एक्सप्लोरर
Advertisement
Saptahik Rashifal 2024: मेष से कन्या राशि के लिए कैसा रहेगा 28 अप्रैल-04 मई, ज्योतिष से जानिए साप्ताहिक राशिफल
Saptahik Rashifal 28 April-04 May 2024: मेष से कन्या राशि के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहने वाला है. ज्योतिष से जानें मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि का साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope).
Saptahik Rashifal 28 April-04 May 2024: नए हफ्ते यानी 28 अप्रैल ये 04 मई तक कई ग्रह-नक्षत्रों की चाल में बदलाव होंगे, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर भी पड़ेगा. मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि वाले लोगों के लिए कैसा रहने वाला है नया वीक. साथ ही ज्योतिष से (India Best Astrologer) जानते हैं समस्याओं से बचने के लिए राशि अनुसार आपको क्या उपाय करने चाहिए.
मेष से कन्या साप्ताहिक राशिफल (Aries to Virgo Weekly Horoscope in Hindi)
मेष राशि (Aries):
- इस सप्ताह संबंधित कार्य और आजीविका के क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को जुटाने और उन्हें शानदार बनाने के लिए आपकी कवायद जारी रहेगी. लेकिन इसके बावजूद विरोधी पक्ष कहीं न कहीं इस सप्ताह के पहले भाग में आपको कड़ी टक्कर देते हुए रहेंगे.
- यदि आप निजी या सरकारी सेवाओं में सेवारत हैं, तो संबंधित अधिकारियों के मध्य कुछ तनावपूर्ण स्थिति रहेगी. ऐसे में अपनी बौद्धिक क्षमताओं को कमजोर न करें.
- इस सप्ताह बहुत संभव है कि, सेहत में मिश्रित परिणामों की स्थिति रहेगी. श्वसन तंत्र में पीड़ा या शरीर में थकान का अनुभव होता रहेगा.
- सप्ताह के मध्य तक किसी जमीन-जायदाद की खरीद को अंतिम रूप देने में आप सफल रहेंगे. अगर आप फिल्म, निर्माता, खिलाड़ी व सूचना संवाद के क्षेत्रों से जुडे़ं हैं, तो उच्च स्तर का कोई सम्मान रहेगा.
- प्रेम संबंधों में साथी से प्यार व चाहत की स्थिति रहेगी. इस सप्ताह अधिक धन लाभ होने के आसार बने हुए रहेंगे. सप्ताह के अंतिम दिनों में किसी खास रिश्तेदार में मिलने के लिए जा सकते हैं.
उपाय – गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं.
वृषभ राशि (Taurus):
- इस सप्ताह वृषभ राशि के लोग संबंधित राजनैतिक व सामाजिक जीवन में सफलता के उच्च सपनों पर चढ़ते हुए रहेंगे. यदि आप देश या देशान्तर में कारोबार के संचालक हैं, तो इस सप्ताह निश्चित रूप से आपको सफलता रहेगी.
- सप्ताह के शुरुआत से ही किसी यात्रा व प्रवास या फिर देव दर्शन के लिए जा सकते हैं. सामान्य काम-काजी जीवन अच्छा रहेगा. वहीं घर परिवार में संबंधित लोगों के मध्य अच्छे तालमेल से प्रसन्न रहेंगे.
- सेहत के लिहाज से यह सप्ताह मिश्रित परिणामों के रहने के आसार रहेंगे. यानी पीड़ाओं का अनुभव रहेगा. वहीं सप्ताह के मध्य तक माता-पिता से किसी खास काम के लिए सहमति हासिल रहेगी. घर के ज्येष्ठ भाई-बहनों के मध्य टकराव होने के आसार रहेंगे.
- सप्ताह के अंत तक ग्रहीय गोचर पुनः शुभ व सकारात्मक परिणामों को देने वाला रहेगा. परिणामतः संबंधित क्षेत्रों में वांछित लाभ का स्तर बढ़ा हुआ रहेगा. प्रेम संबंधों में चाहत के पल रहेंगे.
उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ करें.
मिथुन राशि (Gemini):
- इस सप्ताह मिथुन राशि वाले घर-परिवार में सकारात्मक माहौल बनाने और संसाधनों को जुटाने में सफल होंगे. अतः प्रयासों को पूरी मुस्तैदी से करें, तो निश्चित रूप से सफल रहेंगे. अगर आप निजी व सरकारी क्षेत्रों में सेवारत हैं, तो आपको कुछ कामों को संभालने के लिए अतिरिक्त जिम्मेदारी रहेगी.
- पूंजी निवेश व विदेश में लाभ के अवसर बने हुए रहेंगे. लेकिन सेहत के लिहाज से इस सप्ताह का पहला भाग कुछ कमजोर बना हुआ रहेगा. अतः उपयोगी योगासनों के साथ जरूरी चिकित्सा भी लें.
- सप्ताह के दूसरे भाग से ग्रहीय गोचर संबंधित राजनैतिक व कार्मिक जीवन में अच्छी बढ़त के अवसरों को देने वाला रहेगा. घर परिवार में शुभ व सकारात्मक माहौल बना हुआ रहेगा.
- सप्ताह का ग्रहीय गोचर आपको किसी धार्मिक कार्य के लिए प्रेरित करने वाला रहेगा. वहीं सप्ताह के अंतिम भाग में विरोधी पक्ष परेशान कर सकते है, सावधानी रखें.
उपाय – मछलियों को आटा डालें.
कर्क राशि (Cancer):
- इस सप्ताह कर्क राशि वाले सेहत को सुन्दर बनाने और रोगप्रतिरोधक क्षमताओं को निरन्तर बढ़ाने में सफल होंगे. आपके द्वारा किए गए प्रयासों का पूरा लाभ मिलेगा.
- वहीं वैवाहिक जीवन को उत्कृष्ट बनाने के प्रयासों का अच्छा लाभ रहेगा. यानी इस सप्ताह का गोचर जहां सेहत के लिए अच्छा रहेगा. वहीं घर आंगन की खुशियों को भी बढ़ाने वाला रहेगा. लेकिन
- सप्ताह के मध्य भाग में भूमि व भवन के मामलों में सफलता के लिए अधिक भाग-दौड़ की जरूरत रहेगी. इसलिए प्रयासों को पूरी मुस्तैदी से करें, क्योंकि ग्रहीय गोचर विरोधी पक्ष को मुखर होने के अवसरों को देने वाला रहेगा.
- सप्ताह के अंतिम दिनों में संबधित कार्य व व्यापार मे अवरोधों को पार करते हुए सफल रहेंगे. ऐसे में घर के सदस्यों के साथ अच्छे तालमेल की स्थिति रहेगी. इस सप्ताह किसी धार्मिक कार्य को अंजाम देते हुए रहेंगे.
उपाय –भगवान शिव के दर्शन करें.
सिंह राशि (Leo):
- इस सप्ताह सिंह राशि वालों को आजीविका के क्षेत्र चाहे वह फिल्म निर्माण व कला के क्षेत्र हो या फिर औद्योगिक क्षेत्रों को गतिमान बनाए रखने की बात हो, निश्चित तौर पर आपको सफलता मिलेगी.
- लेकिन प्रयासों को साधने के साथ कुछ मामलों में अधिक व्यय का स्तर बढ़ा हुआ रहेगा. क्योंकि ग्रहीय गोचर इस सप्ताह के पहले भाग में सेहत को कुछ पीड़ित करने वाला रहेगा. अतः रोगप्रतिरोधक क्षमताओं को बढ़ाने के साथ ही उपयोगी व्यायामों को करने में कोताही से बचें, तो अच्छा रहेगा.
- ग्रहीय गोचर इस सप्ताह से पुनः निवास स्थल में बुलाने वाला तथा घर में कुछ वक्त देने के अवसरों को देने वाला रहेगा. अतः प्रयासों को पूरे मन से करें, तो निश्चित रूप से सफल रहेंगे.
- यदि आप विवाह के योग्य हैं तो अनुकूल जीवन साथी परिणय सूत्रों से जुड़ने के संकेत करने वाला रहेगा. वहीं सप्ताह के तीसरे भाग में किसी भूमि व भवन को क्रय करने में सफल रहेंगे.
उपाय –पक्षियों को दाना डालें.
कन्या राशि (Virgo):
- कन्या राशि वाले इस सप्ताह संबंधित अध्ययन व अध्यापन के क्षेत्रों में वांछित बढ़त के अवसरों से युक्त रहेंगे. अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हैं तो निश्चित ही सफल होने के अवसर इस सप्ताह का ग्रहीय गोचर देता रहेगा. अतः संबंधित फिल्म, संगीत के क्षेत्रों में उम्दा किस्म के प्रयासों को जारी रखने में कोताही न करें.
- इस सप्ताह प्रेम संबंधों के लिहाज से भी अच्छा रहेगा, जिससे साथी को अनुकूल वस्तुओं को देने की पहल छिड़ी हुई रहेगी. वहीं संतान पक्ष की तरफ कोई सुखद व शुभ समाचार मिल सकता है.
- लेकिन सप्ताह के मध्य भाग में कामों को साधने के सिलसिले में दूरस्थ स्थानों की यात्रा में जाना पडे़गा. वहीं धन व्यय का स्तर बढ़ा हुआ रहेगा. स्वास्थ्य के लिए यह सप्ताह सामान्य तौर पर मिश्रित परिणामों को देने वाला रहेगा. सप्ताह के अंतिम दिन स्वास्थ्य को दुरस्त करने में अच्छी प्रगति देते रहेंगे.
उपाय –गणेश जी के दर्शन करें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion