचर्या से बोर हो सकते है. इस समय आपको अपनी आर्थिक स्तिथि से लाभ होगा इस अवधि के दौरान. क्योंकि एक सप्ताह पलक झपकाते ही ग़ायब हो जाता है, जिसके बाद आपको समय की कमी से परेशानी हो सकती है. इसलिए अब आलस्य को ख़ुद पर हावी न होने दें और बाक़ी बचे कामों को झटपट हाथ में लेते हुए उसे पूरा करने की कोशिश करें. इस दौरान आपको ऐसा प्रतीत होगा कि आपके घर के लोग ही, आपको समझ पाने में सक्षम नहीं है.


उपाय: प्रतिदिन 42 बार "ॐ श्री लक्ष्मीभ्यो नमः" का जाप करें.


मिथुन राशि (Gemini Weekly Horoscope)
धन का संचय करने के लिए ये समय आपका बहुत ही अच्छा है. सेहत के साथ साथ आपकी कार्यक्षमता भी आपको समझने की ज़रुरत है. नकारात्मकता आपके जीवन में रहेगी इस बार. किसी भी गलत कार्यों को करने से बचें. इस सप्ताह बुध देव आपकी चंद्र राशि के सातवें भाव में स्थित होंगे और इसके परिणामस्वरूप, आपकी राशि के ज्यादातर छात्रों को, अपनी शिक्षा के क्षेत्र में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.  


उपाय: प्रतिदिन 41 बार "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" का जाप करें.


कर्क राशि (Cancer Weekly Horoscope) 
खुद को दुसरो से बेहतर रखने का प्रयास आपके लिए सफल रहेगा इस बार. आर्थिक स्तिथि बहुत बेहतर रहेगी इस बार जिससे आपको लाभ होंगे. इस दौरान आपको किसी अच्छी जगह दाखिले का शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है. ऐसे में खासतौर से वो छात्र, जो विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं, उनका यह सपना इस समय पूरा होने के प्रबल योग बनेंगे. कार्यक्षेत्र में लाभ होंगे आपको इस अवधि के दौरान.  इस सप्ताह राहु ग्रह आपके नौवें भाव में मौजूद होने के कारण आपको अचानक से, धन लाभ होगा.  


उपाय: प्रतिदिन "ॐ हनुमते नमः" 41 बार का जाप करें.


सिंह राशि (Leo Weekly Horoscope)
स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार आपकी सेहत बहुत अच्छी रहेगी इस बार जिससे लाभ होंगे. जो जातक किसी भी साझेदारी में है उन्हें लाभ भी मिलेंगे इस बार किसी के साथ आपके रिश्ते अच्छे होंगे. इस दौरान वो खुद को भावनात्मक रूप से मजबूत महसूस करेंगे, साथ ही घर के भोजन का आनंद भी लेते दिखाई देंगे. ऐसे में खुद को हर स्थिति में मजबूत रखें और इस बात को न भूले कि, आपके साथ-साथ घरवाले भी आपसे दूर रहते हुए, अपनी परीक्षा दे रहे हैं.


उपाय: अपने से बड़ों का सम्मान करें और पिता का आशीर्वाद लें.


कन्या राशि (Virgo Weekly Horoscope)
मानसिक अशांति से आपको निजात मिल सकती है. धन का सही इस्तेमाल आपके लिए लाभकारी रहेगा इस अवधि के दौरान. आपकी चंद्र राशि के चौथे भाव में बुध देव विराजमान होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह शिक्षा के कारण घर से दूर रह रहे छात्रों का ये सारा सप्ताह बर्तन मांजने और कपड़े धोने जैसे घरेलू कामों में बिताना पड़ेगा. जिससे उन्हें कुछ परेशानी हो सकती है. ऐसे में अपने सप्ताह का बेहतर उपयोग करने की योजना बनाना ही आपके लिए उचित रहेगा.


उपाय: प्रतिदिन विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.


तुला राशि (Libra Weekly Horoscope)
इस सप्ताह आपके जीवन में सकारात्मकता रहेगी जिससे लाभ भी होंगे आपको.  ये सप्ताह गुरु ग्रह की सातवें भाव में उपस्थिति के चलते ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है. ऐसे में आप सोने के आभूषण, घर-ज़मीन या किसी घर के निर्माण कार्य में निवेश कर सकते हैं, जिससे आपको आगे चलकर अच्छा मुनाफ़ा मिलने के योग बनेंगे. इस सप्ताह अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये, इस राशि के हर छात्र को एक सही योजनाबद्ध तरीके से  लाभ होंगे.


उपाय: प्रतिदिन 21 बार "ॐ भार्गवाय नमः" का जाप करें.


वृश्चिक राशि (Scorpio Weekly Horoscope)
नियमित आपको फलो का सेवन करना चाहिए इस अवधि के दौरान जिससे लाभ भी होंगे.  जिससे आपको कई प्रकार की परेशानियों का सामना भी करना होगा. यदि इस सप्ताह आपको कोई बड़ा निर्णय लेना है तो, किसी भी चीज़ को अंतिम रूप देने से पहले अपने परिवार की राय ज़रूर लें. ऐसे में उनका दिल जो कहता है, उनके लिए उसी क्षेत्र में आगे बढ़ना, इस समय उचित रहेगा. इसलिए इस सप्ताह इधर-उधर की बातों से हटकर, अपने दिमाग और दिल को अपने करियर का सही चयन करने में इस्तेमाल करते हुए, अपने लिए कोई उचित निर्णय लें.


उपाय: प्रतिदिन "ॐ भूमि पुत्राय नमः" का 27 बार जाप करें.


धनु राशि (Sagittarius Weekly Horoscope)
जीवन में किसी प्रकार की असुविधा आपको लाभ दे सकती है. इस समय अवधि में आपको अपनी मेहनत के उत्तम परिणाम मिलने के योग बनेंगे, जिससे आपकी स्थिति भी बेहतर होगी. इस समय आपको पढ़ाई-लिखाई में अपना ध्यान लगाने में, कुछ अधिक कठिनाई आ सकती हैं. आपको हर समस्या में लाभ मिलेंगे.  क्योंकि शांत दिमाग के साथ ही, आप हर समस्या का समाधान खोजने में खुद को सक्षम पाएंगे. यदि स्थितियाँ आपकी इच्छा से विपरीत दिशा में जाएं तो, खुद को उस समय भी ज्यादा से ज्यादा शांत रखने की ही कोशिश करें.


उपाय: प्रतिदिन "ॐ गुरुभ्यो नमः" का 21 बार जाप करें.


मकर राशि (Capricorn Weekly Horoscope)
स्वास्थ्य के लिहाज से ये समय बहुत अच्छा है. गैरकानूनी काम में आप फंस सकते है इसीलिए थोड़ा बच के रहे जिससे लाभ होंगे. ऐसे में उनसे मुलाक़ात के समय अच्छे से तैयार होकर जाएं, और उनके सामने कुछ भी ऐसी फ़ालतू की बात करने से बचें, जिससे आपकी छवि को नुकसान हो. इस सप्ताह चंद्र राशि के बारहवें भाव में बुध देव के स्थित होने की वजह से छात्रों को ऐसी हर गतिविधियों में खुद को संलिप्त नहीं करने से बचना होगा, जो उनका ध्यान भटका सकती हैं.


उपाय: प्रतिदिन “ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः" का 44 बार जाप करें.


कुंभ राशि (Aquarius Weekly Horoscope)
मानसिक तनाव में वृद्धि लेकर आएगा. इस दौरान आपको केवल, अच्छा और पौष्टिक आहार ही लेने की सलाह दी जाती है. यदि धन या ज़मीन से जुड़ा कोई मामला, कोर्ट-कचहरी में निलंबित पड़ा था तो, इस सप्ताह उसका फैसला आपके पक्ष में आने के योग बन रहे हैं. इस सप्ताह आपके सामने ऐसी कई परिस्थितियां उत्पन्न होगी, जब आपका परिवार और आपके दोस्त एक स्तंभ की तरह आपके साथ खड़े दिखाई देंगे.


उपाय: प्रतिदिन 11 बार "ॐ शिव ॐ शिव ॐ" का जाप करें.


मीन राशि (Pisces Weekly Horoscope)
स्वास्थ्य में आपको लाभ होंगे. इस समय आपको कोई बड़ी बीमारी नहीं होने की संभावना अधिक है, इसलिए बेहतर स्वास्थ्य का आनंद लें और नियमित रूप से विटामिन-सी युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करें. पूर्व में यदि आप धन से संबंधित, किसी विवाद में फंसे थे तो, इस सप्ताह आपको उससे काफी हद तक राहत मिल सकेगी. जिससे विद्यार्थियों को अच्छे फल प्राप्त होंगे. इस दौरान आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा और प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में आप खुद को सक्षम महसूस करेंगे.


उपाय: गुरुवार के दिन वृद्ध ब्राह्मण को भोजन का दान करें.


यह भी पढ़ें- Horoscope 2024: साल 2024 में इन राशियों पर रहेगी शनि देव की खास कृपा, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम